Posts

Showing posts from August, 2020

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

सावधान! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत का एक व्यक्ति हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार! लगी ₹15000 की चपत!

Image
आजकल आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लडभङोल की ऊटपुर के एक व्यक्ति मनदीप कुमार सुपुत्र राजमहल को आज सुबह whatsapp पर मैसेज आया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है और इस पैसे को लेने के लिए आपको 30,000 पर जमा करवाने होंगे। मनदीप ने पैसा ना होने का बहाना लगाया और फिर कहा कि मेरे पास ₹15000 हैं और मैं बैंक में जाकर पता करता हूं तो लुटेरे ने उसे बैंक में ना बताने के लिए कहा और मनदीप को कहा कि बैंक आपको टैक्स लगाएगा इसलिए बैंक वालों को मत बताओ। मनदीप उनके झांसे में आ गया और लुटेरे के अकाउंट में ₹15000 जमा करवा दिए लेकिन बाद में मनदीप को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है और उसके रुपए गायब हो चुके हैं। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा और मनदीप ने पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र दे दिया है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अहम है कि हम किसी को भी फोन पर या ऑनलाइन बैंक से संबंधित या दूसरी डिटेल्स ना दें। लॉटरी जैसे झांसे में न आएं और सुरक्षित रहें। सावधानी में ही सुरक्षा है। धन्यवाद!  STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAR

लडभङोल की नवनिर्मित पंचायत बघैर के प्रतिनिधिमंडल ने जनकल्याण समिति के नेतृत्व में विधायक प्रकाश राणा का जताया आभार!

Image
नवनिर्मित पंचायत बघैर का प्रतिनिधिमंडल "जन कल्याण समिति" के नेतृत्व में माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से मिलने उनके निवास गोलवां पर पहुंचे तथा विधायक जी का तुल्लाह और खद्दर से निकली नई पंचायत "भघैर" मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया। युवा समाजसेवी चमेल सिंह राजपूत और संत राम वर्मा जी ने पुष्पगुच्छ दे कर राणा जी का इस अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस प्रतिनिधिमंडल में इलाके के बहुत से गणमान्य लोग शामिल थे जिनमें हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय से सेवानिवृत्त ड्यूटी रजिस्टरार श्री देवी राम ठाकुर, एनसीईआरटी से अनुभाग अधिकारी सेवानिवृत्त श्री संत राम वर्मा, सेवानिवृत्त कैप्टन शेर सिंह, पूर्व उप प्रधान कृष्ण चंद, पूर्व वार्ड पंच बुद्धी सिंह जी, रक्तल समिति प्रधान सुकरू राम, बहादुर सिंह, चमेल सिंह बनगोटा, राज सिंह, राम सिंह और जन कल्याण समिति के महासचिव चमेल सिंह राजपूत आदि तक़रीबन 50 से ज्यादा लोग थे। चमेल सिंह राजपूत ने कहा कि विधायक  प्रकाश राणा जी के सार्थक प्रयास और यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की अनुकम्पा से हमें नई पंचायत के रूप में जो सौगात

सराहनीय कार्य! नवयुवक मंडल खजूर ने किया पौधारोपण और स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई!

Image
Add caption लडभङोल के गांव खजूर डाकघर पंडोल के युवक मंडल खजूर ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव में साफ सफाई की और पौधारोपण किया। युवक मंडल के सदस्यों केवल, कृष्णन, विनोद, कुलदीप, प्रताप, होशियार सिंह, आशु, लब्बू ने गांव में साफ सफाई की  और पौधारोपण का किया। हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हम अपने समाज और पर्यावरण के विषय में सोचें।LADBHAROLNEWS.COM युवक मंडल खजूर के इस नेक कार्य की सराहना करता है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद। 

दुखद समाचार!लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां के एक युवक ने होटल में फंदा लगाकर की आत्महत्या!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार लुधियाना शहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरे लडभङोल के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार को सुबह जब व्यक्ति ने कमरा नहीं खोला तो पुलिस को बुलाया गया। कमरा खोलकर देखा तो युवक फंदे से लटका था। मृतक की पहचान हिमाचल के मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर की तहसील लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। अभी तक पता चला है कि मृतक काफी दिनों से अपने घर से गायब था। पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। एएसआई जज सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के पास होटल मुकुट में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति ने एक दिन के लिए कमरा किराये पर लिया था। इसलिए रविवार को सुबह 11 बजे कमरा खाली करने का समय था। होटल मैनेजर संजीव कुमार ने लगभग 11 बजे कमरा खाली करने के लिए खटखटाया। लेकिन अंदर से किसी ने कोई आवाज नहीं दी। एक दो बार इंतजार करने के बाद आखिरकार उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे को खोला गया तो देखा कि कमरे में ठहरे व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पह

सराहनीय कार्य! भारी बारिश के चलते ऊटपुर में बेघर हुए परिवार को एक व्यक्ति ने किया गुप्त दान!

