Posts

Showing posts from July, 2021

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

कुमार विक्की का नया गाना "टिच बटना दी जोड़ी" हुआ रिलीज पूरा गाना सुनने के लिए करें क्लिक

Image
 

लांगणा पंचायत की आम सभा का कोरम पूरा लगभग 340 व्यक्तियों ने करवाई अपनी उपस्थिति दर्ज

Image
  लांगणा ,31 जुलाई  लांगणा पंचायत द्वारा बुलाई गई आम सभा का कोरम आज संपूर्ण हो गया। जिसमें लगभग 340 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान इलाके की विभिन्न समस्याओं के बारे में लोगों के द्वारा चर्चा की गई और उनके बारे में प्रस्ताव डाले गए तथा साथ में विधवा , अपंग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लगभग 11 लोगों को बीपीएल में डाला गया । इस बैठक के दौरान पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी  दी गई। नई पंचायत के गठन के बाद यह बुलाया गया पहली आम सभा का कोरम संपूर्ण होने पर सभी इलाका वासियों ने खुशी व्यक्त की है । " पंचायत की आम सभा की इस बैठक में लगभग 340 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा आज की इस बैठक में विधवा , अपंग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लगभग 11 लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया ।" भीम सिंह, सचिव , लांगणा पंचायत युवा विकास मंच के प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र पंचायत द्वारा बुलाई गई इस आम सभा की बैठक में आज युवा विकास मंच लांगणा के सदस्यों ने भी अपनी इलाके की समस्याओं के बारे में ए

लडभड़ोल: 31 जुलाई:-शनिवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के पंचायत भवन में पंचायत की ग्राम सभा की बैठक पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, सेक्रेटरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

Image
 लडभड़ोल: 31 जुलाई:-शनिवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के पंचायत भवन में पंचायत की ग्राम सभा की बैठक पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, सेक्रेटरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमे लडभड़ोल पंचायत के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  करीब 4 घण्टे तक चली इस बैठक में एक साल पांच काम योजना, ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल नागरिक चार्टर, 15वां वित्तयोग सेल्फ पारित किया गया। इसके उपरांत पात्र व्यक्तियों का आईआरडीपी, पीडिएस, बुढापा पैंशन, परिवार विभाजन किया गया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी लोगों की पात्रता दर्ज की गई। बैठक के दौरान सचिव पूर्ण चंद ठाकुर ने लोगों को अन्य लाभकारी स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी। सचिव पूर्ण चंद ने बताया कि पंचायत भवन में एक लाइब्रेरी का निर्माण भी किया जाएगा। इस निर्णय की सबने बहुत सराहना की।   इस दौरान पंचायत सचिव पूर्ण चंद ठाकुर, लडभड़ोल पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी, उपप्रधान रणजीत चौहान, बीडीसी अध्यक्ष रमा देवी, वार्ड मेंबर गीता देवी, अंजू देवी, सुमनलता, आशा देवी, शेर सिंह, धर्मचंद, एनिमेटर रीना शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।  

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

Image
 खालिस्तान समर्थकों ने रिकॉर्ड की गई कॉल से धमकी दी है कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। प्रदेश के कुछ पत्रकारों के मोबाइल पर यह ऑडियो भेजा गया है। रिकॉर्ड की गई कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।

लडभड़ोल :- तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में पिछले तीन - चार दिनों से लगातार रुक रूक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर मिट्टी पत्थर गिरने का सिलसिला भी जारी है

Image
  लडभड़ोल :- तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में  पिछले तीन - चार दिनों से लगातार रुक  रूक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त  व्यस्त सा हो गया है लगातार बारिश के  कारण क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर मिट्टी  पत्थर गिरने का सिलसिला भी जारी है  जबकि स्थानीय लोक निर्माण विभाग द्वारा  सड़कों से मिट्टी पत्थर को समय-समय पर  हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल  रखने के प्रयास जारी हैं इसके लिए विभाग  द्वारा कई मशीनें जी लगाई गई है।  क्षेत्र की  लडभड़ोल - सिमस सड़क पर बुधवार सुबह  करीब छह बजे गांव   बदारटू और बराड़ के मध्य एक बड़ा पत्थर   (चट्टान)गिरने से सड़क पर वाहनों की  आवाजाही करीब तीन घंटे तक बाधित रही  बाद में करीब नौ  बजे विभाग द्वारा हायर  की गई मशीनरी के माध्यम से पत्थर को  हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल  कर दिया गया।उधर लडभड़ोल-उटपुर सांढ़ा  सड़क पर भी बारिश के कारण मिट्टी पत्थर  गिरने का समाचार है जिसे भी विभाग की  जेसीबी द्वारा हटाकर यातायात के लिए  सड़क को सुचारू रूप से बहाल किया जा  रहा है वहीं क्षेत्र की अन्य कई सड़कों पर भी  बारिश का असर देखा जा रहा है। लगातार  बारिश के चलते गांव सिमस निवासी  रणजी

