Posts

Showing posts from February, 2021

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

झोलाछाप डाक्टर को तीन साल जेल; पपरोला में बिना लाइसेंस चला रहा था क्लीनिक, एक लाख जुर्माना

Image
झोलाछाप डाक्टर को तीन साल जेल; पपरोला में बिना लाइसेंस चला रहा था क्लीनिक, एक लाख जुर्माना हिमाचल प्रदेश में झोलाछाप डाक्टरों के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोष सिद्ध होने पर कड़ी सजा सुनाई है।  हिमाचल प्रदेश के तहत जिला कांगड़ा के बिना लाइसेंस क्लीनिक चलाने वाले पपरोला के व्यक्ति के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने दोषी को तीन साल कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। केस की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायतें मिल रहीं थी कि बीड़ में बिना लाइसेंस एक व्यक्ति लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर आशीष रैणा ने 12 मार्च, 2010 को तिब्बेतन कालोनी के पास मै. सरस्वती क्लीनिक में दबिश दी। इस दौरान क्लीनिक से 11 प्रकार के एलोपैथी दवाइयां बरामद हुईं।  ये दवाईयां अधिकतर सभी सामान्य बीमारियों के लिए थीं। इस दौरान क्लीनिक संचालक से लाइसेंस मांगा गया। क्लीनिक संचालक बिहारी लाल निवासी पपरोला ने तर्क दिया कि उसके पास इंडियन बोर्ड ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन का सर्टि

खुड्डी लडभड़ोल मंडी बस सेवा शुरू करने पर खुड्डी पंचायत प्रधान सिकंदरा ठाकुर में जताया विधायक प्रकाश राणा का आभार।

Image
 लडभडोल क्षेत्र  की ग्राम पंचायत खुड्डी की प्रधान सिकंदरा ठाकुर ने खुड्डी लडभडोल मंडी बस सेवा शुरू पर स्थानीय विधायक प्रकाश राणा का आभार जताया है,सिकंदरा ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले यह बस सेवा बंद थी,इस बस सेवा को शुरू करने के लिए इस संबंध में विधायक प्रकाश राणा से चलाने का आग्रह किया गया था,जिसके बाद विधायक प्रकाश राणा ने नियमित रूप से  इस बस सेवा  को शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस बस के बहाल होने पर लोगों में काफी खुशी है तथा लोगों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिला है, उन्होंने ये भी कहा कि विधायक प्रकाश राणा के कुशल नेतृत्व में यह संभव हो पाया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत

लडभङोल तहसील के लोगों को अब मिलेगी भारत फाइबर की ब्रॉडबैंड सेवा!

Image
 तहसील क्षेत्र लड भड़ोल के लोगों को अब भारत फाइबर की ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी। इस ब्रॉडबैंड कनेक्शन से क्षेत्र वासी अब अनलिमिटेड इन्टरनेट का मजा ले सकते हैं। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी बी एस एन एल ने लड़ भड़ोल में अपनी बहु चर्चित सेवा ftth को शुरू कर दिया है। इस सेवा के द्वारा अब ग्राहक के घर तक फाइबर के माध्यम से ब्रॉड बेंड इन्टरनेट को पहुंचाया जाएगा। जिससे ग्राहक को सस्ता व हाई स्पीड इन्टरनेट मिलेगा। भारत फाइबर के इस ftth कनेक्शन से लोगों को अनलिमिटेड डाटा व फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही लोग ऑनलाईन OTT चैनलस का आनंद भी ले सकते हैं। इसके माध्यम से लोग 300 से अधिक टीवी चैनल, फस्ट डे फस्ट मूवी शो, नई, पुरानी, इंगलिश , हिन्दी मूवीस, नेटफेलेक्स, सोनी लिव, एमेजॉन प्राइम, हॉट स्टार, वूट्स आदी कई प्रकार के ott ऐप्स का आनन्द ले सकते हैं। इस ब्रॉडबैंड कनेक्शन से आप वाईफाई कनेक्टिविटी के द्वारा अपने घर के सभी मोबाइलों पर बिना डाटा पैक डलवाए फ़ेसबुक, यू ट्यूब, व्हाट्स ऐप, व्हाट्स ऐप कॉल, ott चैनल, देख सकते हैं। इसके साथ लोग घर के लैपटॉप ,कंप्यूटर  पर भी फ़ेसबुक, यू ट्यूब, व्हा

अब कम से कम चालान 1000 रुपए का, जयराम कैबिनेट ने दी नए मोटर व्हीकल एक्ट को मंजूरी

Image
  अब कम से कम चालान 1000 रुपए का, जयराम कैबिनेट ने दी नए मोटर व्हीकल एक्ट को मंजूरी हिमाचल में वाहन चालकों को यातायात नियम तोड़ना पडे़गा बहुत महंगा, जयराम ठाकुर यह कैबिनेट ने दी नए मोटर व्हीकल एक्ट को मंजूरी हिमाचल प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने को प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब वाहन चालकों को यातायात नियम तोड़ने पर कम से कम एक हजार रुपए जुर्माना चुकाना होगा। अब तक मिनिमम चालान 100 रुपए था। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने से नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को भारी जुर्माना चुकाना होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक मे लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 210 ए में दो प्रावधानों को संशोधित कर दिया गया है। साथ ही धारा 200 के तहत सक्षम अधिकारी को जुर्माना लगाने की शक्तियां भी प्रदान कर दी गई हैं। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाङ चौहारघाटी में हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन!

Image
 आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाङ में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छठीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने बढचङ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छठीं से आठवीं, नवमी-दसवीं, ग्यारहवीं-बारहवीं तक के  बच्चों की क्रमवार टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए क्विज के प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार सूद, वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश अवस्थी, भागमल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कोरोना महामारी के ऊपर प्रकाश डाला। इस दौरान सोशल डिस्टैंस के पालन पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वालों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया और अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही बारहवीं कक्षा में बोर्ड मेरिट में आ वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को "2 गज की दूरी और मास्क है जरुरी" इत्यादि  कोविड नियमों की वितरित जानकारी भी दी गई। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 4211

महत्वपूर्ण सूचना! विद्युत अनुभाग मकरीङी और द्राहल के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति 2 दिन रहेगी बाधित!

Image
 विधुत आपूर्ति रहेगी दो दिन बन्द लांगणा , 23 फरवरी ( राजमल ) विधुत अनुभाग मकरीड़ी  व द्रहल  के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 132 के बी बस्सी अणु फीडर की पुरानी तारों को बदला जा रहा है | जिसके कारण 23 तथा 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी | विधुत विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए जनता से सहयोग की अपील की है| LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लडभङोल से भक्तजनों ने दी सहयोग राशि!

Image
 अयोध्या में  बनने वाले श्री राम  मंदिर निर्माण हेतु संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा समर्पण निधि अभियान के तहत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को गगन इलेक्ट्रॉनिक्स  गांव बनान्दर ने ₹21000, शिक्षक नव निराला निवासी गांव तैन 11000 रुपये, हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल 5100 रुपये और सतीश चौहान (समाजसेवी) गाँव कुणी 5600 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

गदयाङा गांव में आगजनी से नुकसान का शिकार हुए पीड़ितों को एक पहल माउंटेन सेवा समिति ने दी ₹5000 की सहायता राशि!

Image
 गत दिनों लडभङोल के गदयाङा गांव में रूमा देवी और विमला देवी के घर आगजनी की वारदात से काफी नुकसान हुआ। आज एक पहल माउंटेन सेवा समिति ने पीड़ित परिवार को ₹5000 की सहायता राशि और कंबल भेंट किया। इस अवसर पर कॉन्ग्रेसी नेता जीवन लाल ठाकुर भी पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जानने पहुंचे। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

विधायक प्रकाश राणा ने श्री राममंदिर निर्माण कार्य के लिए दी सवा लाख रुपए की सहयोग राशि!

Image
 जोगिन्दर नगर, 20 फरवरी: जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज अपने निवास स्थान गोलवां में श्री राम मंदिर निर्माण को एक लाख 25 हजार रूपये का चेक भेंट किया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

विधायक प्रकाश राणा ने किया लडभङोल की कोलंग पंचायत का दौरा! कहा जल्दी होगी लोगों की समस्याएं दूर!

