Posts

Showing posts from March, 2023

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

जोगिन्दर नगर मेला के दौरान स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों की आयोजित होंगी विभिन्न स्पर्धाएं रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं स्कूल व कॉलेज

Image
  जोगिन्दर नगर, 28 मार्च- 1-5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिनमें रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को नकद इमानी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में गठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर मेला के दौरान स्कूलों व कॉलेजों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इन स्पर्धाओं को स्कूल व कॉलेज वर्ग में आयोजित किया जाएगा। स्कूल वर्ग में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूल भाग ले सकते हैं। कॉलेज वर्ग में कॉलेजों के साथ-साथ आईटीआई, नर्सिंग, बीएड कॉलेज इत्यादि संस्थान अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। उन्होने बताया कि स्कूल स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 800, 700 व 600 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। जबकि कॉलेज स्तर की रंगोली प्रतियोगिता

लडभड़ोल:- रविवार को लडभड़ोल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर प्रेम नाथ ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल में मरीजों संग मनाया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन।

Image
 लडभड़ोल:-  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन के अवसर पर लडभड़ोल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रेम नाथ ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल का दौरा कर मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें फल इत्यादि बांटे। इस अवसर पर  ठाकुर प्रेम नाथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के रूप में एक ऐसे जनहितैषी मुख्यमंत्री मिले हैं जो दिन रात जनता की सेवा में तत्पर हैं। इसलिए उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का दुःख दर्द साझा कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन मनाया। ठाकुर प्रेमनाथ ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश भर में चहुमुखी विकास की गंगा बहेगी और हर वर्ग को मूलभूत जैसी सुविधाएं मजा करवाई जाएंगी उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा झूठी घोषणा की झड़ी लगाई गई जबकि हकीकत में कुछ भी नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती वह तो विकास नहीं विश्वास रखती है।  ठाकुर  प्रेम नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता के तौर पर अपनी राजनीतिक पार

सांढापतन पुल में आई दरारें ठेकेदार को नोटिस जारी

Image
  लडभड़ोल - धर्मपुर क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल की जांच लडभड़ोल/जोगेंद्रनगर व धर्मपुर के लिए ब्यास नदी पर अनुमानित 24.50 करोड़ रुपये से निर्मित पुल में आई दरारों की जांच शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पुल की निगरानी के लिए टीमों को तैनात कर दिया है। जोगेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके शर्मा ने अपने विभाग की तकनीकी टीम के साथ पुल का निरीक्षण किया है। लडभड़ोल क्षेत्र के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट के बाद संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर अनियमितताएं दूर करने के आदेश जारी किए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में ब्यास नदी पर 350 टन भार की क्षमता वाले पुल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022 में विधानसभा चुनाव के तीन माह पहले किया था।सांढापत्तन पुल में आई दरारों की जानकारी देते हुए अधिशाषी 150 मीटर स्पैन की निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी गई है लडभड़ोल क्षेत्र में ब्यास नदी पर निर्मित सांढापतन पुल • निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच शुरू है। 24.50 कर

लडभड़ोल न्यूज. कॉम के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर ladbharolnews.com अपने सभी पाठकों और दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है,

Image
लडभडोल (मिन्टू शर्मा )लडभड़ोल न्यूज. कॉम के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर ladbharolnews.com अपने सभी पाठकों और दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है, साथ ही सभी का धन्यवाद भी करता है। आपको बता दें कि आज 26 मार्च को  ladbharolnews.com के 4 साल पूरे हो चुके हैं इन 4 सालों के सेवाकाल में इस न्यूज़ चैनल ने तहसील लडभड़ोल क्षेत्र सहित जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की सभी बड़ी और छोटी खबरों को अपने दर्शन को तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया है और भविष्य में भी इसी तरह वह अपने इस न्यूज़ चैनल को बरकरार रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। लडभड़ोल न्यूज. कोम न्यूज़ चैनल आप सभी भाई बहनों बुजुर्गों और युवा साथियों के सराहनीय सहयोग से आज क्षेत्र का नंबर वन न्यूज़ चैनल उभर कर सामने आ रहा है। उम्मीद है भविष्य में भी आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा ।अगर इन 4 सालों के सेवाकाल में अगर इस चैनल के माध्यम से कोई किसी प्रकार की छोटी बड़ी गलती हुई हो तो उसके लिए यह चैनल क्षमा चाहता है और भविष्य में किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए हमेशा प्रयास करेगा।  

लडभड़ोल बाजार में बिजली चोरी के दो मामले

Image
                         संकेतिक फोटो लडभड़ोल। बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विद्युत विभाग जोगिंद्रनगर के अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा ने अपनी टीम के साथ लडभड़ोल बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग की टीम द्वारा बिजली की चोरी के दो मामले पकड़े गए। जिनपर विभाग ने जुर्माना कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बिजली का सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की चोरी करने वालों को किसी भी सूरत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा सहित एसडीओ राम लाल, एसडीओ अजय कुमार व अन्य, कर्मचारी मौजूद रहे।  

प्रोबेशनर आईएएस व एचएएस अधिकारियों ने जानी एसडीएम व तहसील कार्यालयों की कार्यप्रणाली बैच 2021 के तीन आईएएस व बैच 2022 के सात एचएएस अधिकारी आरटीआई जोगिन्दर नगर में ले रहे प्रशिक्षण

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 मार्च -बैच 2021 के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा बैच 2022 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन दोनों कार्यालयों में दी जा रही विभिन्न सेवाओं संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण किया तथा राजस्व संबंधी जानकारी हासिल की। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीन आईएएस व सात एचएएस प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालयों सहित पटवार व कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम व तहसील कार्यालयों की विभिन्न सेवाओं संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण कर राजस्व संबंधी होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इससे पहले एसडीएम ने इन सभी प्रोबेशनर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय में आने के लिए स्वागत

ऐहजु में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच,पोषणयुक्त आहार बारे बताया बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से वृत ऐहजु के बच्चों की करवाई स्वास्थ्य जांच

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 मार्च -बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से वृत ऐहजु के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की गीता भवन ऐहजु में स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जिसमें कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। कुपोषित श्रेणी में शामिल हुए बच्चों बारे उनके अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि एसडीएम जोगिन्दर नगर के निर्देशानुसार आज वृत ऐहजु के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जांच में कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। साथ ही कुपोषित श्रेणी में पाए गए बच्चों के अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि डॉ. मोनिका राणा ने ऐहजु वृत के कुपोषित व अति कुपोषित श्रेणी में शामिल 16 बच्चों में से 10 की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जिनमें से कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। साथ ही जो बच्चे कुपोषण श्रेणी में शामिल हुए हैं, उनके अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार देने की जानकारी भी दी। अभिभावकों को बताया गय

बधाई हो ग्राम पंचायत पिहड़ बेढलू के गांव अमेहड़ के वृसा का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए सत्र 2023 2024 के लिए हुआ है चयन,।

Image
  ग्राम पंचायत पिहड़ बेढलू के गांव अमेहड़ के वृसा का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए सत्र 2023 2024 के लिए हुआ है, उनके चयनित होने पर उनके गाँव और इलाका लड़ भड़ोल में ख़ुशी का माहोल है, यह जानकारी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान व वृसा के चाचा जी करतार जग्गी ने देते हुए बताया कि वृसा ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में 300 में से 277 अंक लेकर हिमाचल में दितीय और राष्ट्रीय स्तर पर 164वां रैंक हासिल कर परिवार व् गांव का नाम हिमाचल प्रदेश में रोशन किया है उन्होंने यह भी बताया कि वृसा ने इसके उपरांत फिजीकल मेडिकल टेस्ट पास किया और उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ है, उन्होंने बताया कि वृसा वर्तमान समय में डी ए वी स्कूल शिमला में शिक्षा ग्रहण कर रहा है, उनके पिता नरेन्द्र जग्गी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर के पद पर शिमला में कार्यरत है जबकि माता गृहणी है, जहाँ वृसा की इस उपलब्धि से माता पिता बेहद खुश हैं वहीं वृसा के दादी व दादा श्री जगदीश जग्गी रिटायर्ड तहसीलदार अपने पोते की इस उपलब्धि से गदगद है, बता दें कि जगदीश जग्गी तहसीलदार के पद से रिटायर्ड होने के उपरान्त हमेशा समाज सेवा औ

लडभड़ोल-पूर्व विधायक एवं कांगेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने वीरवार को चैत्र मास के दूसरे नवरात्रि में प्रसिद्ध संतानदात्री मां सिमसा का दौरा कर मां का आशीर्वाद लिया,

Image
 लडभड़ोल-पूर्व विधायक एवं कांगेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने वीरवार को चैत्र मास के दूसरे नवरात्रि में प्रसिद्ध संतानदात्री मां सिमसा का दौरा कर मां का आशीर्वाद लिया,तथा स्थानीय लोगों से भेंट की शारदा माता मंदिर कमेटी के सदस्यो व सिमस के लोगों ने उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने कहा कि संतान प्राप्ति के लिए मां के दरबार में हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे भारत से श्रद्धालु आते हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएं संतान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती है,और उन्हें संतान प्राप्त होती है । उन्होने ये भी कहा कि लोगों की इस मंदिर में अपार श्रद्धा है,और जो श्रद्धालु सच्चे मन से माता के दरबार में अपनी मुराद लेकर आता है वह अपनी झोलियां भर के जाता है।उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालु आ रहे हैं और माता के दर्शन करके जा रहे हैं।उन्होंने मंदिर कमेटी और अध्यक्ष द्वारा मंदिर में की गई इंतजाम के लिए तारीफ की।इस अवसर पर सिमस माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष विनोद कुमार पुजारी राजकुमार,ओम प्रकाश शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

जोगिंदर नगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमे 30 कलाकारों ने भाग लिया। स्

Image
  जोगिंदर नगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों ने  प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमे 30 कलाकारों ने भाग लिया। स्थानीय कलाकारों ने मांग की  कि कई वर्षो से वे जोगिंदर नगर मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं और हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें फिर से अगले साल ऑडिशन लिए जाते हैं, जो कि समय की बर्बादी है स्थानीय कलाकारों ने जीवन ठाकुर के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि जो कलाकार पिछले कई वर्षों से मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं उनका ऑडिशन ना लिए जाए। साथ ही जिन स्थानीय कलाकारों की मानदेय पिछले वर्ष नही दिया गया है वह दिया जाए। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने अपने मानदेय मे बढ़ोतरी करने की मांग भी की। जीवन ठाकुर ने स्थानीय कलाकारों को आश्वासन दिलाया कि वे उनकी समस्याओं बारे प्रशासन से बात करेंगें और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण ग्रामीण क्षेत्र के महिला मंडल संबंधित बीडीओ कार्यालय, शहरी क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय

Image
  जोगिन्दर नगर, 23 मार्च- 1-5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाएं। निर्धारित तिथि के बाद महिला मंडलों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला आयोजन के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में महिला मंडल अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकते हैं। इसके लिए उन्हे सबसे पहले 25 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिला मंडल संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जबकि शहरी क्षेत्र के महिला मंडल नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कार्यालय में यह पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाते वक्त संबंधित महिला मंडल को जिस स्पर्धा में भाग लेना है उसकी जानकारी देनी आवश्यक होगी। उन्होने बताया कि निर्धारित पंजीकरण तिथि के बाद किसी भी महिला मंडल का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।  

सुंड की नहीं हो सकती है खेती, किसान हों सावधान, नहीं मिलेगी मार्केट राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जोगिन्दर नगर ने जारी की एडवाइजरी

Image
  जोगिन्दर नगर नगर, 22 मार्च- देखने में आया है कि आजकल कुछ किसान  सौंठ  की खेती करने का दावा कर रहे हैं। साथ ही प्रचार यह हो रहा है कि सौंठ का बीज कुछ सरकारी व गैर सरकारी अनुसंधान संस्थानों से मिल रहा है। लेकिन जब फसल तैयार हो रही है तो किसानों को कोई खरीदार नहीं मिल रहा। ऐसे धोखे का शिकार हो रहे किसान मार्केट न मिलने के अभाव में परेशान का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जोगिन्दर नगर स्थित आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सुगमता केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरुण चंदन द्वारा एक एडवाइजरी जारी करके किसानों को सावधान रहने का सुझाव दिया गया है। उनका कहना है कि असल में सौंठ तो अदरक को विशेष विधि से सुखाकर कर बनाया जाता है।  सौंठ  नाम का कोई पौधा नहीं होता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि किसान शटी नामक पौधे जिसे कपूर कचरी सौंठ के नाम भ्रमित हो रहे हैं। कपूर कचरी हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी पाई जाती है, लेकिन यह कतई सौंठ नहीं है। एडवाइजरी में कहा गया है किसान ऐसे किसी भी दावे से भ्रमित न हों और 18001205778 राष्ट्रीय हेल्पलाइन से जानकारी ले सकत

जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।

Image
 प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।  हुआ यू के मंगलवार रात लांगणा पंचायत के प्रैण गांव के निवासी रूप सिंह राणा को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके चलते उनके परिजनों द्वारा  उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया। परन्तु जब तब उन्हें अस्पताल लाया गया उनकी जान जा चुकी थी। रूप सिंह राणा पूर्व में जोगिंदर नगर महाविद्यालय में बतौर लिब्रेरियन अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं व कुछ समय पहले ही सेवा निवृत हुए थे। ऐसे में देर रात खराब मौसम व बिना गाड़ी के परिजनों द्वारा उनके शव को घर तक वापिस ले जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजाम करने हेतु प्रयास किए गए। परंतु तेज बारिश और खराब मौसम के चलते जब किसी भी गाड़ी का इंतजाम नहीं हो सका तो उनके किसी सगे संबंधि ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर को सारी घटना बारे जानकारी प्रदान की। जैसे ही उन्हें पास घटना का पता लगा, जीवन ठाकुर ने अपनी बोलेरो गाड़ी में स्व रूप सिंह राणा के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचवाया। ऐसा करके उन्होंने समस्त मानव जाति

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतिम चरण के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के अंतर्गत महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों सहित सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर द्वारा झण्डा दिखाकर किया गया। रैली का संचालन महाविद्यालय परिसर से शुरू करके लड भड़ोल के न्यू मार्केट तक संपन्न किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी श्री संजय कुमार व रमेश चन्द का सराहनीय योगदान रहा। इससे पूर्व रोड सेफ्टी क्लब की ओर से विभिन्न चरणों में आयोजित कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. अमित कौड़ा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होकर ही इससे सम्बन्धित चुनौतियों से निपटा जा सकता है। सड़क पर पैदल चलते हुए तथा किसी वाहन को चलाते हुए दोनों ही परिस्थितियों में यातायात के आधारभूत नियमों का पालन करके हम अपना तथा दूसरों का बचाव सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वाहन

जब सूखा पड़ने पर कुड महादेव में लोगों ने देखा था साक्षात चमत्कार

Image
लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के कुड नामक.          ( नागेश्वर महादेव ) स्थान में भगवान शिव के शिवलिंग प्राकृतिक रूप से एक गुफा में विराजमान हैं। 19 मार्च को कुड नागेश्वर महादेव में आकर गडुआ ढाल कर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें : गौसंगठन मंडी के अध्यक्ष अजीत सिंह।    इन शिवलिंगों में प्राकृतिक रूप से जलधारा गिरती रहती है जोकि अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है। किवदंती के अनुसार जब -जब सूखे सी स्थिति होती थी तो आसपास के गाँवों के लोग बारिश की मन्नत (स्थानीय भाषा में गड्डू ढालना ) लेकर यहाँ आते थे महादेव की कृपा से भक्तों की मन्नतें पूरी भी होती थीं। इस स्थान की भी बड़ी दिलचस्प कहानी है।   जब लोगों की मन्नत हुई पूरी प्रत्यक्षदर्शियों चीनी राम, फतेह सिंह, सुन्दर सिंह आदि सैंकड़ो लोगों के अनुसार 1957-58 में जब लगातार तीन महीनों से कोई बारिश नहीं हुई तो मई महीने में एक बार सूखा पड़ने की स्थिति पैदा हो गई तो एक हफ्ता पहले सभी को सूचना दी गई कि सभी गावों के लोग रविवार के दिन ( गड्डू ढालना) आयेंगे। इस प्रकार रविवार के दिन आस -पास के सभी लोग तथा भड़ोल स्कूल के छात्र कुल मिलाकर लगभग तीन चार सौ लोग

सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 8 पद 19 अप्रैल सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 20 अप्रैल को प्रात: 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार

Image
जोगिन्दर नगर, 14 मार्च- बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल आठ पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चार तथा सहायिका के भी चार पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जबकि साक्षात्कार 20 अप्रैल को  प्रातः 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा। यदि किसी कारणवश कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय तक आवेदन पत्र जमा नहीं करवा पाता है तो ऐसे पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार वाले दिन भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त चार पदों में से ग्राम पंचायत बाग के आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र लाहल, ग्राम पंचायत खुडडी के आंगनबाड़ी केंद्र खुडडी तथा ग्राम पंचायत दलेड के आंगनबाड़ी केंद्र चैलचतरा

देव श्री पशाकोट को निमंत्रण देने मंठी बजगाण पहुंचे एसडीएम जोगिन्दर नगर 1-5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने को दिया निमंत्रण

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 मार्च -एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा आज पहाड़ी बजीर व चौहारघाटी के अराध्य देव श्री पशाकोट को निमंत्रण देने के लिए उनके भंडार गृह मंठी बजगाण पहुंचे। उन्होने देव श्री पशाकोट के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया तथा आगामी 1-5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। जिसे देव श्री पशाकोट जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। इस बीच मंदिर प्रबंधकों ने एसडीएम व उनके साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को देव श्री पशाकोट का आशीर्वाद स्वरूप चादर भेंट कर सम्मानित भी किया। इसके बाद एसडीएम ने देव श्री पशाकोट का प्रसाद भी ग्रहण किया। गौरतलब है कि जोगिन्दर नगर का ऐतिहासिक व प्राचीन मेले का शुभांरभ देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट के आगमन से ही शुरू होता है। इस मेले में एक सौ से अधिक देवी देवता अपना आशीर्वाद देने के लिए जोगिन्दर नगर पहुंचते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, एपीआरओ राजेश जसवाल, वरिष्ठ सहायक संजीव ठाकुर, ओम प्रकाश व देव राज भी मौजूद रहे।

जोगिन्दर नगर में 17 को होगी वाहनों की पासिंग, 18 को होगा ड्राइविंग टेस्ट-एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 मार्च -जोगिन्दर नगर में आगामी 17 मार्च को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 18 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट   http://www.parivahan.gov.in/ parivahan   पर जाना होगा। 18 मार्च को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं।

1-5 अप्रैल तक आयोजित होगा जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 100 देवी-देवताओं को दिया गया है निमंत्रण, चार सांस्कृतिक संध्याएं भी होगी आयोजित

Image
  जोगिन्दर नगर, 10 मार्च- जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 1 से 5 अप्रैल तक पूरे धार्मिक श्रद्धा व रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा। इस बार मेले में शामिल होने के लिये कुल 100 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है। मेले के दौरान हर वर्ष की तरह इस बार भी चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ किया जाएगा। उन्होने बताया कि मेला समिति ने इस बार 100 देवी-देवताओं को मेले में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया है। मेले के दौरान कुल चार सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मेले के दौरान खेल-कूद, छिंज सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ने मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जलशक्

महिलाएं आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में बनी है अग्रणी-के.के.शर्मा चौंतड़ा में आयोजित खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बोले एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर नगर, 08 मार्च- एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका में खड़ी हैं। महिलाएं अपनी काबिलियत एवं मेहनत के दम पर समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी न केवल एक पहचान बनाई है बल्कि एक अग्रणी भूमिका में भी कार्यरत है। एसडीएम आज चौंतड़ा स्थित बीडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। महिलाओं  को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए जहां अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है तो वहीं उन्हे शिक्षित करने को स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय स्तर अनेक कदम उठाए हैं। महिलाओं को समाज में पुरूषों के बराबर स्थान देने के लिए जहां कानूनी तौर पर कई प्रावधान किये हैं तो वहीं शिक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में नारी शक्ति एक महत्वपूर्ण अंग के तौर पर कार्य कर रही है। महिल