Posts

Showing posts from July, 2019

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

राजकीय महाविद्यालय लड भङोल के प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा हुए सेवानिवृत्त। समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने दी भावभीनी विदाई और और उनके स्वस्थ,सुखी जीवन कि की कामना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने किया महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन।

Image
राजकीय महाविद्यालय    लड भङोल के प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा हुए सेवानिवृत्त। समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने दी भावभीनी विदाई और और उनके स्वस्थ,सुखी जीवन कि की कामना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने किया महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन। जी हां दोस्तों, आज 31 जुलाई 2019 को राजकीय महाविद्यालय लड भङोल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा अपने 26 वर्ष के कार्यकाल के सेवानिवृत्त हो गए। डॉ अशोक शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय लड भङोल में लगभग एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। अपने 26 वर्ष के कार्यकाल के दौरान डॉक्टर अशोक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों जैसे कि राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर, राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट, राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर आदि में कार्य किया। समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई और प्रधानाचार्य के स्वस्थ और मंगल जीवन कि की कामना। जी हां दोस्तों, इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने डॉ अशोक शर्मा को भावभीनी विदाई दी और उनके स्वस्थ, सुखी और मंगलमय

लड भङोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में भारी बारिश से कुटला के पास 10:00 बजे सुबह तक यातायात रहा अवरुद्ध। लोक निर्माण विभाग की JCB मंगवा कर खुलवाया गया रोड।

Image
लड भडोल क्षेत्र   की ऊटपुर पंचायत में भारी बारिश से कुटला के पास 10:00 बजे सुबह तक यातायात  रहा अवरुद्ध। लोक निर्माण विभाग की JCB मंगवा कर खुलवाया गया रोड। जी हां दोस्तों, लड भङोल की ऊटपुर पंचायत में भारी बारिश के कारण कुटला नाले के पास डंगा गिर गया जिसके कारण सङक में भी दरार आ गई। लगातार बारिश से ज्यादा पानी होने के कारण नाले में खाई जैसी बन गई जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। फिर जेसीबी ने नाले में आई खाई को समतल किया और 10:00 बजे के बाद यातायात बहाल हुआ। गौरतलब रहे की इस नाले में हर साल बरसात में पानी ज्यादा होने के कारण ऐसी समस्याएं आती रहती हैं जिसकी शिकायत लोगों ने की थी। यहां पर पुलिया का निर्माण कार्य भी चला हुआ है जिस पर गर्मियों में पानी ना डाले की खबर भी हमने प्रकाशित की थी। यह पुलिया अभी अधूरी है इसके दोनों छोर अभी सड़क से नहीं जुड़े हैं। अगर यह पुलिया समय से तैयार हो जाती तो इस नाले की समस्या का भी समाधान हो जाता। LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से अनुरोध है की स्थान का मुआयना किया जाए । दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते र

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव कुड्ड में बाबा प्रेम जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने किया पौधा रोपण।

Image
लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव  कुड्ड में बाबा प्रेम जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने किया पौधा रोपण। जी हां पाठकगण, आज नागेश्वर महादेव कुड में बाबा प्रेम गिरी जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम किया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में महिला मंडल ग्वाला, वन विभाग के सीनियर ऑफिसर, वीरु गांव से आयूब खान, टहान गांव से राजमल, ग्वाला गांव से अजय कुमार, लकी जय शिवा व बहुत से स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सावन मास के उपलक्ष्य में यह पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। बाबा प्रेम गिरि जी हैं नागेश्वर महादेव मंदिर के आजीवन संरक्षक ओर बाबा महंत इंद्र गिरी जी होंगे मंदिर के वर्तमान प्रबंधक थानापति। जी हां पाठक गण, बाबा प्रेम गिरी जी जो कि जूना अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह सन 1989 से नागेश्वर महादेव मंदिर के आजीवन संरक्षक महंत हैं और वर्तमान में नागेश्वर महादेव मंदिर के वर्तमान प्रबंधक थानापति बाबा इंद्र गिरी जी है। LADBHAROLNEWS.COM इस कार्यक्रम की सराहना करता है। निश्चय ही इससे बहुत से लोग प्रेरित होंगे। इस कार्यक्रम के लिए बाबा प्रेम गिरी जी तथा सभी भाग ल