Image
मानवता सबसे बड़ा धर्म है। अगर हमारे पास करोड़ो रुपए की धनराशि है और अगर हम किसी जरूरतमंद की सहायता नहीं कर पाते तो हमारा धनी होना व्यर्थ है। इसी प्रकार यदि हम जरूरतमंद के प्रति करुणामय आचरण ना रखें तो हमारा मानव होने का औचित्य भी नहीं रहता। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और यह समाज बहुत सारे लोगों से मिलकर बनता है जहां पर आदमी को एक दूसरे की सुख-सुविधाओं का और जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए। भारी बारिश के चलते ऊटपुर के दिनेश कुमार का घर क्षतिग्रस्त हो गया था और उनका परिवार सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर था। इस संदर्भ में हमने  LADBHAROLNEWS.COM वेबसाइट पर समाचार भी प्रकाशित किया था और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित सहायता की मांग की थी। हमारे समाज में आज भी करण जैसे दानवीर लोग मौजूद है जो समय समय पर लोगों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं। ऊटपुर के इस पीड़ित परिवार के लिए एक व्यक्ति आगे आया है और उसने इस परिवार को ₹6000 की धनराशि गुप्त दान की है। नाम ना बताने की गुजारिश पर इस व्यक्ति ने कहा कि वह गुप्त दान में ही विश्वास रखते हैं। इन सज्जन व्यक्ति का गुप्त रूप से दान करना महान है व

विशेष सूचना! बैजनाथ से खुड्डी चलने वाली राणा बस सेवा कल से होगी शुरू!

Image
बैजनाथ से खुड्डी चलने वाली राणा बस सर्विस सोमवार से फिर से शुरू हो रही है। यह बस बैजनाथ से नेरी 6:35 बजे सुबह, लडभङोल से नेरी  सुबह 7:30, नेरी से भङोल सुबह 9:00 बजे, भङोल से बैजनाथ सुबह 10:30 बजे, बैजनाथ से भङोल 12:05 बजे और भङोल से खुड्डी दोपहर 1:30 बजे चलेगी। जन संदर्भ के लिए यह सूचना LADBHAROLNEWS.COM द्वारा जारी की जाती है। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

नगर परिषद चुनावों के लिए जोगिंदर नगर के वार्ड नंबर 3, 4, 6 रहेंगे ओपन! वार्ड नंबर 1,2,5 ,7 हैं आरक्षित!

Image
नगर परिषद के सात बार्डो में कौन से बार्डाे में कौन से बार्ड रिज़र्व होगें इसको लेकर SDM कार्यलय में ड्रा आफ लाट के जरिये फाइनल हो गया है। जिसमें 7 नम्बर वार्ड शानन को महिला अनुसूचित जाति के आरक्षित किया गया जबकि बार्ड 2 नम्बर गरोडू को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया। वहीं बार्ड 1 लक्ष्मी बाजार,तथा बार्ड 5 अप्पर सेरी को महिला के लिये आरक्षित किया गया है। जबकि बार्ड नम्बर 3,बार्ड नम्बर 4 तथा बार्ड नम्बर 6 को खुला किया गया है। ड्रा आफ लाटस की इस प्रक्रिया में वशिष्ट व्यक्तियों में पत्रकार अश्वनी सूद,सेवानिवृत जिला राजस्व अधिकारी नेकराम तथा तिलक राज शामिल हुये तीनों द्वारा ड्रा आफ लाट निकाले गये जबकि सरकारी क्षेत्र में नायब तहसीलदार साजन बगगा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग इशान ठाकुर,तथा प्रिसिपल डिग्री कालेज हरीश अवस्थी शामिल रहे। ड्रा की प्रक्रिया एस.डी.एम अमित मैहरा की सामने सम्पन्न हुई। उपमण्डल अधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि किसी को कोई आपत्ति होगी तो वह जिलाधीश कार्यलय में अपनी बात दर्ज करवा सकता है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM L

