Posts

Showing posts from July, 2020

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

शोक समाचार! रविंद्र ठाकुर उर्फ काकू BDC सदस्य निवासी गांव रैन्स का दुर्घटना में हुआ निधन!

Image
लडभडोल :-  प्राप्त सूत्रों के अनुसार पीहङ-बेहङलु पंचायत के रैंस गांव के निवासी BDC सदस्य रविंद्र ठाकुर उर्फ काकू का पिछली रात एक्सीडेंट में निधन हो गया है। वह एहजु की तरफ से  लडभङोल वाया गोलवां होकर अपनी कार  HP29B 3523 द्वारा घर की ओर आ रहे थे की  मार्ग में त्रामट घट्ट के नजदीक कार दुर्घटना में उनका निधन हो गया। रविंद्र ठाकुर सुपुत्र मंगतराम की आयु 41वर्ष थी। बैजनाथ से प्राथमिक उपचार के बाद टांडा को किया रेफर, मार्ग में तोड़ा दम! चौंतङा पुलिस चौकी के कॉस्टेबल चमन लाल ने बताया की पिछली रात करीब 8:30 बजे के आसपास यह दुर्घटना पेश आई और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस रविंद्र ठाकुर को हॉस्पिटल में एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा दिलाने पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया और मार्ग में पालमपुर के पास दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर हॉस्पिटल में है जिसे पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हम उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हैं। रविंद्र ठाकुर बहुत ही नेक व्यक्ति थे। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों

दुखद समाचार! पीहङ-बेहङलु पंचायत के रेंस गांव के निवासी BDC सदस्य रविंद्र ठाकुर उर्फ काकू का हुआ निधन!

Image
अभी-अभी प्राप्त सूत्रों के अनुसार पीहङ-बेहङलु पंचायत के रैंस गांव के निवासी BDC सदस्य रविंद्र ठाकुर उर्फ काकू का एक्सीडेंट में निधन हो गया है। हम उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हैं। रविंद्र ठाकुर बहुत ही नेक व्यक्ति थे।परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो! ओम शांति। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

लडभङोल के लिए राहत भरी खबर! कोविड-19 के लिए गए सारे रेंडम सैंपल निकले नेगेटिव!

Image
लडभङोल के सैंठी से कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। कर्नाटक से लौटा 37 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद इसके परिजनों और ड्राइवर के समेत 35 और लोगों के जो बाहरी राज्यों से लौटे थे,उनके रेंडम सैंपल लिए गए थे। राहत भरी खबर यह है कि उन सभी रेंडम सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर  संपर्क करें महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

34 वर्षों के बाद आई भारत की नई शिक्षा नीति! स्कूल कॉलेज व्यवस्था में होंगे नए बदलाव! स्कूलों में 5+3+3+4 फॉर्मेट में होगी पढ़ाई!

Image
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 34 साल के बाद भारत की नई शिक्षा नीति आई है। स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं।प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है।34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर 2 समितियां बनाई थीं. एक टीएसआर सुब्रमण्यम समिति और दूसरी डॉ. के कस्तूरीरंगन समिति बनाई गई थी।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए बड़े स्तर पर सलाह ली गई. 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई। सरकार की ओर से बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर कर सकता है। सरकार की ओर से बताया गया कि आज की व्यवस्था में 4 साल इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद या 6

महत्वपूर्ण सूचना! लडभङोल की ग्राम पंचायत ममाण का वार्ड नंबर-1"खोलु" का एरिया बना कंटेनमेंट जोन! वार्ड नंबर-2,3,4,5 बनाए गए बफर जोन!

Image
लडभडोल :-  क्षेत्र के सैंठी गांव के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आने के बाद लडभड़ोल कार्यालय के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने  जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम द्वारा जारी निर्देशों पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए हैं । जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ममान बनांदर के "वार्ड नंबर एक-खोलू" में संक्रमित व्यक्ति के घर का एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है व अन्य खोलू के एरिया को बफर जोन बनाया गया है , जबकि वार्ड नंबर दो बनांदर , वार्ड नंबर तीन भरडोन , वार्ड नंबर चार ममान और वार्ड नंबर पांच ममान को बफर जोन में शामिल किया गया है । साथ ही क्विक रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है । टीम में लडभड़ोल  पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं । कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य और प्रशासनिक आपातकालीन के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । बैजनाथ लडभड़ोल - शिमला मार्ग वाहनों के लिए खुला रहेगा । साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति के पैदल घूमने पर भी रोक है । आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जन संदर्भ और हित के लिए सूचना जारी

हिमाचल में नहीं लगेगा कंपलीट लॉकडाउन! मुख्यमंत्री ने लगाया अटकलों पर विराम!

