Posts

Showing posts from December, 2020

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

लडभङोल के बनान्दर के अखिलेश्वर महादेव मंदिर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की हुई ओपनिंग! समाजसेवी कुलविंदर सिंह उर्फ बंटी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल!

Image
 लडभड़ोल के बनांदर में बुधवार को दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की अखिलेश्वर महादेव में ओपनिंग की गई। इस प्रतियोगिता में लडभड़ोल क्षेत्र से कई टीमों ने भाग ले रहीं हैं। इस दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ में बनांदर के रहने वाले समाजसेवी कुलविंदर सिंह बंटी बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उन्होंने आयोजकों को 5100 रूपए अपनी और से दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग को अपनी खेल प्रतिभाओं को और निखारने का मौका प्राप्त होता है। साथ ही उनका शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल की भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने और रैफरी द्वारा दिये गये निर्णय का पालन करने का आह्वान किया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्दे

लडभड़ोल में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा! 17 लोगों के कटे चालान!

Image
 लडभड़ोल पुलिस ने यातायात और नो स्मोकिंग करने वालों 17 लोगों के चालान काटे हैं।लडभड़ोल पुलिस चौकी के प्रभारी जोगिंदर सिंह जरयाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि यातायात  की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसा गया है जिसके तहत मौके में 7 यातायात और 10 नो स्मोकिंग एरिया में स्मोक करने वालो के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNE

एक्सपायर हो रहे ड्राइविंग लाइसेंस अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे वैध, सरकार ने गाड़ी मालिकों को दी राहत

Image
  कोरोना वायरस का ध्यान में रखते हुए रविवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी एक अहम घोषणा की है। मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य दस्तावेजों को वैधता को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इस तरह आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज, गाड़ी का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता इन दिनों में खत्म हो रही थी, तो अब वह 31 मार्च तक वैध माने जाएंगे। यह फैसला उन सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाने वाला कदम है, जिनकी वैधता फरवरी 2020 से लेकर 31 मार्च, 2021 तक के बीच में एक्सपायर हो रही है या हो चुकी है। दरअसल, कोरोना संकट के मद्देनजर आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कुछ महीने पहले मोटर व्हीकल से जुड़े सभी डाक्यूमेंट की वैधता 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत प्रमुख दस्तावेज शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि कमर्शियल वाहन मालिकों ने सरकार से कुछ और रियायत की अपील की थी।

हिमाचल प्रदेश में डिपुओं से राशन लेने के लिए अब कड़ी शर्तें, देनी होगी अंडरटेकिंग इनकम टैक्स देने वालों की लिस्ट में आते हैं या नहीं, उपभोक्ताओं को डिपुओं में देनी होगी अंडरटेकिंग

Image
 हिमाचल प्रदेश की 5001 उचित मूल्यों की दुकानों में उपभोक्ताओं को राशन लेने से पहले अंडरटेकिंग देनी होगी। उन्हें बताना होगा कि वे आयकरदाताओं की सूची में आते हैं या नहीं। इसके अलावा 18 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में आधार नंबर भी जमा करवाना होगा। इससे डिपोधारक खुद ऑनलाइन चैक करेंगे कि संबंधित उपभोक्ता इनकम टैक्स भरता है या नहीं। इसके अलावा अब राशन लेने से पहले उपभोक्ताआें को यह भी बताना होगा कि उनका जॉब स्टेटस क्या है। वह किस पद पर कार्यरत है, साथ ही उसकी मासिक व सालाना आय कितनी है।  बता दें कि राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला इस वजह से लिया है, ताकि इनकम टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं का पता लगाया जा सके और वे डिपुओं से सस्ता राशन न ले पाएं। बता दें कि हिमाचल सरकार ने करीब एक लाख 60 हजार आयकर दाताओं के लिए ये कड़े कदम उठाए हैं, ताकि वे सस्ता राशन न ले सकें। इससे पहले भी राज्य सरकार आयकरदाताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके राशन को ब्लॉक करने का फैसला ले चुकी है। हालांकि अब राज्य सरकार ने आयकरदाताओं के लिए डिपुओं में राशन के अलग से रेट तय किए हैं। डिपुओं में आयकरदाताओं से चावल, चीनी व अन्य खाद्य वस

सराहनीय कार्य! चौक गांव के किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति की मदद के लिए युवक मंडल अप्पर भङयाङा आया सामने!

