Posts

Showing posts from October, 2021

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल की एन एस एस स्वयंसेवकों ने आज चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान!

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड भडोल  में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन में स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव भडोल  में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया स्वंय सेवकों ने लगभग 70 घरों में जाकर लोगों की पानी की टंकियों की स्वच्छता की जांच की कूड़ेदान पेटियों की जांच की रसोई घर और वास वेशन के   गंदे पानी की व्यवस्था की जांच की  कल होने वाले लोकसभा के मतदानाे के प्रति लोगों को जागरूक किया स्वयंसेवकों ने  कोरोना  काल में मास्क का महत्व भी  लोगों को समझाया आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में युगल नृत्य  प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें प्रथम स्थान  राधा व प्रियंका ने दूसरा  स्थान  प्रियंका व  पूजा और तृतीय स्थान तमन्ना और प्रेरणा ने प्राप्त किया सांय काल के  सत्र में नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें राधा किरण और रीता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने पौधारोपण और उसका संरक्षण सीखा स्वयंसेवकों के बीच में वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई स्वंय सेवकों ने योग के आसन भी सीखें

लड भड़ोल महाविद्यालय में आर्थिक जागरूकता परीक्षा का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आई. क्यू. ए. सी. के अंतर्गत अर्थशास्त्र से संबंधित एक सामान्य जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के बी.ए. प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तथा विवरणात्मक प्रकृति के कुल 100 प्रश्न थे। विभाग के प्राध्यापक ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की सामान्य जागरूकता, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, विषय में रुचि तथा प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस प्रतियोगिता में बी.ए. अंतिम वर्ष के अकांक्षा, इन्दु शर्मा व कविता देवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां शैक्षणिक वातावरण के स्तर को और अधिक विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सैल (आई. क्यू. ए. सी.) के संयोजक डॉ. अमित कौड़ा ने अर्थशास्त्र विभाग के इस प्रयास को सार्थक मानते हुए विद्यार्थियों क

राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में शुक्रवार को की गई कोरोना की सैंपलिंग सब की रिपोर्ट आई नेगेटिव ।

Image
 राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में शुक्रवार को की गई कोरोना की सैंपलिंग सब की रिपोर्ट आई नेगेटिव प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कल महाविद्यालय लडभडोल में एक चपरासी पोस्टिव पाया गया था।बात दे कि पिछले कल उन्होंने अपनी सैंपलिंग सिविल अस्पताल लडभडोल करवाई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। महाविद्यालय लडभडोल के कार्यकारी प्राचार्य डॉ अमित कोड़ा ने बताया कि उनको सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा द्वारा सूचित करवाया गया जिसके बाद शुक्रवार को महाविद्यालय लडभडोल में सिविल अस्पताल लडभडोल की टीम ने विद्यार्थियों सहित स्टाफ की सैंपलिंग की।जिसमें स्टॉफ और विद्यालय के 156 की कोरोना सैंपलिंग की गई जिसमें सब की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय लडभडोल में सैंपलिंग की गई है जिसमें सब की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों में शुक्रवार को मतदान पात्र लोगों से करवाया जाएगा।

Image
  मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों में शुक्रवार को मतदान पात्र लोगों से करवाया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदरनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने  बताया कि लडभड़ोल क्षेत्र मे पात्र लोगों की सुविधा के लिए मतदान पोस्टल बेल्ट पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा जिसमें शुक्रवार को पोलिंग बूथ ममाण दलेड़ भड़ोल बीरू व गवेला के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों और अपंग व्यक्तियों के कर्मचारियों द्वारा मतदान घर घर जाकर करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जबकि शनिवार को सिमस जमथला, स़ाढ़ा, उटपुर, भ्रां, उपरली गागल व भगेहड़ बूथों के अंतर्गत पात्र लोगों से मतदान करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से चुनाव अभियान में लगे कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की है।  