Image
,जोगिन्दर नगर, 20 फरवरी: जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा आज कोलंग पंचायत के डोभा गांव पहुंचे। इस मौके पर उन्होने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान के धन्यवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा पंचायत की विभिन्न समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होने खड़ीहार पंचायत का भी दौरा किया तथा जन समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर उन्होने कहा कि आने वाले समय में कोलंग पंचायत की विभिन्न समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल करने का प्रयास किया जाएगा। पंचायत की पानी, सडक़ इत्यादि विभिन्न समस्याओं को जल्द बेहतर बनाने के प्रयास होंगे ताकि यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होने पिछली पंचायत द्वारा गांव के विकास के लिए किये गए प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही कहा कि यदि पंचायत का कोई भी रास्ता अभी भी कच्चा है तो इस बारे उन्हे जल्द प्रस्ताव सौंपे ताकि आवश्यक धनराशि मुहैया करवाई जा सके।   आग से प्रभावित  आग से प्रभावित गदयाड़ा गांव की रूमा देवी व बिमला देवी से मिले विधायक, स्थिति का लिया जायजा इससे पहले विधायक प्रकाश राणा पिछले दिनों गांव गदयाड़ा में आग लगने से प्रभावित रूमा देवी व बिमला देवी व उनके परिजनों से मिले

लडभङोल क्षेत्र में फिर से कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक! डिबडैऊं गांव का युवक निकला संक्रमित!

Image
 लडभडोल क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार तहसील लडभडोल क्षेत्र की स्थानी ग्राम पंचायत लडभङोल के गांव डिबडैंऊ निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार  करीब 1 सप्ताह पहले वीरवार को चंडीगढ़ से आया था और अपने रिश्तेदार गांव नैला (सिमस) के घर में होम आइसोलेट था ।इस युवक ने अपने बीमार पिता को लाने चंडीगढ़ जाना था जहां पर कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आना अनिवार्य है। जिसके चलते युवक ने सिविल अस्पताल लडभडोल में अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाने की अर्जी दी थी जिस पर वीरवार को लडभडोल अस्पताल में युवक ने अपना टेस्ट रैपिड एंटीजन के तहत करवाया जिसमें यह युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को आगामी 15 से 17 दिनों तक होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है। इस बात की पुष्टि बीएमओ लडभडोल अरुणा सिंगला ने की है। हम युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबर

सराहनीय कार्य! त्रिवेणी युवक मंडल ने निर्धन और असहाय परिवार की मदद करके पेश की मिसाल!

Image
त्रिवेणी युवक मंडल ने गरीब और असहाय व्यक्तियों की मदद करके एक मिसाल पेश की है। त्रिवेणी युवक मंडल ने अपनी तरफ से गांव  घटोङ के रहने वाले एक व्यक्ति की सहायता की। संसार चंद के बेटे का हाल ही में एक एक्सीडेंट होने के कारण उनकी टांगों में बड़ा फ्रैक्चर हुआ था। एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाले को अपनी ओर से इलाज हेतु अपना योगदान दिया और गांव घटोङ के हीमाल चंद को लंबे अरसे से बीमारी के कारण चल रहे इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके त्रिवेणी युवा मंडल  घटोड ने सराहनीय कार्य किया है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी उनके नेक कार्य जारी रहेंगे।ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने युवाओं के इस नेक कार्य की सराहना की है और अपनी शुभकामनाएं दी हैं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारो

लडभङोल की त्रैम्बली पंचायत के गांव जहल की रक्षा देवी जूझ रही है बीमारी से! दानवीर सज्जनों से है आर्थिक सहायता की अपील!

Image
 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल की त्रैम्बली पंचायत के जहल गांव की रक्षा देवी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। करीब एक साल से रक्षा देवी बीमारी से जूझ रही है और तिल-तिल मरने को मजबूर है। चंडीगढ़ पीजीआई तक इलाज करवा चुकी रक्षा देवी अब मदद के आसरे है। कोरोना के कारण कई महीनों तक इलाज नहीं हो पाने के कारण इनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। दरअसल रक्षा देवी के फेफड़ों में परेशानी है। पीजीआई के डॉक्टर्स ने इन्हें ऑपरेशन के लिए कहा है। ऑपरेशन ही एकमात्र जरिया है फ़िलहाल 6महीने तक भाफ़ लेने के लिये कहा है जिससे इनकी जिंदगी बच सकती है।लेकिन ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं हैं। घर की माली हालत पहले ही खराब है। परिवार में बुजुर्ग सास-ससुर दो छोटे-छोटे बच्चे और पति-पत्नी हैं। पति ड्राईवरी करते थे जोकि लॉकडाउन और कोरोना के कारण ये काम भी छूट गया। ऊपर से रक्षा देवी की बीमारी और उसके इलाज का खर्च। मानो इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।दाने-दाने को मोहताज ये परिवार रक्षा देवी का इलाज नहीं करवा सकता। ऐसे में रक्षा देवी ने सरकार से और लोगों से मदद की अपील की है। मानवीय संवेदना के सहारे वो फिर से इलाज करवाने की आस बांधे बैठी ह

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर 20 फरवरी को किसानों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी निकालेगी पदयात्रा! प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विमला चौहान ने की सभी कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील!

Image
 श्रीमती विमला चौहान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश ने कहा हे की केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अध्यादेश ला कर तीन किसान विरोधी कानून राज्य सभा और लोकसभा में विपक्ष और किसानों के बिना पूछे पास करवाए, जो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए पिछले 90 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी जानबूझकर कर रही है।कई मर्तबा किसानों और सरकार के मध्य बात हो चुकी है लेकिन सरकार किसानों की उचित मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। किसानों का मानना है कि ये तीनों काले कानून हमने मांगे ही नहीं है तो इन को जबरदस्ती क्यों थोपा जा रहा है। किसान फसलों के समर्थन मूल्य कानून बनाने के लिए सरकार के साथ कई दौर की वार्ता कर चुके हैं लेकिन सरकार कानून बनाने में आना कानी क्यों कर रही है ऐसा कानून बनाने से पूरे देश के किसानों को अत्याधिक लाभ होगा। किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए हर तरह के हथकंडे सरकार अपनाने का प्रयास कर रही है जो किसानों और देश हित में ठीक नहीं है। केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को म

दुखद समाचार! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां के एक व्यक्ति की बिनवा खड्ड में फिसल कर हुई मृत्यु!

Image
 लडभडोल(मंडी)! लडभडोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचयात के भ्रां गांव के 65 से 70 वर्षीय उम्र के एक व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की बिनवा खड्ड में फिसलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने पुलिस को सूचित किया जिसके तुरंत बाद लडभडोल पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरी सिंह जिनकी आयु करीब 65 से 70 वर्ष के बीच बताई जा रही है,हर रोज बिनवा खडड में मछली पकड़ने के लिए जाता था , मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की हैं। हम इस दुर्घटना पर  गहन शोक व्यक्त करते हैं ईश्वर से मृतक बीरी सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ओम शांति! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का

POLIO VACCINE! लडभड़ोल क्षेत्र में 14 फरवरी को 73 बूथों में 4316 बच्चे गटकेंगे "दो बूंद जिंदगी की"!

Image
 खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले पीएचसी पंडोल, लांगणा, मकरीड़ी, चौंतड़ा व सिविल अस्पताल लडभड़ोल क्षेत्र के शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत 14 फरवरी रविवार को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।इस पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 300 से अधिक कर्मचारी जिनमें स्वास्थ्य कर्मचारी आयुर्वेदिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे इसके अलावा 15 सुपरवाइजर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। बीएमओ लडभडोल अरुणा सिंगला ने बताया कि अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने तथा लोगों की सुविधा के लिए खंड क्षेत्र में 73 पोलियो बूथ लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत खंड क्षेत्र के शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग 4316 शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:-

लडभङोल में पिछले 4 महीनों से एंबुलेंस की दरकार! प्रशासन दीजिए ध्यान!

Image
 सिविल अस्पताल लडभडोल में करीब 4 महीनों से 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं है और जो 108 एंबुलेंस यहां पर तैनात थी, उसे डिस्मेंटल का दर्जा देखकर यहां से उठा लिया गया था। जानकारी के अनुसार जबकि उसकी फिटनेस सर्टिफिकेट फरवरी माह तक था। वही इस 108 मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया गया था जिसमें स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक को इस समस्या से अवगत करवाया गया था, जिसमें उनके द्वारा यहां 108 एंबुलेंस फिर से शीघ्र तैनात करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद सिविल अस्पताल लडभडोल को 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई जिस कारण लडभडोल क्षेत्र की करीब 20 पंचायतों के हजारों लोगों को इस सेवा से महरूम होना पड़ रहा है, वही बताते चलें कि जब कोई बीमार हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो लोगों द्वारा 108 हेल्पलाइन पर कॉल की जाती है तो एंबुलेंस जोगिंदर नगर और बैजनाथ से भेजने का जवाब दिया जाता है जबकि यहां से बैजनाथ जोगिन्द्रनगर की दूरी का सफर 1 से 2 घंटे का सफल करने का समय लगता है  स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और विभाग से इस सिविल अस्पताल में 108 एंबुलेंस की तैनाती करने की मांग की है। इस संबंध में बीए