Image
 चौक गांव में बीमार व्यक्ति की मदद के लिए अब अप्पर भड़याडा युवक मंडल सामने आया है। त्रैम्बली पंचायत के चौक गांव के वीरू किडनी रोग से ग्रसित है,अब उसकी किडनी का ट्रांसप्लांट होना है और इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है।बीमार  वीरू की इलाज के लिये  अप्पर भड़याडा युवक मंडल आगे आया है और 11600 रुपये की राशि भेंट की है। युवक मंडल के युवा बहुत ही कार्यशील हैं और सदैव सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। हम इनके नेक कार्य की सराहना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बीमार व्यक्ति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करे।LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर ड

भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी बधाई!

Image
  प्रदेश में वर्तमान सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है और इस उपलक्ष्य पर भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने 3 पूरे होने पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपनी मेहनत के दम पर ग्रामीण पृष्ठ भूमि से निकले हुए एक ऐसे नेता हैं , जिनकी छवि न केवल स्वच्छ एवं सफ सुधरी है,बल्कि जमीनी स्तर पर छोटे से छोटे व्यक्ति तक उनकी सीधी पहुंच है । उनका कहना है कि बतौर विधायक उन्हें ऐसे प्रदेश नेतृत्व के साथ कार्य करते हुए गौरव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश और जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र के विकास के लिए उनके साथ खड़े हैं व खड़े रहेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरा होने पर भाजपा जोगिंदर नगर मंडल की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क क

विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वर्तमान सरकार द्वारा 3 वर्ष पूरा करने पर दी बधाई!

Image
 विधायक प्रकाश राणा ने प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गरीब एवं ग्रामीण पृष्ठ भूमि से निकले हुए एक ऐसे नेता हैं , जिनकी छवि न केवल स्वच्छ एवं सफ सुधरी है,बल्कि जमीनी स्तर पर छोटे से छोटे व्यक्ति तक उनकी सीधी पहुंच है । उनका कहना है कि बतौर विधायक उन्हें पहली बार ऐसे प्रदेश नेतृत्व के साथ कार्य करते हुए गौरव महसूस हो रहा है तथा इससे न केवल उन्हें जोगिंद्रनगर विस क्षेत्रकि सेवा करने को आत्मिक बल मिला है ,बल्कि विधायक बन समाज सेवा के इस क्षेत्र में आकर इसकी सार्थकता भी सिद्ध हो रही है । विधायक प्रकाश राणा कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सब प्रदेश और जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र के विकास के लिए सदेवचट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं व खड़े रहेंगे । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार के तीन साल पूरा होने पर जोगिंद्रकार की समस्त जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें

वॉलीबॉल प्रतियोगिता! लडभङोल के बनान्दर में होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता! इच्छुक खिलाड़ी ले सकते हैं भाग!

Image
  लडभङोल के बनान्दर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है और यह प्रतियोगिता 30 और 31 दिसंबर 2020 को होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन अशोक कुमार और रंजीत सिंह करवा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस ₹600 है। विजेता टीम को ₹4100 की धनराशि और रनरअप टीम को ₹3100 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। रैफरी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। कॉविड नियमों का अनुपालन आवश्यक है। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करन

सराहनीय कार्य! त्रैम्बली पंचायत के गांव चौक के बीमार व्यक्ति की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जीवन ने की आर्थिक सहायता!

Image
  प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव  जीवन ठाकुर ने त्रैम्बली पंचायत के गांव चौक के बीमार बीरू के घर पहुँच कर उनके पिता से मुलाकात की और 10000 रुपए की आर्थिक सहायता की। त्रेम्बली पंचायत के चौक गांव के वीरू की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जीवन ठाकुर आगे आये हैं। जिला परिषद सदस्य, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अध्यक्ष एक पहल माउंटेन सेवा समिति जीवन ठाकुर ने स्वयं घर जाकर बीमार बीरू के परिवार के साथ मुलाकात की और बीरू के इलाज के लिए अपने एनजीओ के सदस्यों के माध्यम से 10000 की राशि दी और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और जो मेरी तरफ से होगा हर संभव सहायता करूंगा। धन्यवाद! A/C :-0243000103041143  IFFSC CODE:-PUNB0024300 PHONE:-9560624650 STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्

जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा की जनता से अपील! पार्टी नहीं योग्यता के आधार पर करें उम्मीदवारों का चुनाव!

Image
  जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने जनता से अपील की है कि वे पंचायत चुनावों में पार्टी के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर वोट करें। उन्होंने चुनावों में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए भी कहा कि इन चुनावों में वे लोग ही खड़े हों जिनके पास समय ओर जनसेवा का जज़वा हो । उन्होंने लोगों से ये अपील भी की कि जहां तक हो सके वे उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध रूप से करें। उन्होंने कहा कि लोग करोना महामारी को किसी भी रूप में हल्के में ना लें और मास्क, सेनेटाइज़र, साबुन का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाऐ रखें। उन्होंने कहा की लोग इन चुनावों में आपसी भाईचारे को भी बनाए रखें। हम विधायक प्रकाश राणा की इस दूरगामी सोच की सराहना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि अपने मतदान का सही उपयोग करें और योग्य उम्मीदवार को आगे लाएं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBH

CORONA UPDATE : उप तहसील मकरीड़ी के अंतर्गत घमरेहङ में 52 लोगों की हुई कोविड-19 सेंपलिंग!

Image
  उपमंडल जोगिंदर नगरकी  उपतहसील मकरीडी के अंतर्गत आने वाली  पीएचसी घमरेहड में कुल 52 लोगो की सैंपलिंग की गई। गुरुवार को पीएचसी घमरेहड में हिम सुरक्षा अभियान के तहत रैपिड एंटीजन के तहत 20 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 20 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। इसके साथ ही 32 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की गई जिनकी रिपोर्ट आगामी चौबीस घंटों केे भीतर आएगी। इनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दी गई है,इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा तेज कर दिया गया है। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉ अंकुश भारद्वाज, स्वास्थ्य सुपरवाइजर गोविंद अत्री, लैब टेक्नीशियन रितेश कुमार, क्लास फोर योगराज आदि मौजूद रहे। इस बारे में सीएमओ मंडी देविंदर शर्मा ने पुष्टि की हैं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने

सड़क दुर्घटना! खङीहार रक्तल सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 25 मीटर नीचे लुढ़की, ट्रैक्टर चालक की हुई मृत्यु!

Image
  खडियार रक्तल सडक पर गांव पट्टा के समीप मंगलवार को  देर शाम 5:00 बजे सड़क का कार्य कर रहे ठेकेदार का एक ट्रैक्टर  अनियंत्रित होकर गांव पट्टा के समीप करीब 25 मीटर नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक फुलवा लामा 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया गया। उसके बाद निजी गाड़ी द्वारा सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया जहां पर डॉक्टर मनीषा वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय लडभड़ोल पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम हेतु जोगिंद्रनगर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने की है और कहा की मामले की जांच की जा रही है। हम इस दुर्घटना पर गहन अफसोस जाहिर करते हैं और मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं। ओम शांति! LADBHAROLNEWS.COM

बेहद शर्मनाक! कांगड़ा जिला के खनियारा के दो बेटियों के बाप ने ससुराल में बेटी सहित खुद को जलाने की की कोशिश!

Image
  सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ खुद को जलाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति कांगड़ा जिला के खनियारा के लुणता गांव का बताया जा रहा है जिसने अपने ससुराल जदरांगल में शराब के नशे में धुत होकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को और एक बेटी को आग लगाने की कोशिश की। उसकी बेटी उसकी गोद से गिर गई जिसके चलते वह बच गई लेकिन आदमी को आग लग गई। जिसके बाद फुलकी नामक आदमी पानी की टंकी से अपने ऊपर पानी डालकर आग को बुझाते हुआ नजर आता है। यह वाक्या बेहद शर्मनाक है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान

सीएमओ मंडी ने किया लडभङोल का दौरा! अस्पताल की भूमि के स्थानांतरण का मुद्दा किया हल!

Image
 स्लग :सीएमओ  मंडी ने किया लड़भडोल का दौरा, अस्पताल की भूमि की स्थानांतरण का मुद्दा किया हल   सीएमओ  मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने आज  सिविल अस्पताल लड़भडोल का दौरा किया।साथ ही लड़भडोल तहसीलदार प्रवीण कुमार और नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ तहसील कार्यालय लड़भडोल में बैठक की। उन्होंने कहा कि आज लड़भडोल आने का उद्देश्य  कोरोना काल में लड़भडोल अस्पताल की व्यवस्था की जाँच करना है जिसके अन्तर्गत पाया गया की सारा काम  सही से किया जा रहा है और साथ ही भूमि की स्थानांतरण  का मुद्दा भी  हल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिले 6-7 महीने हो गए  है तथा अभी सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को दुर कर दिया है अन्य समस्याए भी जल्द ही दुर कर दी जाएगी। यह सभी कार्य उच्च अधिकारियों तथा विभाग के ध्यान में हैं तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। बाइट : सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHA

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया ऑनलाइन राष्ट्रीय गणित दिवस!

Image
  आज 22 दिसम्बर, 2020 को राजकीय महाविद्यालय लड-भड़ोल, जि़ला मण्डी, हिमाचल प्रदेश द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एकदिवसीय प्रतिस्पर्धात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष से लेकर स्नातक तृतीय वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने प्रख्यात गणित शास्त्री श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय, शिक्षा, गणित मे उनके योगदान (संख्या सिद्धांत, गणितीय विशलेषण सिद्धांत, अनंत श्रृंखला सिद्धांत, सूत्र एवं समीकरण, रामानुजन प्राईम, रामानुजन थीटा) एवं उनके द्वारा संकलित 3900 के करीब गणितीय परिणामों एवं समीकरणों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस आयोजन में महाविद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों एवं आचार्यों ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में मोनिका ठाकुर (643) प्रथम, कुमारी शगुन (630) द्वितीय, अकांक्षा (612) एवं कृतिका (626) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।  इस अवसर पर महाविद्यालय के गणित के आचार्य डॉ0 अमित कौड़ा ने श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनके गणित विषय के क्

CORONA UPDATE :- खंड चिकित्सालय लडभङोल के अंतर्गत ऊटपुर में 17 लोगों के हुए रैपिड टैस्ट! तीन लोग निकले कोरोना संक्रमित!

Image
 लडभड़ोल(मंडी)!खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत ऊटपुर पंचायत में हिम सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना का निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें रैपिड एंटीजन के तहत 17 लोगो की सैंपलिंग की गईं, जिसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ऊटपुर पंचायत के सचिव और ग्राम पंचायत  चौकीदार और एक अन्य व्यक्ति बताए गए हैं। इनको स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है व अन्य 14 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉ रोहित चौहान स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्या आदि मौजूद रहे। इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारा जनता से अनुरोध है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। बस 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी! कोरोनावायरस को हराने में प्रशासन की सहायता करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHAR

CORONA UPDATE :- लांगणा में 12 लोग हुए कोरोना संक्रमित और 53 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव!

Image
  लडभड़ोल(मंडी)!खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत लांगणा पंचायत में कोरोना का निशुल्क शिविर लगाया गया हाल ही में यहां कुछ नए मामले रिकॉर्ड हुए थे जिसे मद्देनजर रखते हुए शनिवार को लांगणा  पंचायत में कुल 65 लोगों की आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग हुई थी। इनके सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए थे जिसमें से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार वे वहीं के स्थानीय निवासी बताए जा रहे है और उन्हें विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया हैं। अन्य 53 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। हमारा जनता से अनुरोध है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बस 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी! कोरोनावायरस को हराने में प्रशासन की सहायता करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दि

कैंटीन सुविधा के लिए भूतपूर्व सैनिक लीग में करनाऐं रजिस्ट्रेशन! लडभङोल भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रधान प्रवीण शर्मा ने की अपील!

Image
 लडभड़ोल भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रधान प्रवीण शर्मा ने कहा है कि लीग में अभी भी भूतपूर्व सैनिकों  ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है या करवाना चाहते हैं,तो लडभड़ोल के लीग कार्यालय में अगर जरूर रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि मंडी से आदेश आए हुए हैं कि अपने लीग की लंबाई बढ़ाएं जिसमें उन्होंने 3000 लोगों से लीग में जुड़ने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि मंडी से सीएसडी कैंटीन खोलने के लिए आदेश आए हुए हैं। भूतपूर्व सैनिकों के संदर्भ के लिए जारी सूचना! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद

COVID SAPMLING :- लडभङोल की मतेहङ पंचायत में हुए 17 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट, सब की रिपोर्ट आई नेगेटिव!

Image
  खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत मतेहङ पंचायत में कोरोना का निशुल्क शिविर लगाया गया । यहां हाल ही में यहां कुछ नए मामले रिकॉर्ड हुए थे जिन्हे मद्देनजर रखते हुए शनिवार को मतेहड  पंचायत  में 17 लोगों के रैपिड एंटीजन के तहत सैंपल लिए गए जिसमें सब की रिपोर्ट नेगटिव पाई गई हैं, सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है।

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!

Image
  आज 19 दिसंबर, 2020 को राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I  इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.ए. व बी.कॉम. प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 40 प्रतिभागियों ने विभिन्न सामरिक, शैक्षिक व सामाजिक महत्व के विषयों पर अपनी रोचक तथा जानकारियों से भरपूर कविताएं प्रस्तुत की I इस आयोजन में लगभग 100 से अधिक श्रोताओं ने शिरकत की. इस प्रतियोगिता में प्रियंका (603), मोनिका (620), पूजा (621), प्रथम स्थान पर प्रियंका (606) द्वितीय स्थान पर तथा पूजा (509), शालू (552), कविता (626), राधा (604) और सोनिया (531) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे I कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थितियां भी मनुष्य के लिए कई सकारात्मक अवसर अपने साथ लेकर आती हैं I वर्तमान समय (कोरोना काल) भी ऐसे ही सुअवसर हमारे जीवन में लाया है I तकनीक के विकास व उपयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में सीखने व शिक्षण की प्रक्रिया को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है जहा

COVID UPDATE :- लडभङोल के खद्दर में 29 लोगों के हुए कोविड सैंपल! सब की रिपोर्ट आई नेगेटिव!

Image
  लडभड़ोल(मंडी)!खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत खददर पंचायत में कोरोना का निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें 29 लोगो की सैंपलिंग की गई। हाल ही में कुछ नए मामले सामने आए थे, जिसके मद्देनजर रखते हुए,गुरुवार को  खददर में रैपिड एंटीजन के तहत 29 लोगों की सैंपलिंग की गई। इन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान, लैब टेक्नीशियन रितेश कुमार,रविंदर  आदि मौजूद रहे।इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 29 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आह

CORONA UPDATE :- खंड चिकित्सालय लडभङोल के अंतर्गत गोलवां पंचायत मे 43 लोगों के हुए सैंपल!

Image
 खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत गोलवां पंचायत में कोरोना का निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें 43 लोगों की सैंपलिंग की गई। आपको बता दें कि हाल ही में गोलवां पंचायत में कुछ मामले आये और स्थानीय विधायक प्रकाश राणा पॉजिटिव आए थे जिसके मद्देनजर रखते हुए,बुधवार को गोलवां में विधायक प्रकाश राणा के परिजनों सहित कर्मचारियों और अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई। ये सैंपलिंग आरटीपीसीआर के तहत ले गई हैं। इनकी रिपोर्ट आगामी  24 घंटों के भीतर आएगी। इन सब की रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दी गई है। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान आदि मौजूद रहे।इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि गोलवां में 43 लोगो की सैंपलिंग की गई है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNE

लडभङोल के दलेड के लक्ष्मी नारायण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई संपन्न!

Image
  विश्व हिंदू परिषद की बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर दलेड लडभड़ोल में महंत लाल गिरी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें विहिप जोगिन्दरनगर के जिला कार्याध्यक्ष कर्ण कटोच और जिला मंत्री दीप कुमार ने प्रखंड लडभड़ोल में प्रखंडो में कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिला मंत्री प्रदीप कुमार में कहा कि धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी से सम्पर्क करने का अनुरोध किया तथा संगठन के आगामी कार्यक्रमों की की विहिप के सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी । इस बैठक में प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख काहन सिंह धरवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर महंत लाल गिरी महाराज ने सम्बोन्धित करते हुए बैठक को सम्पन्न करवाया!   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान

CORONA UPDATE :- सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में 28 लोगों के हुए रेंडम सैंपल! एक व्यक्ति निकला संक्रमित!

Image
सिविल अस्पताल लडभड़ोल में मंगलवार को हुई सेंपलिंग में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रैपिड एंटीजन के तहत 28 आईपीएच कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये सेंपलिंग हिम सुरक्षा अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार व्यक्ति स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उस व्यक्ति को होम आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य 27 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। सैंपल कलैक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान आदि मौजूद रहे। मामले की पुष्टि करते हुए मंडी सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि  लडभड़ोल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हम इस व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। सावधानी में ही सुरक्षा है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में