Image
सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि सरकार हिमाचल में कंपलीट लॉकडाउन नहीं लगाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कहा कि केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। हिमाचल में पूर्ण लॉकडाउन की चर्चाओं को सीएम जयराम ने फिलहाल, विराम लगा दिया है।उन्होंने कहा कि सरकार कंपलीट लॉकडाउन नहीं लगाएगी। बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने जनता से लॉकडाउन  को लेकर सुझाव मांगे थे। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि सरकार हिमाचल में कंपलीट लॉकडाउन नहीं लगाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कहा कि केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, सीएम ने कुछ सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते हिमाचल सरकार पर लॉकडाउन लगाने का दवाब बना था। हिमाचल में बीते कुछ दिन में कोरोना के रोजाना 100 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में सरकार ने सरकारी बेवसाइट सरकार ने जनता से सुझाव मांगे थे और 70% से अधिक जनता ने भी लॉकडाउन लगाने के सुझाव दिए थे।डीसी शिमला अमित कश्यप के म

BREAKING NEWS :- जोगिंदर नगर के सैंथल में कोरोना का कहर, दो संक्रमित मामले आए सामने!

Image
जोगिन्दरनगर में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। आज फिर दो नए मामले सामने आए है। उपमंडल जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत सैंथल में संक्रमण के 2 मामले सामने आए हैं। इनमें से सैंथल पँचायत में एक व्यक्ति जो फौजी जो SSB के 44 वर्षीय जवान है और अरुणाचल प्रदेश से 20 जुलाई को लौटे थे, दूसरा मामला 2 वर्ष की बच्ची है जिसका पूरा परिवार कोरोना नैगेटिव है। 2 वर्षीय बच्ची अपनी मां के के साथ 17 जुलाई को हवाई रास्ते से लौटी थीं। ये परिवार कर्नाटक से लौटा था। ये दोनों ही कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और दोनों ही होम क्वारंटाइन में थे। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है।

एक्स सर्विसमैनों को लॉक डाउन के दौरान दवाइयों पर किए गए खर्च का मिलेगा भुगतान!

Image
लडभडोल :-  एक्स सर्विसमैनों को लॉक डाउन के दौरान दवाइयों पर किया गए खर्च का भुगतान मिलेगा। ये बात लड़ भड़ोल एक्स सर्विस लीग के उप प्रधान रणजीत सिंह चौहान ने कही। उन्होंने बताया की जिन एक्स सर्विस मैनों और इनके परिवारों ने लॉक डाउन के दौरान अपनी दवाई केमिस्ट स्टोर से खरीदी है वे उस दवाई का बिल और पुरानी पर्ची , ई सी एच कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी , बैंक खाते को फोटो कॉपी, एक फ़ाइल् में लगा कर जोगिन्द्र नगर स्थित ई० सी० एच० कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने कहा की वे, रसीदी टिकट भी साथ ले जाये। सरकार द्वारा उन्हें दवाई पर किये गए खर्च का भुगतान किया जायेगा। उप प्रधान रणजीत सिंह चौहान ने बताया की जोगिन्द्र नगर स्थित ई० सी० एच० अस्पताल में डाक्टर मरीजों को देख रहे हैं अत: सैनिक भाई और उनके परिवार वहां चैकअॅप के लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया की इसके लिए मरीजो को वहां अपनी पुरानी पर्ची साथ लेके जानी होगी। वहीं एक्स सर्विस लीग के प्रधान  प्रवीण शर्मा ने कहा की लीग से सभी सदस्य अपने अपने गाँव में ये सुनिश्चित करे की कोई भी बाहर से आया व्यक्ति पूरी तरह होम कोरेनटाइन के नियमो

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, हिमाचल में फिर से पूर्ण लोक डाउन लगाने पर सरकार ने जनता से मांगी राय! क्या है आपका सुझाव?