राजकीय महाविद्यालय लड भङोल ने किया ईको क्लब के सौजन्य से पौधारोपण।

Image
राजकीय महाविद्यालय   लड भङोल ने किया ईको क्लब के सौजन्य से पौधारोपण। जी हां दोस्तों, आज दिनांक 29 जुलाई 2019 को राजकीय महाविद्यालय लड भङोल द्वारा इको क्लब के सौजन्य से पौधा रोपण किया गया। इस गतिविधि में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ अशोक शर्मा, इको क्लब के संयोजक प्रोफैसर संजीव कुमार, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सबने औषधीय और फलदार पौधे जैसे कि हरङ, बहेड़ा, आंवला, बांस व अमरुद आदि के पौधे लगाए गए। प्रकृति के साथ समांजस्य बैठाना है मुख्य उद्देश्य। इस अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब के संयोजक प्रशासन संजीव कुमार ने  LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में बताया की महाविद्यालय में समय समय पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जिनका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ तालमेल व संतुलन बैठाने के बारे में जागरुक करना है महाविद्यालय प्राचार्य अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को किया संबोधित। जी हां पाठकगण, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें बताया कि पेड़ों का हमारे ज

लड भङोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को उमङा आस्था का सैलाब। महादेव के दर्शनों को पधारे सैंकड़ों लोग।

Image
लड भङोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को उमङा आस्था का सैलाब। महादेव के दर्शनों को पधारे सैंकड़ों लोग। जी हां दोस्तों, आज सावन का दूसरा सोमवार है। सुबह से ही नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में महादेव के दर्शन करने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भगवान शिव को आशुतोष माना जाता है क्योंकि वह सहज ही भक्तजनों पर प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहते हैं। भोलेनाथ के दरबार में शीश झुकाने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया है। LADBHAROLNEWS.COM की ओर से आप सब को सावन मास के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं। सबको भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो और इलाके में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, ऐसी हमारी कामना है। धन्यवाद।          वीडियो दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने

खुशखबरी। जोनल हॉस्पिटल मंडी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपने पैसों से खरीदी 10 लाख की लैप्रोस्कोपिक मशीन। मुफ्त में हो रही लाखों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी।

Image
खुशखबरी। जोनल हॉस्पिटल मंडी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपने पैसों से खरीदी 10 लाख की लैप्रोस्कोपिक मशीन। मुफ्त में हो रही लाखों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी। LAPROSCOPIC SURGERY के फायदे। जी हां दोस्तों, हिमाचल प्रदेश के मंडी जोनल हॉस्पिटल के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपनी ओर से 10 लाख रुपए खर्च करके मरीजो के इलाज हेतु LAPROSCOPIC मशीन खरीदी है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में भी नहीं उपलब्ध है यह मशीन। जी हां दोस्तों, यह सर्जरी मशीन ना तो इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में उपलब्ध है और ना ही डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में। केवल मंडी के जोनल हॉस्पिटल में यह मशीन उपलब्ध है और वह भी केवल डॉ उदय भानू राणा के कारण। पाठकगण, डॉ उदय भानू राणा के अनुसार सर्जरी करने के दो तरीके होते हैं। एक होती है ओपन सर्जरी जिसमें पेट में चीरा लगाया जाता है और फिर इसे परत दर परत खोला जाता है। और इलाज की प्रक्रिया पूरी की जाती है लेकिन इस प्रक्रिया में रक्त के ज्यादा बहने की संभावना होती है और ज्

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतैर जुर्माना।

Image
लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतोर जुर्माना। जी हां पाठकगण, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान मामले में 6 लोगों को एक लाख 26 हजार रुपए बतौर जुर्माना किया गया है। दरअसल मंदिर के साथ लगती भूमि से कुछ लोगों ने पॉपुलर के पेड़ हेतु कटवाए थे जिसका स्थानीय लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया था। इन कटिंग हुए पेड़ों का वीडियो भी facebook में स्थानीय व्यक्ति ने डाला था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारे विधायक प्रकाश राणा तथा कुछ वरिष्ठ अधिकारी कुड्ड में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। यह खबर अखबार में भी प्रकाशित हो चुकी है। इस मामले में छह लोगों को जुर्माना किया गया है परंतु उनके नाम प्रकाशित नहीं किए गए हैं। उन लोगों के अनुसार उन्होने यह पेड़ मंदिर में सावन मास में लगने वाले भंडारे के बालन हेतु कटवाए थे परंतु उन्हे यह नहीं पता था की यह पेड़ सरकारी भूमी में लगे हैं। पेड़ों के अवैध कटान मामले में वसूला  गया 1 लाख 26 हजार जुर्माना और बरामद लकड़ी को किया जाएगा नीलाम। जी हां पाठ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर किया चेलचतरा में पौधारोपण।

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर किया चेलचतरा में पौधारोपण। पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चला रही पौधा रोपण अभियान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। जी हां पाठकगण, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने  चेलचतरा में पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के 70 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मुख्य तिथि के रुप में श्री वीरेंद्र प्रमुख वक्ता के रूप में सचिन तनवाल मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 कार्यकर्ताओं ने लिया इस कार्यक्रम में भाग। जी हां, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के 70 कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें इकाई अध्यक्ष अक्षय, छात्रा प्रमुख कविता, शालू, शिल्पा, शालिनी, काजल, आंचल, एकता, वंदना, पंकज, विजय ने विशेष

लड भडोल जागो सरकार, तैण गांव में सड़क के किनारे गिरा डंगा, हुआ हादसे का खतरा। प्रशासन कर रहा किस चीज से इंतजार?

Image
लड भडोल जागो सरकार, तैण गांव में सड़क के किनारे गिरा डंगा, हुआ हादसे का खतरा। प्रशासन कर रहा किस चीज से इंतजार? जी हां पाठक गण, तैण गांव के समीप सङक के किनारे भारी बारिश के कारण डंगा गिर गया है। इस वजह से रोड खतरनाक हो गया है और हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में प्रशासन को पहले भी सचेत किया गया था परंतु प्रशासन ने अब तक अवश्य कार्यवाही करना जरुरी नहीं समझा। जहां एक ओर तो सरकार ने बसों में ओवरलोडिंग के लिए मनाही कर रखी है वही दूसरी ओर सड़कों की अनदेखी हो रही है। सड़कों के हालात किसी से छुपे नहीं है। क्या प्रशासन हादसे के इंतजार करता है कि कोई हादसा हो और फिर कार्यवाही की जाए? बेहद खतरनाक है बरसात में सांडा पत्तन रोड। जी हां दोस्तों, बरसात में इस रोड से वाहन लेकर गुजरना अपने आप में एक चुनौती है। ल्हासे, अचानक गिरते हुए पत्थर, दरकती हुई पहाड़ियां खतरे को बड़ा देते हैं। वही इस स्थान से थोड़ा आगे पिछले 2 साल से हर बरसात में मलबा सड़क पर इकट्ठा हो जाता है जो कि हर बरसात रोड को कोटरोपी बना देता है। बस अभी यह मलबा सङक पर गिरा नहीं की यातायात ठप्प हो जाएगा। फिर कह

आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के NCC कैडेटों ने NCC अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में FOREST RANGER पवन कुमार के साथ मिलकर किया पौधरोपण और रैली निकालकर कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन।

Image
आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल  के NCC कैडेटों ने NCC  अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में FOREST RANGER पवन कुमार के साथ मिलकर किया पौधरोपण और रैली निकालकर कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन।  मुझे तोड़ लेना ए वनमाली,उस पथ पर तुम देना फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,जिस पथ पर जाएं वीर अनेक। जी हां दोस्तों, आज 26 जुलाई को विजय कारगिल दिवस है। यह दिवस 1999 में हुए कारगिल युद्ध की विजय और देश के बहादुर सैनिकों की याद में मनाया जाता है। कारगिल के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और इस युद्ध में हमारे कई कि सैनिक शहीद हो गए थे। इस विजय कारगिल दिवस के जरिए हम उन शहीदों को नमन करते हैं। जी हां, आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के NCC CADETS ने NCC अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में विजय कारगिल दिवस मनाया जिस का शुभारंभ अधीक्षक विजय कुमार ने किया। कारगिल विजय दिवस पर दिए भाषण और रैली निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि। जी हां दोस्तों, इस अवसर पर अधीक्षक विजय कुमार ने विद

युवा शक्ति लड भङोल का इलाका वासियों से किया आग्रह, माननीय विधायक प्रकाश राणा का दें साथ। होंगे विकास के सभी कार्य पर माननीय विधायक को थोड़ा दे समय और बनाए रखें धैर्य।

Image
युवा शक्ति लड भङोल का इलाका वासियों से किया आग्रह, माननीय विधायक प्रकाश राणा का दें साथ। होंगे विकास के सभी कार्य पर माननीय विधायक को थोड़ा दे समय और बनाए रखें धैर्य। जी हां दोस्तों, आज की यह पोस्ट हम विशेष तौर पर आपके लिए लेकर आए हैं युवा शक्ति लड भङोल की ओर से। होंगे विकास के सभी कार्य पर बनाए रखें धैर्य। जी हां दोस्तों, युवा शक्ति लड भङोल के सदस्यों का कहना है कि हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधायक की सीट के लिए चुनाव लड़ा था। उस समय इलाका वासियों ने उन्हें मजबूत समर्थन दिया, उन्हें विधायक बनाया । अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने कई विकास कार्य करवाएं हैं और आने वाले समय में भी कई विकास कार्य होंगे पर युवा शक्ति का आग्रह है कि ईलाका वासी माननीय विधायक प्रकाश राणा में विश्वास बनाए रखें। युवाशक्ति ने इलाका वासियों से अनुरोध किया है कि विकास के सभी कार्य राणा जी करेंगे पर आप सब धीरज और एकता बनाए रखिए। युवा शक्ति का कहना है कि इससे पहले भी कई विधायक काफी लंबे समय तक सत्ता में रहे हैं और उन्होंने जनहित में कितना कार्य किया है,यह त

लड भङोल में पिछले कल हुई RUBI JMVD HERBAL STORE की धूमधाम से OPENING. इलाके के विशिष्ट लोगों ने भी की शिरकत।

Image
लड भङोल में पिछले कल हुई RUBI JMVD HERBAL STORE की धूमधाम से OPENING. इलाके के विशिष्ट लोगों ने भी की शिरकत। जी हां दोस्तों, पिछले कल यानी की वीरवार 26 जुलाई 2019 को हमारे क्षेत्र लड भङोल में RUBI JMVD HERBAL STORE कि धूमधाम से OPENING की गई। यह नई दुकान लड भङोल के मेन बाजार में UCO BANK के पास खोली गई है। इस हर्बल शॉप में आपको उम्दा आयुर्वेदिक उत्पाद खरीदने को मिलेंगे, ऐसा कहना  है इस हर्बल शाॅप की  मालकिन रूबी मोहम्मद का। जी हां दोस्तों, रुबी मोहम्मद बीरू की निवासी है और रफीक मोहम्मद की पत्नी है जो कि स्थानीय पुलिस में कार्यरत हैं। रफीक मोहम्मद से तो आप सब अच्छी तरह से वाकिफ ही होंगे। इस ओपनिंग में हमारे क्षेत्र के कई विशिष्ट अधिकारियों ने भी की शिरकत । जी हां पाठकगण, इस ओपनिंग ने हमारी क्षेत्र के कई विशिष्ट सज्जनों और अधिकारियों ने शिरकत की। इन में तहसीलदार लड भङोल, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, JMVD FOUNDER श्री ओम पंडित, रफीक मोहम्मद और परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिलेंगे उम्दा गुणवत्ता के आयुर्वेदिक उत्पाद और औषधियां। जी हां दोस्तों, रुबी जे

लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा।

Image
लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा। खड्डे में भरा पानी और गौशाला को हुआ खतरा। जी हां पाठकगण, लड भडोल क्षेत्र की पीहङ- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से राकेश कुमार की गौशाला को खतरा उत्पन्न हो गया है। यह खड्डा राकेश कुमार की गौशाला के ठीक पीछे है। इस खड्डे को मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु पांच महीने पहले खौदा गया था परंतु अब तक वहां टैंक का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है। जी हां पाठकगण, लगातार हो रही बारिश से इस खड्डे में पानी भरना शुरू गया है जिस के कारण राकेश कुमार की गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश से यह गौशाला कभी भी ढह सकती है। राकेश कुमार को  गौशाला के पीछे तिरपाल का इस्तेमाल करना पङ रहा है जिससे कि बारिश के कारण गौशाला को कोई खतरा उत्पन्न ना हो। जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया था यह मुद्दा। जी हां दोस्तों, इस मुद्दे को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया थ

लड भङोल के राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा और अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया नई PARENT TEACHER ASSOCIATION COMMITTEE का गठन। महाविद्यालय को सुचारु रुप से चलाने हेतु आ रही समस्याओं पर किया विचार विमर्श।

Image
लड भङोल के राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा और अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया नई PARENT TEACHER ASSOCIATION COMMITTEE का गठन। महाविद्यालय को सुचारु रुप से चलाने हेतु आ रही समस्याओं पर किया विचार विमर्श।  जी हां पाठकगण, आज 25 जुलाई 2019 को लड भङोल के राजकीय महाविद्यालय में PTA यानी कि PARENT TEACHER ASSOCIATION  की  नई  कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा ने की और इसमें 50 अभिभावकों ने भाग लिया। इस मीटिंग में सबकी सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई पीटीए कार्यकारणी के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों के नाम :- जी हां पाठकगण, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक शर्मा की अध्यक्षता में संजय कुमार को कार्यकारणी का नया प्रधान और श्रीमती रीना देवी को कार्यकारणी का उपप्रधान, प्रोफेसर संजीव कुमार को सचिव,   समशेर सिंह को सह सचिव श्रीमती बिल्लो देवी को कोषा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ में ही श्री केहर सिंह, श्रीमती अनीता देवी,श्रीमती सुनीता देवी, श्री

लड भडोल की एक बेटी काजल शर्मा ने रोशन किया इलाके का नाम। बतौर HORTICULTURE DEVELOPMENT OFFICER हुआ चयन, सदर मंडी में काजल शर्मा देंगी अब सेवाएं। इलाके का बढ़ाया मान।

Image
लड भडोल की एक बेटी काजल शर्मा ने रोशन किया इलाके का नाम। बतौर HORTICULTURE DEVELOPMENT OFFICER हुआ चयन, सदर मंडी में काजल शर्मा देंगी अब सेवाएं। इलाके का बढ़ाया मान। जी हां पाठकगण, हमारे इलाके की बेटी काजल शर्मा का चयन बतौर बागवानी विकास अधिकारी के रूप में हुआ है। अब काजल शर्मा सदर मंडी में बागवानी विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। काजल शर्मा के पिता का नाम संजीव शर्मा है जोकि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मचारी हैं। काजल शर्मा की माता अनु शर्मा हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लड भडोल में अध्यापिका हैं। काजल शर्मा की शैक्षिक उपलब्धियां :- काजल ने दसवीं तक कक्षा तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल से ग्रहण की है और काजल ने दसवीं में 91% अंक हासिल किए थे। काजल ने 12वीं तक की शिक्षा विशुद्धा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ से ग्रहण की है और 12वीं में 88% अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं के पश्चात काजल ने B.SC.HONOURS हॉर्टिकल्चर में यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री,हमीरपुर से 87.6% नंबर लेकर उत्तीर्ण की है और गोल्ड मेडलिस्ट रही है। काजल शर्मा ने M.