भारत गैस के ऑफर का लाभ उठाने के लिए केवल 11 दिन शेष।

Image
  लडभड़ोल, 20 अक्टूबर: भारत गैस लाया है खास ऑफर जिसमे उपभोक्ता सिलिंडर पर 1% से 100% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस दीवाली सीजन भारत गैस अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए लाया है "कैश से आज़ादी" और "दो का दम, अनलॉक करे हम" ऑफर, जिसमे आप अपना सिलिंडर भरवाने पर या नया सिलिंडर (डीबीसी) लेने पर पा सकते है 1% से 100% तक कि छूट पाने का मौका। "दो का दम, अनलॉक करें हम" ऑफर में अपने कनेक्शन में दूसरा नया सिलिंडर (डीबीसी) लेने पर ऑनलाइन या कैश किसी भी माध्यम से भुगतान करने पर भी पाए स्क्रैच कार्ड और 100% तक का डिस्काउंट। वहीँ "कैश से आज़ादी" ऑफर में उपभोक्ता को सिलिंडर भरवाते समय ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान करने पर स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें वह पा सकते है 1% से 100% तक का डिस्काउंट। महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल के सभी उपभोक्ता यह स्क्रैच कार्ड सिलिंडर भरवाते समय डिलीवरी व्हीकल या गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं। जल्दी करें, ऑफर की वैधता केवल 31 अक्टूबर तक है। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए 9418100733, 8219928733, 01908278333 पर संपर्क करे। सकते हैं।  

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की तहसील लडभङोल के कुछ पोलिंग बूथों में मतदान बुधवार से होगा शुरू! 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग घर से ही कर सकेंगे मतदान!

 लडभड़ोल :- मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के कुछ पोलिंग बूथों में बुधवार से मतदान शुरू हो जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के आदेशानुसार और एसडीएम जोगिंदर नगर डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक़ तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के बूथ नंबर एक  से  आठ तक मतदान पुलिंग बेल्ट पेपर के माध्यम से करवाया जाएगी जिसमें पोलिंग बूथ बाग मतेहड़, जोल, रोपड़ी ,लाहला, डुघली, गोलवां और करसाल के अंतर्गत 80 साल आयु से अधिक बुजुर्गों और अपंग व्यक्तियों के कर्मचारियों द्वारा मतदान घर घर जाकर करवाया जाएगा एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और अपंग व्यक्तियों के मतदान के लिए प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है जो बुधवार से घर घर जाकर इन लोगों से मतदान करवाएंगे उन्होंने क्षेत्र के लोगों से चुनाव अभियान में लगे कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की है।  

कॉलेज में दाखिला तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ी

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी में सत्र 2021-22 के लिए स्नातक कक्षाओं के अंतर्गत बी. ए. व बी. कॉम. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए दाखिले की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, 2021 शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। दाखिला प्रक्रिया किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के हित में ये निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए जल्द से जल्द महाविद्यालय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार 

विधायक प्रकाश राणा जी कर रहे हैं ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं

Image
  आज विधायक प्रकाश राणा जी ने ग्राम पँचायत मतेहड़ के गाँव अरला, गाँव कुणी, गांव खजूर गांव लोअर जोल में चुनावी जनसभाएं की। इस अवसर राणा जी ने जगह जगह जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी व महामहिमहिंदुस्तान का गौरव देश के प्रधान मंत्री मोदी जा का धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मंडी संसदीय क्षेत्र से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर जी को कारगिल हीरो के नाम से भी जाना जाता है।  उन्हीने कारगिल में टाइगर हिल ओर तोलोलिंग हिल को जीतकर तिरंगा फैराया था। अब वह मंडी संसदीय क्षेत्र से इस चुनावी जंग को जीतकर संसद में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता की लड़ाई लड़ेंगे। चुनाव मुददे को लेकर लड़ा जाता है। लेकिन यहां पर तो दूसरी पार्टी के प्रत्याशी जिन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने पहले भी 2 बार यहां से सांसद बनाया था। वह यह बताएं कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने क्या किया। आज वह मुददे से हटकर श्रद्धांजलि के नाम पर वोट माँग रहे हैं। ज

लांगणा पंचायत के नेरी में विधायक प्रकाश राणा की टीम ने चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

Image
  लांगणा पंचायत के नेरी में विधायक प्रकाश राणा की टीम के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाएंगे तथा अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील भी करेंगे सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कमर कसने का निर्णय लिया इस बैठक में अंकुश शर्मा राजेश सकलानी पवन सकलानी ठाकुर सिंह वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

लडभडोल क्षेत्र में 18 अक्टूबर सोमवार को बस्सी विद्युत गृह हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जोगिंदरनगर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते एक घंटा विद्युत सेवा बाधित रहेगी।