Image
एक समय था जब हिमाचल में कोरोना को लेकर स्थिती काबू में आ रही थी पर वर्तमान में कोरोना कहर ढाने लग पङा है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लाॅक डाउन लगाया जाए या नहीं,इसके लिए जनता की सहभागिता के लिए अनूठी पहल की है। सरकार में आम जनता से सभी जिलों में फिर से लॉक डाउन के लिए राय मांगी है। हिमाचल माई जीओबी वैब्ब पोर्टल पर सरकार ने एक ऑनलाइन पोलिंग शुरू की है, जिसमें सरकार ने लोगों से लाॅक डाउन और भी वीकैंड लाॅक डाउन को लेकर एक ऑनलाइन पोल शुरू किया है। लोग 1 अगस्त तक सुझाव दे सकते हैं। पोल का परिणाम देखने के बाद सरकार प्रदेश में  lockdown लगाने पर फैसला लेगी। प्रदेश में लाहौल स्पिती को छोड़कर बाकी सभी जिलों में संसद में के मामले लगातार आ रहे हैं। अब तक देश में 12 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों का आंकङा 2 हजार पार कर चुका है। हालात बेकाबू ना हो जाए इसको लेकर सरकार ने पूर्ण लाॅक डाउन को लेकर जनता की राय जाने के लिए पोल का सहारा लिया है। मुख्यमंत्री के आईटी प्रबंधन किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लोगों के मन की बात जानना चाहते हैं ताकि उसके आधार पर स

सनसनीखेज! लडभङोल में कोरोना की दस्तक!

Image
अब तक कोरोना से सुरक्षित रहे लडभङोल में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार लडभङोल के सैंठी गांव के एक 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित निकले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री कर्नाटक की है। इनकी सेंपलिंग लडभङोल में ही हुई थी और अभी यह घर पर ही है और ठीक 2 घंटे के बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगिंदर नगर कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करेगी। हम इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। याद रखें, सरकार ने तो लोक डाउन में ढील दी थी पर कोरोना संक्रमण में कोई भी ढील नहीं होगी इसलिए अब अपनी सुरक्षा खुद करें। भीड़ में जाने से परहेज करें और सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्र

लडभङोल पुलिस ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे चार लोगों के काटे चालान!

Image
लडभड़ोल पुलिस की टीम ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे 4 लोगो के चालान काटे। उन्होंने ऐसे लोगो को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो के खिलाफ कारवाई  की जाएगी और चालान काटे जाएंगे। लडभड़ोल पुलिस चौकी एएसआई जोगिन्दर सिंह जरयाल ने बताया कि लोगो के  लडभड़ोल बाजार में मास्क न लगाकर खुलेआम घूम रहे 4 लोगो के चालान काटे गए हैं। उन्होंने क्षेत्र  की जनता से अपील की कि वे आवश्यक कार्य के लिए ही मास्क लगाकर बाजार  निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरह से करें। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा

शादी में नाचता रहा होम क्वारंटाइन किया गया युवक, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप!

Image
चंबा शहर से सटी ग्राम पंचायत करियां के गांव जुखराड़ी में शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए  पॉजिटिव गए एक युवक ने होम क्वारनटाईन की हिदायतों का पालन ना करके कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। कोरोना पॉजिटिव युवक की कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री में होम क्वारनटाइन अवधि के द्वारा शादी समारोह में शिरकत करने की बात सामने आई है। नियमों की अवहेलना को लेकर एसडीएम सदर की ओर से युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को उप मंडलीय प्रशासन ने युवक और परिजनों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली और एहतियात के तौर पर करियां के वार्ड नंबर 5 को सील कर दिया गया है। करियां बाजार में युवक के भाई की मौजूदगी के बात सामने आते ही दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं। युवक के शादी समारोह में होने की बात सामने आते ही एक निजी पैलेस को भी सील कर दिया गया है और समारोह में शामिल हुए लोगों के सैंपल लेना शुरु कर दिया है। युवक मोहाली से लौटा था और होम क्वारनटाइन में था। 22 जुलाई को युवक का रेंडम सैंपल लिया गया था जो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को कोरोना केयर सेंटर बालु शिफ्ट किया गया है

दुखद समाचार! जोगिंदर नगर भाजपा के अहम सदस्य और मतेहङ बूथ अध्यक्ष किशोरी लाल जी का हुआ आकस्मिक निधन!

Image
जोगिंदर नगर भाजपा परिवार के अहम सदस्य व मतेहड़ बूथ अध्यक्ष (पंडोल) श्री किशोरी लाल जी का गत दिवस अचानक निधन हो गया। भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री पंकज जम्वाल जी व समस्त भाजपा मण्डल जोगिंदर नगर ने अपना दुःख जाहिर करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। साथ मे परिवार के प्रति अपनी सवेंदना भी प्रकट की। पंकज  जमवाल  ने कहा  की  दुख की इस घड़ी में  पूरा भाजपा संगठन  दिवंगत आत्मा के  परिजनों के साथ है। LADBHAROLNEWS.COM पंडोल-मतेहङ निवासी किशोरी लाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ऊँ शान्ति LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं क

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हिमाचल में 26 जुलाई को प्रस्तावित जेबीटी-शास्त्री की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) स्थगित!

Image
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के चलते 26 जुलाई को प्रस्तावित जेबीटी और शास्त्री  टेट की परीक्षा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अन्य विषयों की टेट परीक्षा के बारे जल्द निर्णय लिया जाएगा। बता दें शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों में से दो जेबीटी और शास्त्री की टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) का शेड्यूल जारी कर दिया था। यह परीक्षा सुबह-शाम दो सत्रों में 26 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है।  LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर  संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।     

मंडी में कोरोना का कहर, एक ही दिन में आए 22 मामले!

Image
कोरोना को लेकर मंडी जिले में शुक्रवार का दिन कहर बन कर टूटा। एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक 22 मामले शाम 5 बजे तक ही पॉजटिव आ चुके हैं। इनमें अधिकांश पॉजटिव मुख्यमंत्री के गृह जिले और भाजपा के जिला प्रवक्ता व उसके सहयोगी जो तीन दिन पहले पॉजटिव आए थे के संपर्क में आए थे। 12 मामले तो सराज के लंबाथाच के ही है जो भाजपा प्रवक्ता के सहयोगी का गांव है। वायरस की चपेट में आने के बाद यह व्यक्ति अपने पैतृक गांव लंबाथाच गया था जहां पर कुछ दिन रूका, कई लोगों से मिला और इसी आधार पर गुरूवार को लंबाथाच के इन लोगों के सैंपल लिए थे। एक साथ ही इतने मामले आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लंबाथाच बाजार को तो पिछले कल ही बंद कर दिया गया था। इसके अलावा आए अन्य दस मामलों में भी सराज के साथ साथ भाजपा प्रवक्ता व शाला के उपप्रधान के चालक के संपर्क में आए लोग ही अधिक हैं। इनमें चार कोरोना पॉजिटिव केस गोहर से, दो सरकाघाट से, पधर से एक, सराज से एक, बल्ह से एक और मंडी सदर से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। गोहर व सराज के मामले भाजपा प्रवक्ता व उनके सहयोगी रहे व्यक्ति व चालक के संपर्क वाले ही बताए गए हैं।

जोगिंदर नगर के दारट-बगला गांव की महिला ममता देवी की मृत्यु के मामले में सास ससुर को न्यायिक हिरासत!

Image
उपमंडल जोगिन्दर नगर की दारट-बगला गाँव की महिला ममता देवी की मौत मामले में आरोपी सास-ससुर को पिछले दिन कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस मामले की जाँच कर रही है और पाँच लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए हैं। ममता देवी की माँ का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नही कर सकती। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में मामला आत्महत्या का पाया गया है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

काबिले-तारीफ! जोगिंदर नगर पुलिस ने एक बार फिर से सुलझाया ऑनलाइन ठगी का मामला!

Image
20 जुलाई 2020 को साइबर क्राइम/पैसों की ठगी से सम्बन्धित एक शिकायत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में प्राप्त हुई थी जिसमें पीडित के खाते से 18,150/- रुपये का फ्रॉड होना पाया गया था।शिकायतकर्ता ने अनुसार 18 जुलाई 2020 को उसने फेसबुक में एक K-10 ऑल्टो गाड़ी बेचने के विज्ञापन की पोस्ट देखी जिस पर उसने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति से फेसबुक कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया, जिसने अपनी पहचान एक आर्मी के सिपाही के रुप में बताई तथा अपनी पहचान के तौर पर आर्मी का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि शिकायतकर्ता व्हाट्सएप नम्बर पर भेजे व एडवांस में पहले 3150/- रुपये व फिर 15,500/- रुपये मांगे जो शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति द्वारा दिये गये पेटीएम नम्बर में भेज दिये।लेकिन उपरोक्त व्यक्ति जो खुद को आर्मी का सिपाही बता रहा था और ज्यादा रुपयों की मांग करने लगा जिस पर पीडित को अपने साथ ठगी होने का सन्देह हुआ तो पीडित ने पुलिस थाना में ठगी होने बारे रिपोर्ट की। जिस पर थाना में तैनात आ० सुरेश कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित पेटीएम गेटवे तथा गेटवे से प्राप्त रिकार्ड के आधार पर सम्बन्धित

दुखद समाचार! लडभङोल के गांव सिमस के सूबेदार गोविंद राम जसवाल का हुआ आकस्मिक निधन!

Image
लडभड़ोल क्षेत्र के गांव सिमस निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार गोविंद राम जसवाल का 77 वर्ष का बीत  राज निधन हो गया। वह कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। बीत रात उनका निधन हो गया।गोविंद राम के आकस्मिक निधन से परिजनों ,रिश्तेदारो व समूचे  क्षेत्र में शोक  की लहर हैं। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया।शव यात्रा  में परिजनों  रिश्तेदारो  सहित अन्य कई लोगों ने भाग लेकर उनको अंतिम विदाई दी। LADBHAROLNEWS.COM सूबेदार गोविंद राम जसवाल के निधन पर गहन शोक व्यक्त करता है। हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिजनों को यह महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ओम शांति! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें  प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा

सराहनीय! जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा की जनता से अपील! अगर पड़ोस में निकले कोई कोरोना संक्रमित, वीडियो बनाकर मानसिक प्रताड़ित करने के बजाए बढ़ाएं उसका उत्साह!

Image
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने क्षेत्र की स्नेहिल जनता से एक अपील है कि जब भी कभी आपके आसपास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारोटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी करके उसे आपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास ना करें बल्कि अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर, हाथ हिलाकर उनका उत्साह बढ़ाएं और कहें कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे। उनके जल्द ठीक होकर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दें।             1. उनकी इज़्ज़त करें। 2. उनके लिए प्रार्थना करें। 3. उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का एहसास कराएं। 4. Get Well Soon  कहें 5 उनके पीछे से उनके परिवार का ख्याल रखें जिससे वह अंदर से मज़बूत होकर सबके साथ फिर से जुड़े। ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी क्योंकि इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है। बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज़्यादा ठीक होती है। एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। हम विधायक महोदय के इस नेक विचार का पुरजोर समर्थन करते हैं। धन्यवा

गाय बेचकर मोबाइल खरीद कर बच्चों को देने वाले की खबर पहुंची बॉलीवुड हीरो सोनू सूद तक, कहा करेंगे कुलदीप की सहायता!

Image
कुलदीप की सहायता को सोनू सूद आएंगे आगे! गरीबी से भारी पड़ी थी अफसरों की मार! अभिनेता सोनू सूद ने हिमाचल सरकार को सिर्फ एक ट्वीट से पछाड़ कर रख दिया है। सोनू सूद कहा है कि वह कुलदीप की गाय को वापिस लेने के लिए काम करेंगे। हैरानी की बात है कि हजारों किलोमीटर दूर मुम्बई में सोनू का दिल पसीज गया,पर हिमाचल सरकार के नुमाइंदों पर अभी तक कोई असर नहीं हुआ है। क्या आपको मालूम है कि फौरी तौर पर राहत की जगह कुलदीप को आफत के सिवाए कुछ नहीं मिला है ?  मीडिया पर खबर के आने के बाद स्थानीय विधायक रमेश चंद धवाला मौके पर गए और पूरी शराफत के साथ जो दो हजार रुपए जेब मे थे वह दे दिए और साथ ही यह माना कि गरीब कुलदीप की हालत और हालात सच मे दयनीय हैं, नारकीय हैं। इसके बाद धवाला के आदेशों पर सरकारी नफरी पड़ताल के लिए अगले दिन कुलदीप के घर पहुंची। पर क्या आपको मालूम है कि वहां पर क्या सीन क्रिएट हुआ ?  सरकारी फौज की कवायद ऐसी थी मानों गुम्मर गांव में कोई आतंकी पकड़ा गया था और यह लोग उसकी धर-पकड़ के लिए पहुंचे हुए थे । कुलदीप की माली हालत खंगालने के लिए पूरा रिकॉर्ड खंगाला गया। बच्चे किस तरह से प्राइवेट