Posts

Showing posts from April, 2019

BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को प

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल

Image
हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल मे  डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा  हैड ब्वॉय का चुनाव।           हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा हैड boy का चुनाव।                                                     Abhishek Rai Head boy आज लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में बच्चो का वोट डालने की महत्ता बताई गई। फिर बाद में बच्चो को वोट भी डाले । स्कूल में plus two class से  कुमारी  ईशा, ज्योति, कोमल,रुफीना ने headgirl के लिए दावेदारी पेश की ।वहीं पर अभिषेक राय,अरीफ खान और रजत ने head boy के  तौर पर दावेदारी प्रस्तुत की ।   3rd से लेकर+2class तक के बच्चों ने वोट डाले और अपने  मनपसंद उम्मीदवार को वोट दिया । अभिषेक राय तथा कोमल Head Girl Komal बने head and head girl अभिषेक राय  को मतो के आधार पर  head boy तथा कुमारी ईशा को head girl बनाया गया । कल HGN मे छुट्टी रहेगी । दसवीं के अच्छे परिणाम के चलते आज hgn में चश्न  मनाया गया । Mintu sharma (tain)9817742111

Pine grove International पब्लिक स्कूल सयुण

Image
PINEGROVE    INTER .    NATIONAL PUBLIC        SCHOOL        SUIN.                  विशुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्रों का परिणाम रहा शत प्रतिशत, कर दी बल्ले बल्ले  सियून में चल रहे विशुद्धा पब्लिक स्कूल जिसका नाम बदल कर अब pinegrove international Publicschool हो गया है, उसके छात्र छात्रऔ का परिणाम शत प्रतिशत रहा है । नई मैनेजमेंट द्वारा  अधिग्रहण के बाद  विशुद्धा पब्लिक स्कूल का नाम pinegrove international school रख दिया गया है  प्रथम है  आँचल स्कूल प्रबंधक ठाकुर बलंवत सिंह ने छात्र छात्रऔ अभिभावक तथा शिक्षक वर्ग को  इस उपलब्धि पर बधाई दी है । एक वर्ष में परिणाम 100% - Pinegrove International Public School का दसवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत। याद दिला दें कि पिछले वर्ष ही हुए लडभड़ोल सीयून में चल रहे विशुद्धा स्कूल के अधिग्रहण के बाद जो अब पाइनग्रोव स्कूल हो चुका है उसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक ठाकुर बलवन्त सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल के अधिग्रहण के उपरांत ही उन्होंने  अभिभावकों से एक वर्ष का समय मांगा था ओर कहा था कि आपको एक वर्ष के अंदर ही अंतर नजर में आ

लड भडोल के H.G.N public school का रिजल्ट रहा बहुत बढ़िया छात्र अभिभावक व अध्यापक गण हुए निहाल

Image
लड भडोल के H.G.N  PUBLIC SCHOOL का RESULT रहा बहुत बढिया  छात्र अभिभावक   व अध्यापक गण हुए निहाल                                                                                लड भडोल के hgn public school का result रहा बहुत बढिया । छात्र, अभिभावक व अध्यापक गण हुए  निहाल  आज दिन में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है ।लड भडोल के hgn public school के प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी के अनुसार परिक्षा परिणाम बहुत बढिया रहा है ।जो कि 97%है । गौरव रहे प्रथम, आरुषी दूसरे तथा शरुती पराशर तीसऱे पर रही है           गौरव वरवाल प्रथम रहे उनके नंबर 700से 668 इसमें गौरव वरवाल प्रथम रहे हैं उनके 700से 668 नम्बर है ।यह बहुत ही जहीन छात्र है पहले  इनका सिलेक्शन सैनिक स्कूल के लिए भी हुआ था । दूसरे स्थान पर है  आरुषी इनके 700से 642 नम्बर है ।तीसरे स्थान पर शरुती पराशर इनके 700से 617नम्बर है । चौथे स्थान पर पल्लवी(613अंक)तथा पांचवें स्थान पर वंशिका जम्वाल (596अंक)रही है । स्कूल प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी ने सभी छात्र -छात्रऔ उनके परिजनों तथा  अध्यापक वर्ग को बधाई दी

ढंडोल (कांगड़ा) गांव का भुणू मंदिर जहां ना जाने पर वहां की लड़कियों को नहीं होती संतान प्राप्ति