Image
 लडभडोल क्षेत्र में 18 अक्टूबर सोमवार को बस्सी विद्युत गृह हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जोगिंदरनगर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते एक घंटा विद्युत सेवा बाधित रहेगी।जानकारी देते हुए विद्युत विभाग लडभडोल के सहायक अभियंता रामलाल नाइक ने रविवार को कहा कि सुबह 9:00 से 10 बजे तक विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले सभी गांव व कस्बों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं व स्थानीय जनता से अपील की है।  

माता सुरगणी मंदिर कमेटी के सचिव राकेश राणा ने मंदिर के स्थापना उत्सव के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों का जताया आभार!

Image
 जोगिन्दरनगर की चलोटीधार में स्थित माता सूरगणी मंदिर की स्थापना उत्सव 11 और 12 अक्टूबर को सफल आयोजन के लिए आप सभी क्षेत्र वासियों का तहे दिल से धन्यवाद। माता सूरगणी मंदिर कमेटी की ओर से आप सभी जोगिंदर नगर क्षेत्र वासियों का माता सूरगणी मंदिर में बढ़-चढ़कर सहयोग व योगदान करने के लिए हार्दिक अभिनंदन व बहुत-बहुत धन्यवाद! आप लोगों को यह जानकर अति हर्ष हुआ होगा कि दिनांक 11-10-2021 और 12-10-2021 को माता सूरगणी मंदिर में मूर्ति पुनर्स्थापन की गई! जैसे कि आप लोग जानते हैं, कि माता सूरगणी कमेटी ने यह मंदिर निर्माण कोरोना काल के प्रथम लोक डाउन के समय शुरू किया था! सूरगणी माता मंदिर कमेटी ने केवल 18 महीनों में मंदिर बना कर उसकी पुनः स्थापना करवा दी या मंदिर लड इलाके के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सहायक होगा देखते ही देखते जोगिंदर नगर और लडभड़ोल क्षेत्र की तरेम्बली,कोलंग,खुड्डी कुठेड़ा,भड़याडा द्रहाल पंचायतों के लोग इस मंदिर कमेटी से जुड़ते गए और ऐसा कारवां वन खड़ा हुआ जिसका परिणाम आज आप लोगों के सामने मंदिर बनकर खड़ा है! जो भी पंचायतें इस मंदिर निर्माण से जुड़ी थी  उन सभी पंचायतों के लिए 12 अक्

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा खददर के सौजन्य से गांव खददर में वित्तीय साक्षरता दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

Image
 हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा खददर के सौजन्य से गांव खददर में वित्तीय साक्षरता दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में बैंक द्वारा दी जाने विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे जीवन सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना तथा बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं पर ऋण योजनाओं माइक्रो फाइनेंसिंग में स्वयं सहायता समूह किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड वाहन ऋण आर डी लखपति योजना और डिजिटल बैंकिंग के अंतर्गत विभिन्न संसाधनों जैसे यूपीआई हिम पैसा एटीएम कार्ड से पीओएस लेनदेन शॉपिंग के बारे में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार राणा ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी इस शिविर में गांव के लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया और बैंक के सदस्य दिलीप कुमार भी शामिल हुए।  

लडभड़ोल न्यूज खबर का असर, लडभड़ोल से दिल्ली तक बहाल हुई एचआरटीसी की बस

Image
                            संकेतिक फोटो लडभड़ोल से दिल्ली तक बहाल हुई एचआरटीसी की बस,  बता दें पिछले कई दशकों से लडभड़ोल से दिल्ली के लिए हर रोज रात्रि 7:45 बजे नियमित रूप से चलती थी लेकिन पिछले कई महीनों से इस बस को दिल्ली की बजाय चंडीगढ़ तक ही भेजा जा रहा था इस इस रात्रि बस सेवा में लडभड़ोल क्षेत्र के सैकड़ों लोग चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए सफर करते थे, लेकिन पिछले कई महीनों से यह बस चंडीगढ़ तक ही जाने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर क्षेत्र के लोगों की मांग पर कार्यवाही करते हुए निगम द्वारा मंगलवार से इस बस को दिल्ली तक बहाल कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बस को दिल्ली तक बहाल करने पर आभार जताया है। उधर इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश शर्मा ने कहा कि करोना कॉल के चलते लडभड़ोल दिल्ली रात्रि बस सेवा को चंडीगढ़ तक ही किया गया था लेकिन मंगलवार से इस बस को सुचारू रूप से दिल्ली तक बहाल कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अब इस बस सेवा का लाभ दिल्ली तक उठा सकेंगे और लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।  

महत्वपूर्ण सूचना! लडभङोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजालग में पंजालग कनाहरग फगला सड़क 12 और 13 अक्टूबर को टारिंग कार्य के चलते रहेगा आंशिक रूप से बाधित!

Image
संकेतिक फोटो     लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजालग में पंजालग कनारहग फगला सडक की टारिंग के कार्य के चलते 12 अक्टूबर मंगलवार से 13 अक्टूबर बुधवार तक यातायात आंशिक रूप से बन्द रहेगा,  लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने सोमवार को कहा कि 2 दिन तक पंजालग कनारहग फगला सड़क की टायरिंग का कार्य शुरू किया हैं उन्होंनेे कहा कि टायरिंग का कार्य आरम्भ होने के चलते 2 दिनों तक वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बन्द रहेगी,उन्होंने ये भी कहा कि दिन में जब काम शुरू होगा इसी समय यातायात को रोका जाएगा रात के समय यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।  

लडभङोल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक! 4 दिन के अंदर 7 लोगों को किया जख्मी!

Image
 तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में नहीं रुक रहा आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक 4 दिन के भीतर 7 लोगों को किया जख्मी बता दें तहसील लडभडोल क्षेत्र में उत्पाती बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से फल फूल रहा है यह जानवर आए दिन किसी न किसी पर हमला कर घायल कर रहे हैं गत 4 दिन पहले क्षेत्र के गांव चुल्ला और तुलाह में कुत्तों ने हमला कर 4 लोगों को घायल किया था वही कि 3 दिन पहले गांव लडभडोल में एक महिला को कुत्ते ने काट कर घायल किया जबकि बीते रविवार को कुत्ते ने ही एक व्यक्ति को काट कर घायल किया है ताजा घटनाक्रम में सोमवार सुबह लडभडोल गांव में ही अपने घर के आंगन में कार्य करते समय एक महिला पर बंदर ने हमला कर उसे घायल किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम को गांव लडभडोल निवासी कमलेश शर्मा आयु 46 वर्ष व प्रेमपाल आयु करीब 60 वर्ष को रास्ते में चलते हुए एक आवारा कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया था जबकि सोमवार सुबह गांव लडभडोल की ही निवासी कंचन शर्मा आयु करीब 50 वर्ष पर उस समय बंदर ने हमला किया जब वह अपने घर के आंगन में घरेलू कार्य कर रही थी उपचार के लिए दोनों घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्प

महामाया गैस एजेंसी संचालक अनिमेष अवस्थी ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में माता सुरगणी मंदिर के लिए गैस कनेक्शन किया भेंट!

Image
  लड़ भड़ोल स्थित महामाया गैस एजेंसी के संचालक  श्री अनिमेष अवस्थी जी ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में माता सुरगणी मंदिर के लिए एक गैस कनेक्शन जिसमें डबल गैस स्टोव, पाइप, रेगुलेटर व दो भरे हुए गैस सिलेंडर हैं दान दिया । बता दें कि लड़ इलाके में भारत गैस की सेवायें दे रही  महामाया गैस एजेंसी एकमात्र एजेंसी है जो पूरी लड़ भड़ोल तहसील में गैस की सर्विस दे रही है। जैसे है अनिमेश अवस्थी जी को पता लगा कि कोलंग व चलोटी की पहाड़ियों में स्थित सुरगणी माता का भव्य मंदिर बन रहा है उन्होंने तुरंत मन्दिर कमेटी से सम्पर्क कर अपनी ओर से एक गैस कनेक्शन दान देने की इच्छा जताई व महामाया गैस एजेंसी संचालक अनिमेष अवस्थी ने यह गैस कनेक्शन माता मंदिर सोसायटी प्रधान बलवंत सिंह ठाकुर को आज स्टोव, गैस सिलेंडर पाइप व रेगुलेटर समेत सौंपा । माता मंदिर कमेटी कामना करती हैं कि अनिमेष अवस्थी जी पर उनके परिवार सहित व उनकी पूरी एजेंसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के ऊपर माता सुरगणी अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखें ।