Posts

Showing posts from October, 2020

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

जोगिंदर नगर के सौरभ ठाकुर ने जीता प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव !

Image
हिमाचल प्रदेश में आज युवा कांग्रेस के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे जोगिंदर नगर ब्लॉक युवा  कांग्रेस के सौरभ ठाकुर सबसे युवा उम्मीदवार बनकर विजयी हुए हैं। उन्होंने 20 वर्ष की आयु में ही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 451 से मात दी इसी शिकस्त के साथ ही सौरभ ठाकुर हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष बनकर उभरे हैं। युवा कांग्रेस में सबसे कम आयु में ये कीर्तिमान स्थापित करने वाले वो पहले युवा भी बन चुके हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

COVID UPDATE ! जोगिंदर नगर के एसडीएम अमित मेहरा हुए कोरोना संक्रमित!

Image
जोगिंदर नगर में एक बार कोरोनावायरस संक्रमण ने फिर से दस्तक दी है और इस बार जोगिंदर नगर के एसडीएम अमित मेहरा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमित मेहरा ने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है इसलिए उन्होंने 17 दिनों के लिए अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट करवाने की अपील की है ताकि संक्रमण न फैले और समय रहते स्थिति को काबू में लाया जा सके। हम जोगिंदर नगर एसडीएम अमित मेहरा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को

एसएमसी अध्यापकों के लिए खुशखबरी! जारी रहेंगी सेवाएं, पांच से छह माह का रुका हुआ वेतन भी होगा जारी!

Image
 राज्य के 2613 एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में 2020-2021 के लिए एसएमसी शिक्षकों की एक्सटेंशन को सरकार ने बढ़ा दिया है। अब एसएमसी शिक्षक स्कूलों में छात्रों को पढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही इस साल एसमएसी शिक्षकों के रुके वेतन को भी सरकार जारी करेगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मिडिया से रू-ब-रू शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से एसएमसी शिक्षकों को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं आ जाता है, तब तक स्कूलों में 2613 शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे। राज्य सरकार इन शिक्षकों की सेवाएं लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों को लेकर आगामी फैसला सुप्रीम कोर्ट का क्या होता है, यह देखना अहम होगा।  बता दें कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलोंं में 2613 एसएमसी शिक्षक  कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। यह शिक्षक वर्ष 2002 में एक पालिसी के तहत लगे थे। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय ने एसएमसी शिक्षकों की भर्तियों को रद कर दिया था, जिसके बाद शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। शिक्षकों ने हाई कोर्ट से भर्तियों को रद करने के बाद सुप्रीम क

बड़ी खबर! 2 नवंबर से प्रदेश में नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं चलाई जाएंगी नियमित रूप से!

Image
 हिमाचल में सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है और इस निर्णय के अनुसार प्रदेश में 2 नवंबर से  नौंवी, दसवीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से चलाई जाएंगी। इन कक्षाओं को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत चलाया जाएगा और इसके अलावा कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर बाकी कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है और इन विद्यार्थियों को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार प्रमोट किया जाएगा।

दुखद समाचार! लडभङोल के तुलाह में मजदूरी कर लौट रहे हैं व्यक्ति की पैर फिसलने से हुई मृत्यु!

Image
  लडभड़ोल:- क्षेत्र  के गांव तुलाह में दिहाड़ी मजदूरी कर  लौट रहे व्यक्ति की सड़क में पैर फिसलने से करीब 15 से 20 फुट नीचे जाकर गिरकर मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तुलाह के जसवंत सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर  पिछले कल रात के समय अपने घर जा रहे थे तो सड़क में पैर फिसलने से करीब 15 से 20 फुट नीचे जाकर गिर गए जब आसपास के लोगों द्वारा जसवंत सिंह  को देखा और उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे घर ले जाया गया। फिर परिजनों द्वारा उसे निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल हस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया जहां सिविल अस्पताल में तैनात डॉ मनीषा वर्मा ने इस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव  को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम हेतु जोगिंद्रनगर ले जाया गया। पुलिस चौकी लडभड़ोल के हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा और मृतक व्यक्ति की मौत की अलग से  छानबीन की जा रही है। हम इस दुर्घटना पर गहन संवेदना व्यक्त करते हैं। ओम शांति! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"

महत्वपूर्ण सूचना!खदूदर-खुड्डी सड़क 23 अक्टूबर से 5 नवंबर 2020 तक यातायात के लिए रहेगी आंशिक रूप से बंद!

Image
वाहनों की आवाजाही 5 नवम्बर तक रहेगी बंद लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि खद्दर - खुड्डी 7 किलोमीटर सड़क 23 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक वाहनों की आवाजाही के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगी । उन्होंने कहा कि करीब 1 किलोमीटर सड़क को पक्का करने का कार्य चल रहा है , जिसके चलते मार्ग कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगा , ताकि टरिंग का काम पूरा किया जा सके। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है! धन्यवाद!  LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन

विधायक प्रकाश राणा ने कंधार पंचायत के घटाशनी व सरी गांव के लोगों की सुनी समस्याएं!

Image
विधायक प्रकाश राणा ने जनता के दरबार कार्यक्रम के तहत आज कधार पंचायत में जाकर जनता की समस्याओं को हल किया। जनता की समस्याओं को सुनते हुए विधायक जी ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि सरी से बदन तक रोड़ को गाड़ी योग्य बनाया जाए। अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो उन्हें सूचित करें।ओर चर डुघ गांव में जो बिजली की समस्या है उसे भी जल्दी ही सही करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए। गुम्मा से रवाडा तक भी सड़क बनाने के आदेश विधायक जी ने दे दिए हैं। तत्पश्चात विधायक जी ने सरी में मौजूद हडिम्बा माता मंदिर में शीश नवाजा। कधार पँचायत के थ्रोट-ग्लू गांव पहुंचे विधायक प्रकाश राणा-: जनता के दरबार कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश राणा जी आज कधार पँचायत के थ्रोट-ग्लू गांव में पहुँचे। वहां जाकर विधायक जी ने उनकी दैनिक चर्या का जायजा लिया।  विधायक जी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके रोड़ की स्टडी करेंगे और इसको निकालने के लिए क्या समस्या आ रही है। उसको हल करेंगे और आपको सड़क सुविधा दी जाएगी। विधायक जी ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि इस सड़क की फाइल को स्टडी करें और उन्हें सूचित किया जाए समस्या कहाँ पर

लडभङोल के बनान्दर में आर एस एस के स्वयंसेवकों ने मनाया स्थापना दिवस!

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 95 वर्ष पूरे हो गए हैं। विजयदशमी के दिन 1925 को डॉ हेडगेवार  ने आर एस एस की स्थापना की थी इसीलिए हर वर्ष विजयदशमी के दिन संघ अपना स्थापना दिवस मनाता है जिसमें सभी स्वयंसेवक इकट्ठा होकर पथ संचलन करते हैं परंतु कोरोना महामारी के कारण इस बार पथ संचलन खंड स्तर में किया गया लड़भडोल के  बनांदर  में आरएसएस के स्वयंसेवको ने भगवे ध्वज की छाया में पथ संचलन किया तथा आर एस एस की अखंड भारत के निर्माण के किए गए प्रयत्नों को याद किया लड़भडोल खंड के 36 स्वयंसेवकों ने बनांदर में पथ संचलन किया लड भड़ोल खंड के संघ कार्यवाहक करतार सिंह  ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार खंड स्तर पर   आर एस एस ने स्थापना दिवस को मनाया तथा शस्त्र पूजा की। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को स्थापना दिवस की बधाई! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए

महत्वपूर्ण सूचना! 25 अक्टूबर 2020 से 27 अक्टूबर 2020 तक चल्हाणु से गोलवां रोड रहेगा आंशिक रूप से बंद!

Image
लडभड़ोल :- 25 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर  मंगलवार तक चल्लाहनू से गोलवां सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बन्द रहेगा। लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि 3 दिन तक चल्हाणु से गोलवां सड़क की टायरिंग का कार्य शुरू किया हैं। उन्होंनेे कहा  टायरिंग का कार्य आरम्भ होने के चलते 3 दिनों तक वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बन्द रहेगी।उन्होंने ये भी कहा कि दिन में जब काम शुरू किया जाएगा तब इसी समय यातायात को रोका जाएगा और रात के समय यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है।

COVID UPDATE :- लडभङोल में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने!

Image
आज सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में 22 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए और इनकी रिपोर्ट के तहत क्षेत्र के तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 47 वर्षीय एक महिला, 20 वर्ष की लड़की और 50 वर्षीय महिला हैं। इससे पहले क्षेत्र में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे और यह लोग उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आए थे जिसके बाद इन तीनों का सैंपल लिया गया और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और बीमारी से बचें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत

लडभङोल के बनान्दर में खुली अंबाला कैंट की अकैडमी की शाखा! सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण के इच्छुक करें संपर्क!

Image
अंबाला कैंट की अकैडमी की शाखा  VERMA DEFENCE ACADEMY लडभङोल के बनान्दर में खुल गई है। अकैडमी के मालिक अरुण राणा ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की यह पहली एकेडमी है जिससे पूरी क्षेत्र के बच्चों को जो कि सेना में भर्ती होने के अपनी क्षेत्र में तैयारी कर सकते हैं। सभी बच्चों को जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनको फिजिकल तथा लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। जो बच्चे गरीब परिवार से संबंधित हैं और क्षेत्र से बाहर जाकर चलाते हैं उन बच्चों के लिए क्षेत्र में ही तैयारी करने का सुनहरा मौका है। अकेडमी के मालिक अरुण राणा ने बताया कि भरती की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर  85710 65038 पर या बनान्दर  ग्राऊंड में आकर मिल सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वे

स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार की अध्यक्षता में लडभङोल के गंगोटी में मनाया गया राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र के गांव गंगोटी में  राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार ने की। स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि आयोडीन की कमी से घेंघा गले मे सूजन, गर्दन में सूजन, बालों का झड़ना, याददाश्त का कमजोर होना, गूंगापन,बहरापन, मरे हुए बच्चे का जन्म या पैदा होते ही बच्चा मर सकता है, उन्होंने कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म मैं अधिक खून का बहना आदि और गले में जलन मुंह के स्वाद का बिगड़ना व्यवस्था घबराहट आदि हो सकती है, उन्होंने कहा कि आयोडीन की कमी को पूरा करने के लिए घरों में आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करें और जो नमक सब्जी में डालना है उसे सब्जी बनाकर बाद में डालें नमक को शीशे वाले डिब्बे में बंद करके रखें, 4 डिब्बे को समय समय में साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष से छोटे शिशु को 50 से 90 माइक्रोग्राम 1 से 11 वर्ष तक के बच्चों को 90 से 120 माइक्रोग्राम, व किशोरियों को 90 से 120 माइक्रोग्राम गर्भवती महिलाओं को 200 से 220 माइक्रोग्राम दूध पिलाने वाली माताओं को ढाई सौ से 290 माइक्रोग्राम प्रति दिन लेना चाहिए, और साथ

विधायक प्रकाश राणा ने नवरात्रि के उपलक्ष्य पर रोपङी-कलैहङू पंचायत के सती माता मंदिर में नवाया शीश!

Image
आज विधायक प्रकाश राणा जी रोपड़ी-क्लैहडू पंचयात के सत्ती माता मन्दिर में शीश नवाजा व जनता की खुशहाली के लिए माता सत्ती से अरदास की। रोपड़ी क्लैहडू की जनता ने सड़क पर हुई 4 किलोमीटर टायरिंग के लिए विधायक प्रकाश राणा जी का तहे दिल से धन्यवाद किया। और उन्होंने विधायक जी से आग्रह किया कि अगले सत्र में जो 2 किलोमीटर टायरिंग बची है उसे भी पूरा करने की कृपा करें। यहां की जनता आपकी बहुत आभारी रहेगी व भविष्य में भी यहां की जनता का समर्थन आपको ही मिलेगा। विधायक जी ने  सत्ती माता मंदिर के लिए सड़क बनाने की बात कही। उन्होंने वहां पर मौजूद समस्त जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति से दूर रहें और सच्चाई का साथ दें। राजनीति करने के लिए अभी 2 साल से ज्यादा समय है।  अभी समय है विकास करने का ओर विकास को महत्व दें। जब चुनाव का समय आएगा तब आपने किसके साथ चलना है किसके साथ नही वह आप जनता की इच्छा है। आज जोगिन्दर नगर के लिए करोड़ों की स्कीमें लेकर आए हैं और 36 करोड़ पानी की स्कीम का काम जल्दी ही पूरा होने वाला है। आज लड़-इलाका के लिए एक 48 करोड़ की सिंचाई की स्कीम तो बिहुँ,नोहली, भराड़ू के लिए पीने के पानी की 10

सैंज की बेटी शीतल ठाकुर को बधाई हो! नीट की परीक्षा पास कर के किया नाम रोशन!

Image
अगर मेहनत करने का जज्बा ओर हौसले बुलंद हो तो कोई भी कार्य कठिन नही होता है इस वाक्य को सिद्ध करके सैंज घाटी के रैला पँचायत की शीतल ठाकुर ने सिद्ध कर के दिखाया है ! शीतल ने नीट परीक्षा में 518 अंक प्राप्त करके अपनी जन्मभूमि रैला ओर घाटी का नाम रोशन किया है !शीतल की प्रारंभिक से लेकर बारहवीं तक कि पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सैंज में हुई है ! उसके बाद शीतल ने न्यूक्लियस ऐकेडमी से कड़ी मेहनत करके नीट की परीक्षा पास की है  शीतल ने इस सफलता का श्रेय न्यूक्लियस ऐकेडमी के शिक्षकों  ओर  ओर अपने माता पिता के मार्गदर्शन को दिया है  शीतल ने बताया है उन्होंने माहौल में पीजी लेकर 1 साल तैयारियां की अनुरक्त अध्ययन एवं न्यूक्लियस एकेडमी के डाउट सेशन से उन्हें बहुत फायदा मिला है शीतल ने बायोलॉजी में 98 परसेंट एवं फिजिक्स में 98% अंक प्राप्त किए हैं शीतल के पिता बालमकुंद स्वउद्यमी हस्तशिल्प कार है उन्होंने कहा है कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है जिसने नीट की परीक्षा पास की है जो मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी तरफ से शीतल ठाकुर और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई और शीतल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं! धन्य

22 अक्तूबर 2020 को विधायक प्रकाश राणा लांगणा और खङीहार में सुनेंगे जनसमस्याएं!

Image
22 अक्टूबर 2020 को जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान  जनता से  फिर से रूबरू होंगे। जोगिन्दर  नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश चंद राणा के अनुसार वह अपने निवास स्थान व विभिन्न पंचायतों में जा जाकर लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं | अपने जनसंपर्क अभियान की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगामी 22 तारीख को लांगणा  व  खड़ीहार पंचायत का दौरा करेंगे  तथा क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लेंगे  तथा लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे | सुबह लगभग 11:30 बजे लांगणा  व दोपहर 2:00 बजे खड़ीहार  पंचायत में जनता से रूबरू होंगे |  विकासात्मक कार्यों के ऊपर नुक्कड़ सभाएं करेंगे तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे और  लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे | इस दौरान विभागों  के सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे | समस्त लांगणा व खड़ीहार पंचायत के लोगों से युवा विकास मंच अपील करता है कि सभी  अपना कीमती समय देकर  विधायक महोदय को अपनी समस्याओं से अवगत करवाएं और  क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठाएं | धन्यवाद!LADBHA

COVID UPDATE :- लडभङोल के भगेहङ गांव की महिला नहीं है कोरोना संक्रमित! स्वस्थ विभाग ने महिला को दिया फिटनैस सर्टिफिकेट!

Image
सिविल अस्पताल लडभड़ोल में शनिवार को 54 लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे जिसमें हेल्थ वर्कर,आशा वर्कर, और अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई थी जिनकी पिछले कल रिपोर्ट आई थी और इस रिपोर्ट के मुताबिक लडभङोल में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।   अभी प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार मीडिया को मिली इस लिस्ट में भगेहङ गांव की एक 37 वर्षीय महिला का नाम गलती से से छप गया था और यह महिला संक्रमित नहीं है बल्कि नेगेटिव है। इस महिला के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग लडभङोल के मेडिकल ऑफिसर पुरञ्जय भटनागर ने महिला को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया है और नेगेटिव रिपोर्ट  की पुष्टि की है। असुविधा के लिए खेद है! हमारी जनता से अपील है कि घबराए नहीं बस संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और संक्रमण से बचें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

परिवार सहित विधायक प्रकाश राणा मिलने पहुंचे जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के निवास स्थान पर!

Image
शरद नवरात्रे के उपलक्ष्य में जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा अपने परिवार सहितजलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के निवास धर्मपुर पहुंचे, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ठाकुर नेदेवी भागवत कथा का आयोजन किया गया,विधायक प्रकाश राणा ने जलशक्ति मंत्री के साथ  पूजा अर्चना कर कथा के शुभारंभ में शिरकत की।जल शक्ति मंत्री ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेट हुए हैं । देवी मां से प्रार्थना की गई कि उनके स्वास्थ्य में तुरंत सुधार हो । उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं , भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें ।  STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है।

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 5 केस आए सामने!

Image
सिविल अस्पताल लडभड़ोल में शनिवार को 54 लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे जिसमें हेल्थ वर्कर,आशा वर्कर, और अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई थी जिनकी आज रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट के मुताबिक लडभङोल में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में एक 17 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवती, 41 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय वृद्ध महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति । रिपोर्ट की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। हमारी जनता से अपील है कि घबराए नहीं बस संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और संक्रमण से बचें। धन्यवाद!  LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत क

विधायक प्रकाश राणा की अध्यक्षता में लांगणा- खङिहार का एक जन प्रतिनिधि मंडल पानी की किल्लत को लेकर मिले जल शक्ति मंत्री से!

Image
खड़ियार व लांगणा पंचायत में सदियों से चली आ रही पानी की किल्लत जल्दी ही समाप्त हो सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आज जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा जी की अध्यक्षता में लांगणा व खड़ियार पंचयात की जनता का एक जनप्रतिनिधि मंडल विधायक जी के साथ जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी के घर में जाकर मिला। विधायक महोदय राणा जी ने दोनों पंचायतों के लोगों की समस्याओं को जल शक्ति मंत्री ठाकुर सिंह जी के समक्ष रखा। माननीय जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी ने आई पी एच विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश दिए कि इन दोनों पंचायतों की समस्याओं को हल करने के लिए जो सामान चाहिए वह आपको 1 या 2 दिनों में उपलब्ध हो जाएगा और इन 2 पँचायत की जनता की समस्या को हल किया जाए। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले सम

सांसद रामस्वरुप शर्मा के सुपुत्र शांति स्वरुप शर्मा पहुंचे लडभङोल के गांव जमथला के स्वर्गीय भारत चौहान के परिजनों को देने सांत्वना!

Image
कुछ दिनों पूर्व लडभङोल के गांव जमथला के एसडीओ भरत चौहान का निधन हो गया था। आज मंडी के सांसद पंडित राम स्वरुप शर्मा के सुपुत्र शांति स्वरुप शर्मा स्वर्गीय भरत चौहान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। शांति स्वरुप शर्मा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कार्यकारणी सदस्य है। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के सीनियर असिस्टेंट धर्म सिंह ठाकुर, मंडी युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव कुमार, भाजपा मंडल सचिव कल्याण सिंह ठाकुर, मंडल सदस्य संतराम राणा स्वर्गीय भरत चौहान के निवास स्थान पर शोक प्रकट करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर

लडभङोल क्षेत्र के गांव भ्रां में क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई ओपनिंग!

Image
  17 अक्टूबर 2020 यानी आज से लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं। आज गांव भ्रां में क्रिकेट टूर्नामेंट की ओपनिंग की गई। इसी गांव के सीनियर सिटीजन  श्री दिलीप सिंह चौहान ने इस टूर्नामेंट की ओपनिंग की। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100/- रुपए की धनराशि और रनर अप्प टीम को ₹3100 की धनराशि इनाम में दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस ₹1000 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिए जाएंगे। अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। बदतमीजी करने वालों को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या अधिक होती है तो इनामी राशि और भी बढ़ सकती है। तो फिर देर किस बात की है? इच्छुक खिलाड़ी रहें तैयार और वो ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग और दिखा सकते हैं अपने जौहर! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

खङीहार और लांगणा के लोगों ने जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का काफिला रोककर बताई अपनी समस्याएं! मंत्री ने दिए अधिकारियों को तुरंत समस्याएं निपटाने के आदेश!

Image
लांगणा:-   जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के जिला कांगड़ा से अपने घर की और आने की खबर  सुनते ही मंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई | जल शक्ति , कृषि एवं बागवानी तथा राजस्व मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी का लोगों ने जगह-जगह बैजनाथ से लेकर लगभग लडभड़ोल , खद्दर , लांगणा , कोटला आदि स्थानों में  जोरदार स्वागत किया | रात के अंधेरे में मंत्री जी का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया तथा अपने -अपने  क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत करवाया | खड़ीहार तथा लांगणा के लोगों ने  भी रात के अंधेरे में करवाड़ा में मंत्री का काफिला रोककर उनको अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा उन्होंने उसी समय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को निपटाने के शीघ्र सख्त आदेश दिए | वार्ड पंच अंकुश शर्मा , वार्ड पंच राजेश कुमार सकलानी , सुनील कुमार , संजय कुमार , पवन कुमार ,  चतर सिंह , सुदेश कुमार , मनोहर लाल , सतीश कुमार शर्मा , शुभम राणा , मेहर चंदेल , दान सिंह ,  लोगों ने समस्याओं के निपटारे के लिए मंत्री महोदय का धन्यवाद किया है | LADBHAROLNEWS.COM के लिए लांगणा से पत्रकार राजमल राणा की रिपोर्ट! धन्यवाद! LADB