Posts

Showing posts from February, 2020

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

लडभडोल के प्रसिद्ध निजी विद्यालय हरी गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आज मनाया गया विदाई समारोह।

Image
आज क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रथम निजी विद्यालय हरी गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।                               वीडियो देखें प्रधानाचार्य सकिन्दरा ठाकुर ने दीप प्रज्वलन के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत! 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सकिन्दरा ठाकुर ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समय बांध दिया। राहुल, ईशा,आरिफ और कोमल रहे फेयरवेल और पर्सनैलिटी टाइटल के विजेता! 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए टाइटल, कमेंट और विभिन्न गेम्स का आयोजन किया। जिस में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर राहुल राठौर को मिस्टर फेयरवेल और ईशा को मिस फेयरवेल, आरिफ को मिस्टर पर्सनैलिटी, कोमल को मिस पर्सनैलिटी, निखिल को मिस्टर नॉटी और ज्योति को मिस नॉटी का टाइटल दिया गया। विद्यालय प्रबंधक श्री प्यार चंद ठाकुर और प्रधानाचार्य श्रीमती सकिन्दरा ठाकुर ने बारहवीं कक्ष

लडभङोल के प्रसिद्ध निजी विद्यालय हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल में आज मनाया गया विदाई समारोह!

Image
आज हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह के शुरू में विदा होने वाले छात्र-छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और समारोह की शुरुआत शालिनी वंशिका और प्रियंका ने दीप प्रज्वलित करके की।                     वीडियो देखें बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से करवाया फनी डांस! 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के समय बांध दिया। वहीं उन्होंने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से फनी डांस भी करवाए और उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। शुभम, आंचल, पारुल और ईशा रहे फेयरवेल और पर्सनैलिटी टाइटल के विजेता! इसके उपरांत 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से फेयरवेल और पर्सनैलिटी के टाइटल के लिए बच्चों को चुना। बारहवीं कक्षा के शुभम को मिस्टर फेयरवेल और आंचल को मिस फेयरवेल चुना गया। वहीं पारु

लडभडोल के समाजसेवी विशाल उपाध्याय जरूरतमंदों के लिए है मसीहा।

Image
लडभडोल :-  के समाजसेवी विशाल उपाध्याय जरूरतमंदों के लिए हैं मसीहा  लड़भडोल के विशाल उपाध्याय शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। तथा  सर्विस के साथ, जनसेवा मे बहुत ही अहम योगदान देते रहते हैं ।  कभी बीमार लोगों के लिये तो कभी  बेटियों की शादी के लिये योगदान व सहयोग देते रहते है  जो भी जरूरतमंद हो उनके लिये अपनी तरफ़ से हरसंम्भव मदद करने मे योगदान देते है । इसके साथ विशाल उपाध्याय हिम युवा जन कल्याण संग़ठन के एक एक्टिव मेंबर है तथा संस्था  के माध्यम से बहुत से जरुरतमंद परिवार की सेवा करते हैं। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

लडभङोल के गियूणी परैण गांव में पानी की रिसाव की समस्या हुई दूर, लोगों ने जताया पंकज जमवाल जी का आभार!

Image
24 फरवरी को जोगिंदरनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री पंकज जमवाल जी ने लडभङोल की लांगणा पंचायत का दौरा किया था जिसके दौरान भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र अध्यक्ष श्री मनसा राम ने उन्हें गियूणी-प्रैण गांव में IPH विभाग के दो पुराने टैंकों से हो रहे पानी के रिसाव की समस्या से अवगत करवाया था जिसके ऊपर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए IPH विभाग के एक्सिअन और SDO को 3 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने को कहा था। जिसकी वजह IPH विभाग के SDO श्री एस के नाग ने पाइप की कमी को बताया था। पाइपों के आते ही IPH विभाग ने  त्वरित कार्यवाही करते हुए टैंको से हो रहे पानी के हिसाब की समस्या से निजात दिलवाई। स्थानीय लोगों और भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख मनसा राम ने जताया माननीय पंकज जमवाल का आभार! समस्या का तुरंत समाधान होने के चलते स्थानीय लोगों और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष बालम सकलानी और शक्ति केंद्र प्रमुख मनसा राम, बूथ अध्यक्ष राकेश, उप प्रधान ग्राम पंचायत लांगणा गोपाल सिंह, कार्यकारिणी कैप्टन मस्तराम, बूथ अध्यक्ष ओम चंद, रमन कुमार सहित अन्य लोगों ने जोगिंदर नगर मंडल भाजपा अध्यक्

पंचतत्वों में विलीन हुए सैनिक ओम दत्त, लोगों ने दी नम आंखों से विदाई!