सांडा पत्तन मार्ग पर तैण और डिबडैऊ के पास चलेगा चट्टाने हटाने का कार्य

Image
लोक निर्माण  विभाग उपमंडल लडभड़ोल सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सांडापत्तन मार्ग पर तैण गांव और डिबडैऊ के मध्य में  चट्टाने हटाने का कार्य चला हुआ है। जिसके चलते यह मार्ग आज  11बजे से   12बजकर 30तक यातायात के लिए बंद रहेगा।उन्होंने अपील की हैं कि विभाग कर्मचारियों का सहयोग करें,और जब तक कार्य चट्टाने हटाने का कार्य चलेगा तब तक संयम बरते। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

दुखद समाचार! भारी बारिश के कारण लडभङोल के ऊटपुर गांव में स्लेट पोस्ट मकान हुआ क्षतिग्रस्त! बेघर हुआ परिवार!

Image
इस बार की बरसात कहर साबित हो रही है। एक और तो लोग पहले ही कोरोना  आपदा से घबराए हुए हैं और पहले ही आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और दूसरी तरफ  भारी बारिश लोगों का नुकसान पर नुकसान किए जा रही है।लडभड़ोल क्षेत्र में के ऊटपुर गांव में वीरवार देर रात हुई भारी बारिश दो परिवारों के लिए कहर साबित हुई है। इस भयंकर बारिश में दो परिवारों का आशियाना पूरी तरह उजड़ गया है। इस हादसे में स्लेटपोश मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त चुका है। घटना वीरवार देर रात लगभग 12 बजे की है। घटना के वक़्त एक परिवार घर के अंदर मौजूद था। ऊटपुर का  पीड़ित दिनेश कुमार सपुत्र उम्दा राम परिवार सहित रात को घर पर था। अचानक बारिश की चपेट में मकान गिरने लगा। वह परिवार को लेकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल पाया। चार कमराें के कच्चे स्लेटपोश मकान के मलबे में उसके घर की गृहस्थी, खाने पीने की वस्तुएं, कपड़े और अन्य उपकरण बर्बाद हो गए। घटना को देखकर पड़ोसियाें ने पहुंचकर किसी तरह पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। हादसे के वक़्त परिवार के 3 सदस्य घर के अंदर मौजूद थे। गनीमत रह रही की किसी भी सदस्य को चोटें नहीं आयी है। पड़ोसियों की मदद से

विशेष सूचना! सांडा पत्तन मार्ग आज दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा बंद!

Image
आज सांडा पत्तन मार्ग पर डिबडैऊं और जमथला के मध्य डंगे का काम चला हुआ है। यहां पर पाइप डालनी है यह मार्ग आज दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

महिला से अश्लील हरकतें करने पर जोगिंदरनगर बाजार में मनचले युवक की हुई धुनाई!

Image
 संकेतिक फोटो प्राप्त सूत्रों के अनुसार शहर में महिला से अश्लील हरकतें करने पर मनचले युवक की शहरियों ने जमकर धुनाई कर दी। वीरवार दोपहर बाद पुराने पंजाब नेशनल बैंक के पास एक युवक वहां से गुजर रही महिला को अचानक ही परेशान करने लगा। महिला के विरोध के बावजूद भी युवक ने अश्लील हरकतें करनी आरंभ कर दी। इस मंजर को देखकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए और युवक को समझाकर वहां से चले जाने के लिए कहा पर युवक महिला को परेशान करता रहा जिसके चलते लोगों ने युवक की बीच सड़क पर धुनाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस में दोनों को थाने तलब किया। जोगिंदर नगर थाना प्रभारी संदीप शर्मा के अनुसार महिला की लिखित शिकायत के बाद ही पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में लाएगी। नारी हर रूप में पूजनीय है। जो नारी जीवन देती है उसके साथ ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए। हम इस घटना के ऊपर गहन रोष प्रकट करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 प

ऊहल परियोजना चुल्ला को पटरी पर लाने के लिए व्यास वैली पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से मांगी मदद!