स्कूलों में नहीं होगी मॉर्निंग असेंबली, शिक्षण संस्थानों के लिए एसओपी जारी दो अगस्त से खुलने जा रहे शिक्षण संस्थानों के लिए एसओपी जारी

Image
  हिमाचल में जल्द ही खुलने जा रहे स्कूल व  कालेजों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने  सोमवार को मानक संचालन प्रक्रिया  (एसओपी) जारी कर दी।  इसके अनुसार  स्कूल खुलने के बाद मॉर्निंग असेंबली नहीं  होगी। छात्र स्कूल में एंट्री करने के बाद सीधे  क्लासरूम में जाएंगे। लंच टाइम और छुट्टी  भी छात्रों को एक साथ न देके, अलग- अलग दी जाएगी, ताकि छात्रों की भीड़ न  उमड़ पाए। स्कूल- कालेजों में किसी भी  स्पोर्ट्स एक्टिविटी की इजाजत नहीं होगी।  अहम यह है कि स्कूल, कॉलेज के पिं्रसीपलों को छात्रों के आने से पहले  कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन  करने के लिए माइक्रो प्लान बनाना होगा।  रोजाना कक्षाओं को सेनेटाइज करना होगा।  छात्र व छात्राओं के शौचालयों को रोज  साफ करने का इंतजाम भी करने के आदेश  दिए गए हैं। स्कूल प्रबंधन बंद कमरे के  अलावा आउटडोर में भी कक्षाएं लगाने का  विकल्प ढूंढ सकते हैं। इससे संक्रमण फैलने  का खतरा कम हो जाता है।  छात्रों के लिए रोज स्कूलों में कोविड के  प्रति जागरूक करने के लिए 30 मिनट तक  शिक्षक कोविड संबंधित क्लासेज लगाएंगे।  सभी छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को  मास्क पहनन

विशेष सूचना! शनिवार और रविवार को खंड चिकित्सा लडभङोल में लोगों को नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन!

Image
  खंड चिकित्सा लडभडोल में शनिवार को आईडीसीएफ व एनटीईपी के अन्र्तगत प्रशिक्षण व एसीएफ सर्वे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकें चलते लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके शनिवार व रविवार को नही लगाए जाएगें। हैल्थ सुपरवाईजर श्याम सांख्यान ने कहा कि कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण शनिवार को दिया जाएगा। उन्होने बताया कि आईडीसीएफ का कार्य 26 जुलाई से आरम्भ होगा जबकि टीबी रोगियों की जांच का कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक होगा। उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा वर्कर का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को खांसी जुकाम या कोरोना के लक्षण हों वह तुरन्त अपनी जांच करवाएं।ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जा सकें।

लडभडोल के टौर गांव के एक निवासी से 10 बोतल देसी शराब की हुई बरामद!

Image
  अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शीराम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम टौर में मौजूद था तो रोशन लाल सुपुत्र श्री परमानन्द राम निवासी टौर डाकघर बाग तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा  से 10 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त

10 साल पूरा कर चुके चौकीदार बनाए दैनिकभोगी, प्रदेश हाई कोर्ट ने जारी किए निर्देश, सरकार को आठ सप्ताह का समय

Image
  प्रदेश हाई कोर्ट ने जारी किए निर्देश; सरकार को आठ सप्ताह का समय, वित्तीय लाभ के नहीं होंगे हकदार विधि संवाददाता, शिमला प्रदेश हाई कोर्ट ने दस वर्षों तक बतौर अंशकालिक कार्यकाल पूरा करने वाले याचिकाकर्ता पंचायत चौकीदारों को नियत तिथि से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में परिवर्तित करने के आदेश जारी किए है। हाई कोर्ट ने इस बाबत राज्य सरकार को आठ सप्ताह का समय दिया है। हालांकि हाई कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि याचिकाकर्ता अपनी सेवाओं को नियत तारीख से अंशकालिक से दैनिक वेतन भोगी में बदलने के कारण किसी भी वित्तीय लाभ के हकदार नहीं होंगे, लेकिन नियत तारीख से उनकी वरिष्ठता को नियमितीकरण के उद्देश्य से माना जाएगा। इसका वे बाद में दावा कर सकते हैं। राज्य सरकार की दलील थी कि पार्ट टाइम चौकीदारों को संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारी होने के कारण प्रतिवादी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को दिए जाने वाले सहायता अनुदान में से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है,जबकि न्यायालय ने पाया कि प्रतिवादी-राज्य सरकार द्वारा जारी सहायता अनुदान से पारिश्रमिक का 90 फीसदी भुगतान किया जाता है और अंशकालिक श्रमिकों

हिमाचल: वाहन चलाते मोबाइल का इस्तेमाल किया तो 15 हजार तक होगा जुर्माना, अधिसूचना जारी

Image
  हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत संशोधित जुर्माने और कंपाउंडिंग लिमिट के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। नई अधिसूचना के अनुसार वाहन चलाते मोबाइल फोन आदि का इस्तेमाल करने पर पहली बार ढाई हजार रुपये, जबकि तीन साल के भीतर फिर इस्तेमाल करते मिलने पर 15000 रुपये तक जुर्माना लगेगा।  बिना उपयुक्त लाइसेंस वाहन चलाने की अनुमति देने पर 5000 से 7500 रुपये के बीच जुर्माना लगेगा। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 से 7500, बिना सही जानकारी दिए लाइसेंस हासिल करने पर 10000 से 15000, अयोग्य ठहराने के बावजूद कंडक्टर बनने पर 5000 से 15 हजार तक जुर्माना लगेगा। वाहन बनाने या डीलर या वाहन उपलब्ध कराने वाले ने अगर वाहन में किसी तरह का बदलाव किया तो उस पर एक लाख से डेढ़ लाख तक जुर्माना लगेगा। खुद कानून के नियम दरकिनार कर वाहन में बदलाव करने पर पांच से साढ़े सात हजार रुपये, तेज रफ्तार वाहन चलाने पर 3000 से 6000 रुपये, पब्लिक प्लेस पर रेसिंग या रफ्तार का ट्रायल करने पर 5000 से 15000, बिना पंजीकरण वाहन का उपयोग करने पर 3000 से 15000 जुर्माना लगेगा। बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर 2000 स

पिछले करीब एक साल से खराब पड़े हैण्डपम्प को ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों ने जताया आई० पी० एच. के एसडीओ प्रदीप, राठौर का आभार |

Image
तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटपुर के वार्ड नं० 4 के गाँव ऊटपुर की दलित बस्ती में पिछले एक साल से जो हेडपंप खराब पड़ा हुआ था लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन लोगों द्वारा विभाग को अवगत करवाने पर विभाग द्वारा हैंडपंप को ठीक करवा दिया गया । जिस पर ग्रामीणों ने। किशोरी लाल राजमहल यशपाल शमशेर सिंह प्रेम सिंह आदि ने  स्थानीय आई पी० एच० विभाग के एसडीओ प्रदीप राठौर  का आभार जताते हुए ठीक  धन्यावाद किया। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में भी विभाग द्वारा उनकी समस्या का उचित हल निकाला जाएगा।

संयुक्त टीम ने किया प्रस्तावित गोलवां हेलिपैड स्थल का निरीक्षण

Image
  जोगिन्दर नगर/लडभड़ोल 16 जुलाई-जोगिन्दर नगर के गोलवां में प्रस्तावित हेलिपैड स्थल का आज विभिन्न विभागों की एक संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। इस बात की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, तहसीलदार लडभड़ोल, जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, बिजली बोर्ड, वन विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आज गोलवां मुहाल में प्रस्तावित हेलिपैड निर्माण को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया है। उन्होने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जल्द ही संबंधित विभाग आगामी कार्रवाई के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी को प्रस्तुत करेंगे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उ

महिला मंडल अमेहङ ने विधायक प्रकाश राणा को करवाया अपनी समस्याओं से अवगत! विधायक प्रकाश राणा ने महिला मंडल को भवन की मरम्मत हेतु दिए ₹1 लाख!

Image
  आज महिला मंडल अमेहड़ का प्रतिनिधि मंडल जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से मिला और गांव की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने महिला मंडल भवन के अधूरे कार्य के बारे में विधायक महोदय जी से बात की । जिसमे विधायक जी ने महिला मंडल भवन के कार्य पूर्ति के लिए एक लाख रुपये दिए और यह भी आस्वाशन दिया कि अगर पैसे कम पड़ेंगे तो और धनराशि मुहैया करवाएंगे। इस मौके पर पिहड़ बेढलु पंचायत प्रधान श्रीमती रेनू देवी,  पंचायत उपप्रधान श्री करतार जग्गी, महिला मंडल प्रधान श्रीमती कंचन कुमारी, उपप्रधान श्रीमती वीना देवी, सचिव श्रीमती राधा देवी, सहसचिव श्रीमती बीना देवी, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वाति, कुमा देवी, निशा देवी, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, चंचला देवी मौजूद रहे।  