Image
  लडभडोल :-  के रोपङी-कलैहङू पंचायत के गांव भरोंण के सिपाही ओम दत्त की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई देखकर लोगों की आंखें भर आई। आज हमारा एक नौजवान ओम दत्त पंचतत्व में विलीन हो गया। मगर महादेव श्मशान घाट में हुआ सिपाही ओम दत्त का अंतिम संस्कार! सैनिक ओम दत्त की अंतिम यात्रा में आर्मी अधिकारी तथा सैकड़ों की तादात में ग्रामीण शामिल हुए। सैनिकों ने ओम दत्त को गार्ड  ऑफ ऑनर दिया। सैन्य सम्मान के साथ  ओमदत्त का अंतिम संस्कार हुआ। शाम को 4:00 बजे के आसपास मृतक सैनिक के बड़े भाई सोमदत्त उर्फ अंकू ने ओम दत्त को मुख्याग्नि दी। 5 दिन घायल अवस्था में रहने के उपरांत पिछले कल हो गई थी मृत्यु! आजकल ओम दत्त छुट्टियों में  घर आए हुए थे। पिछले रविवार 23 फरवरी को ओम दत्त घर के समीप मोटरसाइकल से गिरकर घायल हो गए थे।  उन्हें सेना के अस्पताल में चंडीगढ में भर्ती किया गया था जहां उनकी स्थिति नाजुक थी। वीरवार 27 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के कारण उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पीछे परिवार में उनके माता-पिता और दादा दादी है जिनका

लडभङोल! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवां में धूमधाम से मनाया गया फेयरवेल समारोह, निखिल और काजल को मिला मिस्टर और मिस फेयरवेल का ताज!

Image
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवां में कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का धूमधाम से स्वागत किया और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बारहवीं कक्षा के छात्र निखिल को मिस्टर फेयरवेल और काजल को मिस फेयरवेल घोषित किया गया। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय शर्मा ने आउटगोइंग क्लास के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवां की आउटगोइंग क्लास को शुभकामनाएं और फेयरवेल टाइटल के विजेता निखिल और काजल को बधाई! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी

लडभङोल! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह! शिवम निराला और आयुषी को मिला मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का ताज!

Image
लडभडोल :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़भडोल में  फेयरवेल पार्टी  का आयोजन  फरवरी  को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।                 वीडियो देखें  11वीं  कक्षा के विद्यार्थियों द्बारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई   के उपलक्ष में  पार्टी   का आयोजन किया गया।  बच्चों  द्बारा विभिन्न  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम निराला  को मिस्टर  फेयरवेल  व आयुषी  को मिस फेयरवेल  चुना  गया तथा अंकित क़ो मिस्टर पर्सनलिटी व आकांक्षा क़ो  मिस पर्सनलिटी चुना गया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य वसुदेव जसवाल  ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । यह समारोह विदा होने वाली क्लास के लिए अविस्मरणीय होता है क्योंकि कई वर्षों के बाद यह समय आता है जब उन्हें अपने प्रिय विद्यालय से विदा होकर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने पड़ते हैं। इस वक्त सबके अंदर हर्ष भी होता है और दुख भी। दुख बिछड़ने का और ह

दुखद समाचार! जोगिंदर नगर के भरोंण गांव के 22 वर्षीय फौजी ओम दत्त नहीं जीत पाए जिंदगी की जंग, मृत्यु से समूचे क्षेत्र में फैली शोक की लहर!

Image
दुश्मनों से हार ना मानने वाले भारतीय सेना के एक सिपाही की जिंदगी बीती रात समाप्त हो गई। मरने से न डरने वाला एक जांबाज सिपाही जिंदगी की जंग हार गया। हम बात कर रहे हैं लडभङोल क्षेत्र की पंचायत रोपङी-कलैहङू के गांव भरोंण के एक सिपाही 22 वर्षीय ओम दत्त पुत्र रमेश कुमार की। अब वह जांबाज सिपाही हमारे बीच नहीं रहा। डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुए थे भारतीय सेना में भर्ती,दुर्घटना में हुए थे घायल! लडभडोल न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार  22 वर्षीय ओम दत्त पुत्र रमेश कुमार निवासी  भरोंण भारतीय सेना में शामिल थे और हाल ही में छुट्टी पर घर आए हुए थे 23 फरवरी को वहअचानक घर की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए थे हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ के चंडी मंदिर  स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी वीरवार 27 फरवरी शाम को उपचार के दौरान उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। परिजन हुए रो रो कर बेहाल, क्षेत्र में फैली शोक की लहर! उनकी मृत्यु के कारण उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पीछे परिवार में उनके माता-पिता और द

लडभङोल! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराङपट्ट में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह!

Image
आज तहसील लडभङोल के गांव भराङपट्ट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह मनाया गया। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी।                            वीडियो देखें खुशबू और पंकज रहे फेयरवेल टाइटल के विजेता! 12वीं कक्षा की छात्रा खुशबू को मिस फेयरवेल और बारहवीं कक्षा के छात्र पंकज को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश जमवाल ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया। यह जानकारी वरिष्ठ सहायक श्री महेंद्र ठाकुर ने LADBHAROLNEWS.COM को दी। यह समारोह विदा होने वाली क्लास के लिए अविस्मरणीय होता है क्योंकि कई वर्षों के बाद यह समय आता है जब उन्हें अपने प्रिय विद्यालय से विदा होकर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने पड़ते हैं। इस वक्त सबके अंदर हर्ष भी होता है और दुख भी। दुख बिछड़ने का और हर्ष सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने का। खैर जीवन आगे बढ़ने का ही नाम है क्योंकि चलती का ही नाम गाड़ी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराङपट्ट की आउटगो