Image
लडभड़ोल में स्थित ऊहल तृतीय पनविद्युत प्रोजेक्ट चूला को दोबारा पटरी पर लाने के लिए  ब्यास वैली पावर कॉरपोरेशन के प्रबंधन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों से  मदद मांगी है। इस प्रोजेक्ट में 17 मई की रात को बिजली उत्पादन शुरूहोते ही पैनस्टॉक क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे पनविद्युत परियोजना का पावर हाउस पूरी तरह जलमग्न हो गया था। हादसे में करीब 22 कर्मचारियों की जान बाल - बाल बची थी। ऊहल तृतीय पनविद्युत प्रोजेक्ट चूला में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पैनस्टॉक को पूरा बदलने या फिर इसकी मरम्मत किए जाने को लेकर गहन मंथन हो रहा है। इसी को लेकर आइआइटी  के विशेषज्ञों से राय मांगी गई है वहीं  एक सप्ताह के अंदर पैनल ऑफ एक्सपर्ट की अध्ययन रिपोर्ट भी आने वाली है। सरकार ने प्रबंधन को प्रोजेक्ट में तीन माह के अंदर बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य दिया है। टरबाइन से गाद हटाई ज चुकी है। भारत हैवी इलेक्ट्रिल्स लिमिटेड ( बीएचईएल ) के इंजीनियर पावर हाउस को विद्युत उत्पादन के लिए तैयार करने का काम जल्द शुरू करने वाले हैं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच की रिपोर्ट प्रदेश सरकार के पास विचा

युवा विकास मंच लांगणा ने मुख्यमंत्री से की अपील! पंचायत चुनाव में जड़ से खत्म किया जाए आरक्षण!

Image
युवा विकास मंच लांगणा के अनुसार सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर महिलाओं , अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों व सामान्य वर्ग के लिए पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाती रही हैं लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि जहां सामान्य वर्ग पुरुष के लिए सीट आरक्षित होती है वहां से महिला प्रत्याशी भी खड़ी होकर चुनाव लड़ कर विजयी हो रही है तो सामान्य सीट के आरक्षण का क्या मतलब है। इससे तो अच्छा है कि आरक्षण को ही खत्म करके सभी वर्गों के लिए चुनाव लड़ने की खुली छूट मिलनी चाहिए ताकि जनता  पढ़े-लिखे , कुशल व योग्य उम्मीदवार का चयन कर सके। दूसरी तरफ अधिकांश मामलों में जहां महिला पंचायत प्रधान या वार्ड पंच है, पंचायत के प्रत्येक कार्य पर उनके पतियों का दखल होता है तथा प्रशासन भी उनके आगे बेबस नजर आता है। जब इनके द्वारा करवाए जा रहे गलत व घटिया कार्यों का कहीं कोई व्यक्ति अगर विरोध करता है तो  प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न करके शिकायतकर्ताओं को ही अन्य मामलों में फंसाने का प्रयास किया जाता है। अधिकांश बार आरक्षित सीट से  कम पढ़े लिखे व अयोग्य उम्मीदवारों का चयन हो रहा है जिसके कारण  विकास व सुवि

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तथा जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने माता सुरगनी मंदिर में नवाया शीश, मंदिर ग्राउंड के लिए जिला परिषद निधि से दिए ₹50 हजार!

Image
जोगिंदर नगर के चलोटी धार में स्थित काफी दिनों से माता सुरगनी माता के भवन निर्माण हो रहा है और क्षेत्र के बहुत से लोग आर्थिक सहायता और श्रमदान के लिए आगे आ रहे हैं। जिस तरह से लोग भवन निर्माण के लिए आगे आ रहे हैं। माता के प्रति उनके भक्तों  की आस्था देखते ही बनती है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने सिकंदर धार के चलोटी धार में स्थित माता सुरगनी के मंदिर पहुंचे मंदिर में शीश झुकाया और साथ ही मंदिर निर्माण का भी जायजा लिया। सुरगनी माता के मंदिर के लिए जिला परिषद निधि से मंदिर के ग्राउंड के लिए 50 हजार की धनराशि,एक सोलर लाइट और माता रानी के मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी की। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने मंदिर कमेटी को उनके कार्य के लिए प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर सं

काबिले-तारीफ! मठ्ठागढ़ निवासी हरनाम सिंह का गुम हुआ पर्स मिला वापिस, राजन गुप्ता नाम के व्यक्ति ने लौटाया खोया हुआ पर्स!

Image
दिनांक 13 अगस्त 2020 को हमने एक जरूरी सूचना डाली थी जिसमें हमने बताया था की हरनाम सिंह सुपुत्र अनूप सिंह गांव मठ्ठागढ़ डाकघर गोलवां तहसील लड़ भङोल का पर्स गुम हुआ है जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजाब नेशनल बैंक और कोआपरेटिव बैंक के एटीएम तथा 2200 रुपए नकद राशि थी। आप सब को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी की हरनाम सिंह को यह पर्स वापस मिल गया है। राजन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को यह पर्स मिला था और उन्होंने यह पर्स हरनाम सिंह को वापिस लौटा दिया है। राजन गुप्ता ने समाज के सामने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। राजन गुप्ता उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वह एक दिन पाइन ग्रोव इंटरनेशनल स्कूल, स्यूण लडभङोल में स्कूल भवन को POP देने का कार्य करने के लिए आए थे और गोलवां-द्र्मण मार्ग पर राजन गुप्ता को यह पर्स मिला। पर्स में हरनाम सिंह के जरूरी कागजात और 2210/- ₹ की धनराशि और एड्रेस था। राजन गुप्ता ने हरनाम सिंह से संपर्क साधा और मकरैना जोगिंदर नगर में स्थित अपने क्वार्टर से  हरनाम सिंह को यह पर देने के लिए आया। हरनाम सिंह अपने  जरूरी कागजात को पाकर बेहद खुश हुए  और उन्होंने  राजन गु

महत्वपूर्ण सूचना! 31 अगस्त और 1 सितंबर को सैनिक कैंटीन लगेगी लडभङोल में!

Image
कोरोना के चलते काफी समय से लडभङोल में मोबाइल सैनिक कैंटीन नहीं आ रही थी जिसके लिए एक्स मैन लीग लडभङोल ने रोष प्रकट किया था और क्षेत्र में स्थाई सैनिक कैंटीन की मांग के साथ यह मांग रखी थी कि जब तक क्षेत्र में स्थाई कैंटीन नहीं आती तब तक मोबाइल कैंटीन के माध्यम से सैनिक परिवारों को सामान उपलब्ध करवाया जाए और इस विषय पर LADBHAROLNEWS.COM ने समाचार भी डाला था। जोगिंदर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने भी एक्समैन लीग की मांग का समर्थन किया था। खुशखबरी यह है कि क्षेत्र में सैनिक परिवारों के लिए मोबाइल कैंटीन सुविधा फिर से शुरू होने जा रही है। एक्समैनलीग के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के अनुसार इस बार 31 अगस्त और 1 सितंबर को मोबाइल कैंटीन लडभङोल में आएगी और सभी सैनिक परिवार 2 महीनों (अगस्त और सितंबर) का कोटा ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें दोनों दिन ( 31 अगस्त और 1 सितंबर) को कैंटीन आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अगस्त माह का कोटा 31 अगस्त को मिलेगा और सितंबर माह का कोटा 1 सितंबर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों महीनों का कोटा इकट्ठा नहीं मिलेगा और ग्रोसरी का सामान भी एक ही बार मिलेगा। एक्समैन ल

नाके के दौरान जोगिंदरनगर पुलिस ने बरामद की चरस! धुंध का लाभ उठा कर भागे आरोपी!

Image
जोगिन्दरनगर पुलिस ने कधार में एक नाके के दौरान 1 किलो 294 ग्राम चरस बरामद की है। उपमंडल के दूरदराज की पंचायत कधार में शाम को पुलिस ने नाका लगाया हुआ था और इस दौरान पुलिस आने जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रही थी कि तभी झटिंगरी की तरफ से दो व्यक्ति आए। उस समय तक हल्का अंधेरा हो चुका था और धुंध भी छाने लगी थी। पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम भादर सिंह पुत्र तोलू राम गांव पैखरा कथोग तहसील पध्धर बताया। उस व्यक्ति ने पीठ में पिट्ठू बैग पहना हुआ था। जब उससे पुलिस ने पूछा कि इस पिट्ठू बैग में क्या है तो वह भाग खड़ा हुआ और भागते हुए पिट्ठू बैग को सड़क पर फेंक दिया और उसके साथ दूसरा व्यक्ति भी भाग गया। इन दोनों व्यक्तियों ने ढंग से नीचे को छलांग लगाकर धुंध का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले। उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा और जब पुलिस ने पिट्ठू बैग को चेक किया तो उसमें से 1 किलो 294 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 20, 29, एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। जोगिंदर नगर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष