Posts

Showing posts from November, 2023

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

तहसील लडभड़ोल में 5 माह पहले से चल रहे रिक्त पद पर तहसीलदार उर्मिला सुमन ने कार्यभार संभाला

Image
  लडभड़ोल तहसील में तहसीलदार का पद करीब पांच माह से खाली चल रहा था।जिसके बाद प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बुधवार को तहसीलदार उर्मिला सुमन ने कार्यभार संभाल लिया हैं।आपको बता दें कि तहसील लडभड़ोल में 5 माह पहले से चल रहे रिक्त पद पर उन्होंने कार्यभार संभाला।

राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Image
लडभड़ोल:-  राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्वाति  ने प्रथम व भावना कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इसके अतिरिक्त फरहान अख्तर को विशेष प्रस्तुति लिए  सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रीति की देखरेख में संपन्न हुआ ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सजग व जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है अतः हमें भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में और सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका अभिनीत करनी चाहिए।

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगोटी के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है।

Image
लडभड़ोल :-(  मिन्टूं शर्मा) क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगोटी के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छर सिंह निवासी छंछेहड ने मंगलवार को बताया कि वह बीड रोड में टैक्सी चलाया करता है,औऱ हर रोज की तरह वह सोमवार रात को गाड़ी खड़ी करके घर चले गए,और जब उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें सुबह फोन के माध्यम से सूचना दी गई की आपकी गाड़ी को शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड कर क्षति पहुंचाई हैं।जिसके बाद वह स्वयं वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनकी गाड़ी का स्टीरियो गाड़ी में रखा सामान और अन्य कई गाड़ी पार्ट्स गायब थे।इसकी घटना की जानकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल में दी गई।उन्होंने बताया कि इस घटना उनका करीब ₹10हजार का नुकसान हुआ हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को लेकर निपक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी कारवाई करने की गुहार है।मौके पर पहुंचे लडभड़ोल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल विजय परमार और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने मामले की छानबीन शुरू दी हैं।

बधाई हो लडभड़ोल क्षेत्र की अंजली ने संगीत प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

Image
 लडभड़ोल:- (मिन्टूं शर्मा)तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटपुर  के गांव भरां  निवासी अंजली सुपुत्री प्रकाश चंद ने पंजाब के टीवी रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में संगीत प्रतिस्पर्घा में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जानकारी देते हुए अंजलि के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि  अंजली ने 4 नवंबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित पंजाब के रियलिटी शो  के ग्रैंड फिनाले में संगीत प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया बेस पर आधारित थी जिसमें अंजलि ने हिमाचल से भाग लिया था बताते चलें कि अंजली  की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पिंजोर व चंडीगढ़, माध्यमिक शिक्षा विशुधा पब्लिक स्कूल लडभड़ोल एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल से 12 वीं की परीक्षा तथा स्नातक की पढ़ाई बैजनाथ महाविद्यालय से उत्तीर्ण की है वर्तमान में अंजली  पंजाब के मोहाली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं उनके पिता प्रकाश चंद सीआरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत हुए हैं तथा माता माया देवी ग्रहणी है अंजली की इस उपलब्धि से समूचे लडभड़ोल  क्षेत्र में खुशी का माह

धन्यवाद cyber police station Dharamshala ! साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के होनहार पुलिस नौजवानों ने हैक किया हुआ पेज किया रिकवर!

Image
  20 तारीख को एक हैकर ने लड भडोल न्यूज़ चैनल हैक कर लिया था और मूवीस वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए थे। इसके बारे में एडमिन मिंटू शर्मा ने पुलिस विभाग तथा साइबर पुलिस स्टेशन मंडी और धर्मशाला में इस वारदात की जानकारी दी। जैसे ही हम  साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला पहुंचे। साइबर पुलिस की टीम ने हमें बहुत अच्छा कॉर्पोरेट किया साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के होनहार पुलिस नौजवानों ओंकार सिंह सहोता , विशाल पटियाल , मुनीष मिश्रा ने मिलकर इस समस्या का निदान किया और हैक किए हुए न्यूज़ चैनल को फिर से रिकवर किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।Ladbharolnews.com साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के इन होनहार पुलिस नौजवानों का तहे दिल से आभारी है। इस तरह से लड़भडोल न्यूज़ एक बार फिर से आपकी सेवा में प्रस्तुत है। धन्यवाद! Ladbharolnews.com

आपदा पीड़ितों की मददगार बनी है प्रदेश सरकार मकान निर्माण को रोपा पधर के बनेहड़ निवासी तेज राम व संजय कुमार को सरकार से मिली आर्थिक मदद पीड़ितों ने कहा..........धन्यवाद मुख्य मंत्री जी आपदा की दुखद घड़ी में आर्थिक मदद देने के लिए बरसाती आपदा में आशियाना खोने वालों को प्रदेश सरकार दे रही है 7-7 लाख रुपये की राहत राशि

Image
जोगिन्दर नगर, 24 नवंबर- गत 23 अगस्त की बदनसीब बरसात जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा पधर के गांव बनेहड़ निवासी दो भाईयों तेज राम व संजय कुमार के लिए आफत बन कर सामने आई। इस भारी बरसात के कारण इन दोनों भाईयों को अपने आशियाने से महरूम होना पड़ा है। आलम तो यह है कि अब इन दोनों भाईयों को परिवार के अन्य सदस्यों सहित गांव के दूसरे लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी है। तेज राम व संजय कुमार ने कड़ी मेहनत मजदूरी कर एक-एक पाई जोडक़र खूबसूरत आशियाना बनाया ही था कि बरसात ने चंद मिनटों में सब कुछ मिट्टी कर दिया। घर के पीछे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन ने इन दोनों भाइयों को उनके सपनों के आशियाने से वंचित कर दिया। सच में किसी परिवार के सिर से एक अदद छत के मिट जाने के दर्द को यूं चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जब पीड़ित परिवार के सदस्य तेज राम से बातचीत की उनका कहना है कि दिन रात कड़ी मेहनत कर उन्होने यह सुंदर आशियाना बनाया था, लेकिन प्रकृति को शायद कुछ ओर ही मंजूर था। आज इस टूटे हुए आशियाने को देखकर न केवल उनका दिल बैठ जाता है बल्कि इस पहाड़ जैसी जिंदगी में स्वयं को परिवार सहित पुन: खड़ा

दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा ब्यास नदी पर बन रहा कोठी पत्तन पुल, आवागमन होगा सुगम स्टील ट्रस तकनीक से बन रहा है 160 मीटर लंबा डबल लेन पुल, एक साथ गुजर सकेंगे दो बड़े वाहन पुल निर्माण पर 20 करोड़ रुपये की धनराशि हो रही है व्यय, जून 2024 तक पूरा होगा काम

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 नवम्बर- मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठी पत्तन (लडभड़ोल) तथा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सिद्धपुर के समीप निर्माणाधीन ब्यास नदी के ऊपर कोठी पत्तन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पुल के निर्मित हो जाने से न केवल जोगिन्दर नगर व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों के बीच दूरी का फासला भी कम हो जाएगा। ब्यास नदी पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे इस महत्वपूर्ण पुल का कार्य प्रगति पर है तथा जून, 2024 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। ब्यास नदी पर कोठी पत्तन (लडभड़ोल) में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल क्षेत्र सहित धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित सरकाघाट, हमीरपुर, धर्मपुर, बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बीच आने जाने का फासला कम हो जाएगा। इससे न केवल यहां के लोगों के धन की बचत होग

खुशखबरी! फगला कनहारग वाया माकान सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ।

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) ग्राम पंचायत कथोण फगला कनहारग माकन सड़क का भूमि पूजन शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर  ।  के कमलो द्वारा होगा। आप सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित है। इस सड़क के निर्माण से कई गांव लभावित होंगे।

लडभड़ोल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है।

Image
लडभडोल धनतेरस शुक्रवार के दिन उमडी भीड़ 2023: इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है। धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है।  हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। इसी तिथि पर भगवान धन्वंतरि सोने के कलश के साथ प्रकट हुए थे। साथ ही त्रयोदशी के दिन ही आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि जी की जयंती भी मनाई जाती है। इस साल आज यानी 10 नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुएं कई वर्षों तक शुभ फल प्रदान करती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर

लडभड़ोल:- ऊटपुर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न ।

Image
 लडभड़ोल:- ऊटपुर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न वीरवार दिनांक 09-11-2023 को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान श्री संजय चौहान द्वारा की गई। प्रधानाचार्य  श्रीमती मोनू सूद द्वारा मुख्यातिथि का को स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम अधिकारी रमन शर्मा एवं किरण  द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यातिथि द्वारा स्वयं सेवियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की  को एवं उनके उज्जवल भविष्य लिए अपनीय शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रदान किए गए एवं मंच की छत के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा को एव परीक्षा हाल के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। इस समारोह में सेवानिवृत कर्नल श्री ज्योति राणा एवं श्री जगदीश चन्द  सेवानिवृत अध्यापक एवं स्कूल प्रबन्धन

जरूरी सूचना युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता10-11 नवंबर 2023 ग्राउंड - बनान्दर में होगी ।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टूं शर्मा ) सभी खेल प्रेमियों को यह जानकर हर्ष होगा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता बड़ी धूम धाम से आयोजन करने जा रहे है आप सभी हिमाचल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सादर आंमत्रित है 10-11 नवंबर 2023 1st प्राइज 25000 ट्रॉफी with मोमेंटो 2nd प्राइज 11000 ट्राफी with मोमेंटो टीम एंट्री 1000 रूपए सभी खिलाड़ियों को हर मैच के बाद रिन्फ्रेंसमेंट दी जाएगी Note : प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी। हिमाचल के बाहर का कोई भी #खिलाड़ी मान्य नही  होगा 🚫❌️ ग्राउंड - बनान्दर तहसील लड भड़ोल (जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र ) जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश ) अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल #अध्य्क्ष - Lucky Jai Shiva - 98178-22148 #उपाध्यक्ष - Lucky Jai Rudra 94592-24447 #कोषाध्यक्ष - Kuldeep Chouhan  70180-16127

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवा के छात्र ओमप्रकाश ने जूनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हासिल किया दूसरा स्थान !

Image
लडभड़ोल ( मिन्टूं शर्मा )26 व 27 अक्तूबर 2023 को रा०व० मा०पा० गुम्मा जिला मण्डी में उप मंडलीय स्तर पर 31 वीं बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता 2023 आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में रा० व० मा० पा० गोलवां के छात्र ओम राठौर ने Juniar Mathematics alympical में दूसरा स्थान हासिल किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य  अजय राठौर  ने विजेता छात्र व सम्बन्धित अध्यापकों  रविन्दर सिंह भलारिया (TGT NM) श्री देवेन्दर कुमार (TGT Med) को बहुत-2 बधाई दी तथा कामना की कि आने वाली प्रतियोगिताओं में हम और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेंगें।Ladbharolnews.com की तरफ से ओमप्रकाश तथा विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगणों को बधाई और शुभकामनाएं!

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में 'इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब' द्वारा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में युवा विद्यार्थियों में निर्वाचन संबंधी जागरूकता को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के 'इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब' द्वारा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नेहा, स्वाति व मुस्कान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन 'इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब' की संयोजिका डॉ. प्रीति की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए ये जरूरी है कि हमारे देश के नागरिक अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक व सजग हों। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों सहित समस्त आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या अधिक आयु वाले नाम मतदाता सूची में करवाएं दर्ज-एसडीएम आगामी 9 दिसंबर, 2023 तक किया जा रहा है फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Image
  जोगिन्दर नगर, 03 नवम्बर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आगामी 9 दिसंबर, 2023 तक किया जा रहा है। आगामी लोकसभा व विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली इस फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं। इसके लिए वे अपने मतदान केंद्र में तैनात बूथ लेवल अधिकारी के पास प्रारूप-6 भरकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई पात्र नागरिक जो 1 अप्रैल, 2024, 1 जुलाई, 2024 एवं 1 अक्टूबर, 2024 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर रहा है, वे सभी नागरिक निर्वाचक नामावली में अपना अग्रिम आवेदन प्रस्तुत करने के लिए भी प्रारूप-6 भर सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में 4, 5, 18 व 19 नवम्बर, 2023 को