अटल आदर्श विद्यालय को पंजालग में चिन्हित भूमि का एसडीएम ने किया निरीक्षण कहा एक सप्ताह के भीतर जमीन का हस्तांतरण करेंगे सुनिश्चित, भूमि दानकर्ता भी रहे मौजूद

Image
  जोगिन्दर नगर, लडभड़ोल 16 जुलाई- उपमंडलाधिकारी (नागरिक) एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने वीरवार देर सांय जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले अटल आदर्श विद्यालय के लिए लडभड़ोल कथौण पंचायत के तहत गांव पंजालग में चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भूमि की उपलब्धता एवं अन्य तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चिन्हित भूमि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा भूमि दान कर्ताओं के साथ बातचीत भी की। डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करने की दृष्टि से चिन्हित भूमि तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त है तथा उन्होने संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिये। इस बीच उन्होने जमीन दानकत्र्ताओं से भी बातचीत की तथा भरोसा दिलाया कि तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण कर भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले उन्होने तहसील कार्यालय लडभड़ोल का भी निरीक्षण किया तथा तहसील कार्यालय में उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी हासिल की। इस बीच उन्होने तहसी

उन्नत किस्म के बांस के पौधे के लिए कृषि विभाग लडभङोल से करें संपर्क!

Image
 कृषि विभाग लडभड़ोल के कार्यालय में नई और बेहतर किस्म के बांस के पौधे उपलब्ध हैं। यह बांस के पौधे राष्ट्रीय बैम्बू मिशन(एनबीम) के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दिए जा रहे हैं। बांस प्रकृति की अदभुत देन है व मानव जीवन में इसकी सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बांस के पौधे की विशेषता है कि वह बहुत तेजी से बढ़ता है। इसका कोई भी पौधा तीन से पाँच महीने में पूरी वृद्धि कर लेता है तथा इनकी चौड़ाई पूरे जीवनकाल में एक सी ही रहती है।भू क्षरण को रोकने के लिए बांस बहुत उपयुक्त पौधा है।जानकारी देते हुए लडभड़ोल कृषि विभाग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के कार्यालय में एक पौधा 50 प्रतिशत अनुदान में 17.50 रुपये प्रति पौधा दिया जा रहा है। इछुक किसान कृषि विभाग लडभड़ोल के कार्यालय से यह पौधा प्राप्त कर सकते हैं।  

महत्वपूर्ण सूचना! लडभङोल विद्युत मंडल के अधीन भगेहड़ फीडर में वीरवार 15 जुलाई को दोपहर 11:00 से 1:00 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित!

Image
  लडभड़ोल :- विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के आधीन 11 केवी भगेहड़ फीडर मे एचटी के खंबे को बदलने हेतु वीरवार 15 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक या कार्य खत्म होने तक समस्त फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी स्थानीय सहायक अभियंता रामलाल नाईक ने दी। नाईक ने फीडर के समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की।

लड भड़ोल महाविद्यालय की पत्रिका 'विद्यार्थी दर्पण' का विमोचन

Image
  लडभड़ोल :- राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल की वार्षिक पत्रिका 'विद्यार्थी दर्पण' का विमोचन महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की विभिन्न गतिविधियों का इस प्रकार नियोजन व आयोजन किया जाना आवश्यक है ताकि छात्र इसमें अपना अधिकतम सहयोग, संचार व आलोचनात्मक विचार कर सकें तथा सोच विचार के साथ उन गतिविधियों में अपना रचनात्मक योगदान भी सुनिश्चित कर सकें। इस दृष्टि से महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सभी विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर अपने विचारों, रचनाओं व दृष्टिकोण को प्रकट करने का एक व्यवहारिक अवसर प्रदान करती है। यह विद्यार्थियों के विचारों को एक दर्पण के समान परिलक्षित करती है। इसके आलावा उन्होंने बताया कि यदि हम चाहते हैं कि वर्तमान शिक्षा अधिक से अधिक व्यावहारिक, उपयोगी व बदलते समाज की जरूरतों के अनुरूप हो, तो इसमें सहयोग, संचार, आलोचनात्मक विचार, रचनात्मकता व चरित्र विकास को शिक्षण व सीखने का आधार बनाकर विद्यार्थियों को जरूरी अवसर व प्रदान किए जाने आवश्यक हैं। इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि वे खुद

सराहनीय प्रयास! लडभङोल मतहेड जोल के राजेश कुमार ने कोरोना काल के दौरान टमाटर की खेती से मजबूत की अपनी आर्थिकी!

Image
  जोगिन्दर नगर, लडभड़ोल:- 14 जुलाई-वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच जहां कई लोग नौकरियां छूट जाने के कारण बेरोजगार हो गए तो वहीं कईयों के सामने आजीविका का भी संकट खड़ा हो गया है। लेकिन ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी सामने आए जिन्होने स्वरोजगार के माध्यम से जीवन को एक नई दिशा देने का न केवल प्रयास किया बल्कि उसमें वे कामयाब भी हुए हैं। कोरोना संकट के बीच जोगिन्दर नगर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मतेहड़ के गांव जोल निवासी 43 वर्षीय राजेश कुमार ने खेती-बाड़ी को आजीविका का न केवल जरिया बनाया बल्कि अच्छी खासी आमदन भी अर्जित की है। राजेश कुमार ने टमाटर बेचकर अब तक लगभग 50 हजार रूपये घर बैठे कमा लिये हैं। इस बारे प्रगतिशील किसान राजेश कुमार से बातचीत की तो उन्होने बताया कि उन्होने अपनी तीन बीघा जमीन में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत टमाटर की फसल ऊगाई है। अब तक वे लगभग 50 हजार रूपये का टमाटर बेच चुके हैं जबकि 2 बीघा में अभी भी टमाटर की फसल तैयार हो रही है। ऐसे में एक अनुमान है कि टमाटर की इस पूरी फसल से वे लगभग एक लाख रूपये तक की आमदन अर्जित करने में कामयाब हो जाएंगे। जब उनसे मार्केटिंग के बा

सराहनीय कार्य! ग्राम पंचायत दलेड के गांव बीरू के दिला खान ने सिविल हॉस्पिटल लडभङोल को दान किए दो सीलिंग फैन!

Image
 सिविल हॉस्पिटल लडभड़ोल को दान किए दो पंखे क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड के गांव वीरू निवासी समाजसेवी दिला खान द्वारा मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में दो सीलिंग फैन दान किए गए बता दे दिला खान द्वारा पहले भी विभिन्न संस्थाओं में  इस तरह के उपकरण दान किए गए हैं अस्पताल  में  उनके द्वारा अस्पताल में दान किए गए दो सीलिंग फैन पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुणा सिंगला ने उनका धन्यवाद किया वही इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान, पर्यवेक्षक श्याम संख्यान संजय शर्मा लव कुमार आदि मौजूद रहे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबर

लडभङोल के कुणी में पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस!

Image
लडभड़ोल:     दुनियाभर में बढ़ती आबादी एक चिंताजनक विषय बनता जा रहा है लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव कुणी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता लडभड़ोल पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शशी कुमार ने लोगों को विश्व जनसंख्या दिवस के ऊपर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। हर राष्ट्र में इस दिन का विशेष महत्व है क्योंकि जनसंख्या विस्फोट से हर देश चिंतित है। इस दौरान शशी कुमार ने लोगों को परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी साधनों के बारे में भी जानकारी दी। स्थायी परिवार नियोजन में  बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक लड़की होने के उपरांत आपरेशन करवाने पर परिवार को 35 हज़ार व दो लड़कियां होने के उपरांत ऑपरेशन करवाने पर 25 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। परिवार नियोजन की अन्य योजना के अंतर्गत पुरुष नसबंदी के लिए 1100 रुपये व महिला नसबंदी के लिए 600 रुपये सरकार द्वारा दिए जाते हैं। अस्थायी परिवार नियोजन साधन जैसे निरोध, अन्तरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, माला एन

लडभङोल क्षेत्र के महिला मंडल अमेहड़ के हुए चुनाव संपन्न, कंचन कुमारी बनी प्रधान!

Image
रविवार को तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत पिहड़ बेहड़लु के अंतर्गत महिला मंडल अमेहड़ के चुनाव संपन्न हुए जिसमे सर्वसम्मति से कंचन कुमारी को प्रधान, बीना देवी को उपप्रधान, राधा देवी को सचिव, बीना देवी को सहसचिव व स्वाति को कोषाध्यक्ष चुना गया नवनिर्वाचित प्रधान कंचन कुमारी ने बताया कि काफी समय के बाद महिला मंडल कार्यकारिणी के चुनाव हुए हैं। उन्होंने प्रत्येक सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगी गांव की महिलाओं का सशक्तिकरण नई कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य रहेगा। कंचन कुमारी ने कहा कि महिला मंडल अमेहड़ को अग्रणी महिला मंडलो में शामिल करने के पूरे प्रयास किये जाएंगे।   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमा