Posts

Showing posts from April, 2021

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोनावायरस के 15 नए मामले आए सामने!

Image
 लडभडोल(मंडी)! लडभडोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का खतरा रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं, इससे पहले ऊटपुर पंचायत में कोरोना ने कहर बरपाया था,गुरुवार को हुई सैंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं,सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजल के तहत 48 लोगो की सैंपलिंग की गई,जिसमें भ्रां के 4 लोग पोस्टिव पाए  गए है,इसके अलावा सिमस में 2,रास में 2,खुड्डी 2,कोठी 1,गागल 1,पंडोल 1,बल्हडा 1,सहित एक स्थानीय पुलिस चौकी का कर्मचारी भी पोस्टिव पाया गया हैं।वही जानकारी के अनुसार इनमें से 14 लोग हाल ही में दिल्ली से हिमाचल पहुंचे हैं, इन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की सैंपलिंग की  जिसमें ये पोस्टिव पाए गए है।व अन्य 33 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिनों तक होम आइसोलेट कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लडभडोल में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुर

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1,4,6,7 को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन!

Image
 पिछले कल कोरोनावायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आने परलडभङोल की ऊटपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1,4,6,7 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वार्ड नंबर 1 भ्रां में दुर्जन सिंह, प्रकाश चंद, साधु राम के घर और वार्ड नंबर 4 ऊटपुर से विधीचंद, वार्ड नंबर 6 सांडा में महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह केहर सिंह के घर तथा  वार्ड नंबर 7 माकन में संसार सिंह विजय सिंह रणवीर सिंह घर तक एसडीएम अमित मेहरा के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से निर्देश लागू करते हुए इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है अर्थात माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में आदमियों का घूमना या वाहन से सवारी करना या यहां वहां घूमना निषेध है। कंटेनमेंट जोन में सामान जाने की व्यवस्था अथॉरिटीज होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो सेक्शन 188 इंडियन पीनल कोड के तहत कार्यवाही की जा सकती है। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है  ।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्द

CORONA UPDATE :-लडभङोल पर कोरोना का कहर! एक साथ सामने आए 16 नए मामले!

Image
 लडभडोल में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज एक साथ आए 16 नए मामलें सामने आए हैं। लडभडोल क्षेत्र की ग्राम ऊटपुर के गाँव भ्रां,(9) ऊटपुर (3) माकन(2)साडां (1) और रिहडु (1)में एक साथ 16 मामलें सामने आए हैं,वहीं आपको बता दे कि हाल ही में कुछ दिन पहले ऊटपुर पंचायत के भ्रां में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उस व्यक्ति के संपर्क में करीब 8 दर्जन व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे,जिसके बाद 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग लडभडोल द्वारा प्राइमरी कांटेक्ट में आए 36 लोगों की आरटीपीसीआर के सैंपलिंग की थी, जिनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी,मंगलवार देर शाम रिपोर्ट आने के बाद 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,जिसमें सबसे ज्यादा मामले ऊटपुर पंचायत में पाए गए हैं,व अन्य 20 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी को 17 दिनों तक होम आईसीलेट कर दिया गया हैं।मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों

CORONA UPDATE :-लडभङोल के सांडा पत्तन का 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित!

Image
 कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 10 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। जानकारी के अनुसार एक  25 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया हैंं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आज ही चंडीगढ़ से ही हिमाचल पहुंचा हैं और इस व्यक्ति ने एहतियात  के तौर पर सिविल अस्पताल लडभडोल में अपना सैंपल दिया जहां इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई,व अन्य 9 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस व्यक्ति को 17 दिनों तक होम आईसोलेट कर दिया है,मामले की पुष्टि मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान ने की हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

लडभङोल में आर्मी सीएसडी के ऑथराइज्ड डीलर जमवाल कम्युनिकेशन! सिर्फ आर्मी पर्सनल के लिए!

Image
  लडभङोल में आर्मी सीएसडी के लिए ऑथराइज्ड डीलर हैं जमवाल कम्युनिकेशन! और यह सिर्फ आर्मी पर्सनल के लिए है! यहां पर रेफ्रिजरेटर वॉशिंग मशीन सनफ्लेम बर्नर गैस चुल्ला माइक्रोवेव ओवन इत्यादि अच्छी कंपनियों के जैसे Whirlpool Samsung मिलेंगे। सभी आर्मी पर्सनल का यहां पर स्वागत है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

शादियों में नहीं चलेगा शिफ्ट सिस्टम, बारी-बारी 50-50 लोग बुलाना गलत मुख्यमंत्री बोले, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बारी-बारी 50-50 लोग बुलाना गलत

Image
                              संकेतिक फोटो   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शादी समारोह में कई शिफ्टों में 50 लोग बुलाने का फार्मूला नहीं चलेगा। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के लिए सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति दी गई है। बावजूद इसके एक ही दिन में कई शिफ्टों में 50-50 लोग आयोजन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि विशेष दस्ते गठित कर इसकी निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय माइक्रो कंटेनमेंट जोन के माध्यम से प्रभावी निगरानी कर कोविड मामलों की टेस्टिंग, टे्रसिंग और ट्रीटमेंट अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपायुक्तों को अपने जिलों में कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम बर्बादी हो, क्योंकि देश और प्रदेश को इसकी बहुत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वर्चुअली सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधान

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत में 36 लोगों के हुए कॉविड सैंपल!

Image
 हाल ही में कुछ दिन पहले लडभडोल ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उस व्यक्ति के संपर्क में करीब 8 दर्जन व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे,क्षेत्र में आए दिन बढ रहे हैं। पंचायत प्रधान संजय चौहान ने पिछले कल लोगों को जो स्वेच्छा से अपना टेस्ट करवाना चाहते थे उस विषय में जानकारी दी थी। कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को करीब 36 लोगो की  आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग की गईं, सैंपल की रिपोर्ट आगामी 48 घंटों के भीतर आएगी जोकि रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दी गई है,सिविल अस्पताल लडभडोल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि ऊटपुर में 36 लोगो की आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग की गई हैं, उन्होंने कहा कि जिसमें चौंतड़ा मकरीडी लडभडोल की टीम ने पूरा सहयोग दिया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों

महत्वपूर्ण सूचना! ऊटपुर में कल लिए जाएंगे कोविड-सैंपल! पंचायत प्रधान संजय चौहान ने दी जानकारी!

Image
 हाल ही में कुछ दिन पहले लडभडोल के ऊटपुर पंचायत के भ्रां  गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उस व्यक्ति के संपर्क में करीब 8 दर्जन व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे। क्षेत्र में आए दिन बढ रहे हैं। कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए कई लोगों के कोरोना सैंपल ऊटपुर गांव में भी लिए जाएंगे। सिविल अस्पताल लडभडोल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले आए दिन बढ रहे हैं, इन मामलों में अधिकतर व्यक्ति दूसरे राज्यों से आए संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्ति के संपर्क में उस समय तक ना आए,जब वह कोरोना टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाए। वह जो व्यक्ति दूसरे राज्य से होम कवरेन्टिन है जिनके 7 दिन  हो गए हैं वह भी अपनी सेंपलिंग करवा ले जानकारी पंचायत प्रधान संजय चौहान ने ऊटपुर पंचायत के जन संदर्भ के लिए जारी की है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEW

दुखद समाचार! लांगणा में एक व्यक्ति की कोरोनावायरस संक्रमण से हुई मृत्यु!

Image
  शनिवार को सिविल हॉस्पिटल जोगिंदरनगर में कोरोना से एक पचास वर्षीय व्यक्ति कि मृत्यु का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार  लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत लांगणा के पचास वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर इलाज के लिए लाया गया था, वह एक सप्ताह से घर पर बीमार था। अस्पताल में कोरोना टेस्ट लेने पर वो पोस्टिव निकले। फिर इस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन उसकी मृत्यु जोगिंदर नगर अस्पताल में ही हो गई। मामले की पुष्टि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल कौंडल ने की। हम इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर

CORONA UPDATE:- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए सामने!

Image
  लडभडोल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 11 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें दो बाप बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिसमें 14 वर्षीय एक लड़की और 41 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया। वही वे दोनों बाप बेटी गांव सिल्ह बताए गए हैं जो कि आज मंगलवार को दिल्ली से सुबह ही लडभडोल पहुंचे उन्होंने एहतियात के तौर पर सिविल अस्पताल लडभडोल में अपना सैंपल दिया जहां इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई व अन्य 9 रिपोर्ट नेगेटिव पाई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाप बेटी को 17 दिनों तक होम आईसोलेट कर दिया है। वहीं कुल मिलाकर लडभड़ोल ब्लॉक में 7 एक्टिव कोरोना हो गए है।मामले की पुष्टि मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान ने की हैं।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत का एक 53 वर्षीय व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित!

Image
 लडभडोल में कोरोना संक्रमण का खतरा पनपने लगा हैं। मंगलवार को लडभड़ोल में कोरोना का एक मामला सामने आया है। सोमवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में 7 लोगो के रैपिड एंटीजन के तहत सैंपलिंग की गई,जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय सांडा निवासी 9 दिन पहले धर्मशाला से अपने घर आया था।सोमवार को व्यक्ति ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रैपिड एंटीजन के तहत अपना सैंपल जांच करवाया था व रिपोर्ट आने पर व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है,वहीं अन्य 6 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वार 17 दिन होम आईसोलेट कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में अब क्षेत्र में भी बढ़ रहे कोरोना मामलों से लोगों में डर का माहौल भी बढ़ रहा है।मामले की पुष्टि लडभडोल बीएमओ अरुणा सिंगला ने की है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरे

कोरोना के चलते फीकी हुई नवरात्रों की रौनक! कमेटी प्रधान विनोद राय ने कहा सिमस मंदिर में किया जा रहा है कोविड नियमों का अनुपालन!

Image
 लडभडोल(मंडी)!कोरोना काल के चलते पूर्व की अपेक्षा इस बार नवरात्र में बहुत कम श्रद्धालु माता सिमसा के दरबार में पहुंच रहे हैं, शारदा माता मंदिर कमेटी के सचिव  एवं पुजारी सुरेश कुमार राय ने कहा कि चैत्र नवरात्रों के महोत्सव के चलते तीसरे दिन मां सिमसा के चरणों में शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने कहा कि इसी बीच पुलिस प्रशासन द्वारा भी मंदिर पहुंचकर कोरोना नियमों का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2020 से पहले होने वाले नवरात्रों के दौरान कमेटी द्वारा 10 दिनों तक चलने वाले अटूट दिन रात भंडारे का आयोजन किया जाता रहा हैं, उन्होंने बताया कि गत वर्ष नवरात्रों का आयोजन न होने के कारण इस वर्ष भी श्रद्धालु बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। बहरहाल कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐसा होना लाज़मी है। आप सब को नवरात्रि की शुभकामनाएं! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY

सांडा पत्तन में एक दुकान से छह बोतल देसी शराब हुई बरामद!

Image
 सांडा में एक दुकान से 6 बोतल देशी शराब बरामद मामला दर्ज हुआ है। पुलिस चौकी लडभडोल में पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर  एक व्यक्ति गांव सांडा की दुकान की तलाशी ली गई तो   व्यक्ति के पास मौके में 6 बोतलें देशी शराब बरामद की।पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है,उन्होंने कहा कि धारा 39 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए

लडभडोल में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लग हैं, मंगलवार को लडभड़ोल में कोरोना का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को सिविल अस्पताल

Image
  लडभडोल में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लग हैं, मंगलवार को लडभड़ोल में कोरोना का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में 4 लोगो के रैपिड एंटीजन के तहत सैंपलिंग की गई,जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय द्रोब निवासी 10 दिन पहले दिल्ली से हिमाचल अपने घर आया था।मंगलवार को व्यक्ति ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रैपिड एंटीजन के तहत अपना सैंपल जांच करवाया था व रिपोर्ट आने पर व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है,वहीं अन्य तीन की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वार 17 दिन होम आईसोलेट कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में अब क्षेत्र में भी बढ़ रहे कोरोना मामलों से लोगों में डर का माहौल भी बढ़ रहा है।मामले की पुष्टि मंडी सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई ज

सराहनीय कार्य! नागेश्वर युवक मंडल और महामाया सभा लडभङोल के सदस्यों ने की आज बावड़ियों साफ-सफाई!

Image
लडभड़ोल :- नागेश्वर युवक मंडल व महामाया सभा  लडभडाेल के सदस्यों द्वारा आज स्थानीय बावडियाे की साफ सफाई की गई जिसमें गंदे पानी की निकासी हेतु कार्य किया गया वहीं पीने के पानी के जल स्रोतों को पूरी तरह साफ किया गया। महामाया सभा लडभडाेल के प्रधान विजय कांत शर्मा ने गांव के लोगों से आग्रह किया है कि जब भी कोई सार्वजनिक कार्य हो जिसमें जल स्रोतों की साफ-सफाई रास्तों की साफ-सफाई व अन्य कोई कार्य हो उसे अपना सहयोग बढ़-चढ़कर दें। अगर हम अपने जल स्रोतों को साफ रखेंगे तो हम काेराेना जैसी बीमारी व अन्य बीमारियों से बचकर रहेंगे। इसमे नागेश्वर युवक मंडल के प्रधान चंदन हिमाचली वार्ड मेंबर धर्मचंद महामाया सभा के प्रधान विजय कांत शर्मा विकास उपाध्याय राजेंद्र शर्मा तिलक राज संजय शर्मा विशाल उपाध्याय सुनील शर्मा विकास शर्मा कार्तिक उपाध्याय प्रोफेसर चंचल शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया। हम नागेश्वर युवक मंडल और महामाया सभा लडभङोल के सदस्यों के इस जनकल्याणकारी कार्य की सराहना करते हैं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित

दो गज दूरी मास्क है जरूरी तभी होगी दर्शनों की आस पूरी माँ चतुर्भुजा के दर्शनों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का करना होगा पालन।

Image
  लांगणा , देश प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं  तथा नवरात्रे भी शुरू होने वाले हैं तो ऐसे में लोगों को  मंदिरों में दर्शनों के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा | इस वर्ष चैत्र मास के नवरात्रे तेरह अप्रैल से शुरू हो रहे हैं तथा इक्कीस अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे |  विश्व विख्यात देवी मां चतुर्भुजा के मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा | श्री देवी माँ चतुर्भुजा मंदिर सुधार कमेटी बसाहीधार के महासचिव एनआर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवरात्रों में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही मन्दिर में दर्शनों की अनुमति होगी | इन नवरात्रों के दौरान मंदिर में किसी भी प्रकार के भंडारे , भजन कीर्तन , हवन यज्ञ आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी , का भी पालन करना होगा अन्यथा दर्शनों की आस अधूरी रह जाएगी | STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपन

जोगिंदर नगर मंडी नगर निगम में जीत दर्ज करवाने के बाद मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत!

Image
 जोगेंद्रनगर.मण्डी नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जोगेंद्रनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज जमवाल का जोगेंद्रनगर मे पहुंचने पर भाजपा कार्यक्र्ताओं ने हार पहना कर व पटाखे फ ोड कर स्वागत किया। गांधी वाटिका में कार्यक्र्ताओं सम्बोधित करते हुये पंकज जमवाल ने कहा कि यह जीत जय राम सरकार की नीतियों की जीत है। जमवाल ने कहा कि वह इकलौते मंडल अध्यक्ष थे जिन्हें बार्ड नम्बर 9 की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी उस बार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुमन ठाकुर प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जितने वाली प्रत्याशी है वह गत 15 दिनों से चुनावी जिम्मेवारी में व्यस्त रहे लेकिन इस दौरान मण्डी के लोगों ने जो प्यार उन्हें दिया वह सदैव उनके आभारी रहेगें। छोटी काशी की इस जीत को हम अपने  प्यारे स्व नेता रामस्वरूप को समर्पित करते हैं। मण्डी में 15 में से 11 सीटों पर हम विजय रहे कुछ सीटें हम थोडे मतों से हारे है  मण्डी में हमारी इससे पहले 2 से 3 सीटें आती थी आज हमने मण्डी में कांग्रेस का सूपडा साफ  किया है।  प्रदेश में भी हमारा अच्छा प्रर्दशन रहा पालमपुर तथा सोलन में भी रहा। आज कुछ लोग बडी बातें कर रहे है। पालमपुर व सोलन में

लडभङोल में गोली के छर्रे से घायल व्यक्ति मामले में प्रोबेशनर डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने की तहकीकात! शिकारी युवक से हुई पूछताछ, बंदूक और लाइसेंस लिया कब्जे में!

Image
 गत बुधवार को लडभडोल क्षेत्र के कुल नागेश्वर मंदिर के समीप एक शिकारी द्वारा अचानक फायर होने से घायल हुए एक व्यक्ति के सिलसिले में वीरवार को जोगिंदरनगर प्रोबेशनर डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने अपनी टीम के साथ लडभडोल पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की गहनता से तहकीकात की और घटनास्थल का भी जायजा लिया, डीएसपी डॉ बसुधा सूद ने कहा कि इस घटना का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है, और मामले की छानबीन की जा रही है, उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकारी की बंदूक को और लाइसेंस को अपने कब्जे में ले लिया है और शिकारी युवक से भी पूछताछ की गई है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने

लडभङोल में गोली के छर्रे से एक व्यक्ति हुआ घायल!

Image
  लडभड़ोल: 7 अप्रैल: तहसील क्षेत्र के द्रोब गांव में एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने पर गोली के छर्रो से एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल की पहचान रामकृष्ण निवासी द्रोब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामकृष्ण बुधवार शाम को रोज़ की तरह सैर कर रहे थे जब समोड के पास सड़क के ऊपर की तरफ किसी व्यक्ति ने शिकार करने के उद्देश्य से गोली चलाई और गोली के छर्रे रामकृष्ण को आ लगे जिससे वह घायल हो गए हैं। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर शिकारी सुनील कुमार बंदूक सहित सामने आए और अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगने लगे। थोड़ी देर बाद घायल का परिवार और परिजन मौके पर पहुंचे व घायल को सिविल अस्पताल लडभड़ोल उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रामकृष्ण को जोगिन्दरनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्

लडभङोल के जलाङ गांव के निवासी वीरेंद्र राणा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन! दिल्ली में मिला प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड! NEWS 18 इंडिया में हैं पत्रकार!

Image
 न्यूज़ चैनल NEWS18 इंडिया के पत्रकार वीरेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। उनके शो ‘सौ बात की एक बात को’ ENBA अवॉर्ड मिला है। वीरेंद्र गाँव जलाड़, तहसील लड भड़ोल, ज़िला मंडी से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें दिल्ली के Imperial Hotel  में इस सम्मान से नवाज़ा गया। उनके इस कार्यक्रम ‘सौ बात की एक बात’ को मशहूर ऐंकर किशोर अजवाणी होस्ट करते हैं। ENBA अवॉर्ड समारोह में 'आज तक' न्यूज़ चैनल के कई पत्रकारों को भी सम्मान दिए गए। इनमें राहुल कंवल, श्वेता सिंह, रोहित सरदाना, अंजना ओम कश्यप समेत कई नाम शामिल हैं। हरनाम सिंह राणा के सुपुत्र वीरेंद्र राणा लडभड़ोल तहसील के जलाड़ गाँव के रहने वाले हैं। वो जनसरोकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। वीरेंद्र पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वो क़रीब डेढ़ दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं। वीरेंद्र ने TV पत्रकारिता की शुरुआत TV100 से की थी। इसके बाद वो लगातार आगे बढ़ते गए। बाद में उन्होंने साधना न्यूज़ और ज़ी मीडिया समेत कई चैनलों में भी अपनी सेवाएं दीं।

मरूँ पर माँगू नहीं, अपने तन के काज | परमारथ के कारने, मोहिं न आवै लाज ||

Image
25 मार्च 2021 को  हमने  जोगिंदर नगर वासियों तथा तमाम जनता जनार्दन से एक अपील की थी , जिसमें  अमित ,गांव भ्रां से जिसकी  आयु 26 वर्ष है और वह अत्यंत दयनीय स्थिति में है के बारे में मदद का आग्रह आप सबसे किया था अमित रक्त से संबंधित  किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIMS) दिल्ली में  उपचाराधीन है। उस  समय अमित को  आपातकालीन उपचार की परम  आवश्यकता थी  किंतु COVID-19 की असमान्य परिस्थितियों के चलते अस्पताल प्रशासन उसे एक बैड उपलब्ध नहीं करवा रहा था ।  अमित की आर्थिक हालात अत्यंत दयनीय होने के कारण उसे  अधिक धन की भी परम आवश्यकता है।  हमारी छोटी सी अपील पर ही  आप समस्त  संवेदनशील, जिम्मेदार नागरिक और भले मनुष्यों ने  अल्प समय में ही इस विषय को गंभीरतापूर्वक स्वीकार किया और बढ-चढकर अमित की हर तरीके से मदद की पेशकश की।सभी अपनी-अपनी क्षमता और तरीक़े से मजबूर मां और पुत्र की सहायता में जुट गए । जागरूक मीडिया ने भी इस मुद्दे को संजीदगी के साथ उठाया। नतीजन  दस दिनों के भीतर ही अच्छी आर्थिक मदद उपलब्ध  हुई  तथा किसी सज्जन ने अमित को एम्स अस्पताल में बेड भी मुहैया करवा

सैलिंग कंपनी वेस्टीज के डायरेक्टर ने सेमिनार के मध्यम से लडभङोल इस फाइल एजुकेशन एंड केरियर इंस्टिट्यूट में बेरोजगार युवाओं को दिए टिप्स!

Image
 बेरोजगार युवाओं को रोजगार और दो वक्त की रोटी कमाने के दिए टिप्स डायरेक्टर सेलिग कंपनी वेस्टीज द्वारा लडभडोल में सेमिनार का आयोजन किया गया और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को रोजगार कमाने के लिए शनिवार को लडभडोल में एक कार्यशाला का आयोजन इंस्पायर एजुकेशन एंड करियर इंस्टीट्यूट में किया गया। इस कार्यशाला में नरेश शर्मा, अनुज वर्मा, ज्योति चंदेल तथा राजिद खान ने युवाओं को कंपनी के सभी प्रोडक्ट और नियमों की जानकारी दी और कंपनी के साथ जुड़कर रोजगार कमाने का आह्वान किया। इस कार्यशाला में लड़भडोल क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है।