Image
ढंडोल (कांगडा)गांव का भूणु मंन्दिर जहां ना जाने पर वहां की लड़कियों को नहीं होती संतान प्राप्ति।       ढंडोल (कांगड़ा) गांव का भूणु मंन्दिर जहां ना जाने पर वहाँ की लड़कियों को नहीं होती संन्तान प्राप्ति । पाठकगण,आज हम आपके समक्ष की अनोखी घटना तथा मंदिर का जिकर करने जा रहे हैं जो  आपको 21वीं सदी में भी हैरान  परेशान कर देगा । कांगड़ा के चढियार क्षेत्र के साथ ढंडोल नामक है । जो कि लड भडोल के जमथला तथा लड भडोल से भी साफ दिखाई देता है । ये एक बहुत सुन्दर स्थान है । इसी गांव की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है भूणू का मन्दिर ।                                               ढंडोल वासियों ने मार डाला था भूणु को ।            जी हां,ये मंदिर किसी  देवता विशेषका नहीं  एक व्यक्ति भूण का सम्बन्ध लड भडोल के डिबडैऊँ के चौहान वंश से था ।लड भडोल तथा ढंडोल के बीच में बिनवा खडड् है जगह  पर पहले लोग पानी भरने नहाने  इत्यादि के  लिए जाया करते थे    डिबडैऊ,जम थला तथा ढंडोल के मध्य है । वर्तमान में  इस  जगह पुल का निर्माण हो रह है  ।  इसी स्थान पर नहाने जाया करता था भूणू ।वहाँ पर ढंडोल की कुछ कन्या

लड भडोल के ग्वाला गांव मे घास काटने गये कुछ लौगौ पर रंघेडो ने किया हमला

Image
 लड भडोल  के ग्वाला  गांव मे घास काटने गए  कुछ लौगो पर रघेडो ने किया हमला।  तहसील लड भडोल के गवाला गांव निवासी  राणी देवी(60वर्ष)पत्नी रुप सिंह, रीनू देवी (32वर्ष )पत्नी प्रभात सिह (35वर्ष )सपूत्र रुप सिंह तथा परी (8वर्ष)पुत्री प्रभात सिंह जो कि एक ही परिवार के सदस्य है, जब ये दिन को खेतों में गए तो जंगली मधुमक्खयों ने  उन पर हमला कर दिया ।  इनकी चीख पुकार सुनने पर गांव के कुछ युवकों ने  इन्हें बचाने का प्रयास करने लगे ।इस दौरान जंगली मधुमक्खयों ने दो यूवको सिकंदर सपूत्र मेहर सिंह तथा तरसेम सपूत्र ठैंपाराम को भी घायल कर डाला । गांव वासियों ने सभी घायलों को उपचार हेतु लड भडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  लाया जहां पर उनका  उपचार किया गया इनमें  से राणी देवी को पालमपुर रैफर किया गया है ।जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

लडभडोल क्षेत्र का प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

Image
लडभडोल क्षेत्र का प्रथम  निजी स्कूल हरि गंगा नंदन  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  हरि गंगा नंदनपब्लिक स्कूल की स्थापना 30वर्ष पहले स्वर्गीय बाबू रुप सिंह (निवासी गोरा) जी ने  की थी उस समय लड भडोल मे  अंग्रेजी मीडियम  स्कूल नहीं था ।समय के साथ साथ लौगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता  ओर रूची बढी ।                                            HGN PUBLIC SCHOOL .                                                 LADBHAROL लोग बच्चों के साथ बैजनाथ, पालमपुर व जोगिन्द्रनगर जाने लगे ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें बाबू रुप सिंह जी ने  इस जरूरत को समझा तथा क्षेत्र में पहला निजी  अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्थापित किया । आज इस स्कूल को चलते हुए 30वर्ष  से  अधिक समय हो चुका है  इसे क्षेत्र का प्रथम निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूल होने  का गौरव प्राप्त है  सैकडो विद्यार्थी   यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और आज कई जगह उच्च विभागों में कार्यरत है । स्कूल के प्रबंधक वर्तमान    मे   श्री प्यार चन्द ठाकुर है जो कि  स्वर्गीय बाबू रूप सिंह जी के सपूत्र है ।स्कूल में 25अध्यापक   अध्यापिकाऐ है स्कूल की

लड भडोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांब के बिनबा खडड् मे हादसा

Image
लड भडोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांब के निकट बिनबा खडड् मे  हुआ हादसा।             लड भडोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांव के निकट  बिनवा खडड् में हुआ हादसा आज भ्रां के निवासी लेख राज चौहान  उर्फ गिज्जु सपुत्र  स्वर्गीय पुन्नु राम का नौकर सुबह 11बजे के करीब पुल के पास बल्ह  मलाड में खच्चरो को चराने के लिए गया हुआ था ।लेख राज जी का नौकर गुलाब सिंह जोगिन्द्रनगर चलाहरग का निवासी था और उसकी  आयु 35  वर्ष थी । उसने सभी खच्चरो को एक दूसरे से बांधा हुआ था । खच्चरो के मुंह  पर छीका भी बांधा हुआ था खडड् पार करते हुए नौकर गुलाब सिह का पांव फिसल गया   ओर वह गहरे पानी में गिर गया ।साथ में ही सभी खच्चरें उसी गहरे पानी में गिर गई । ढाई बजे के  आसपास जब नौकर खाना खाने नहीं  लौटा तो मालिक लेखराज उसे देखने गया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । उन्होंने देखा कि उनका नौकर तथा सभी खच्चरें पानी के बहाव में यहाँ वहाँ  मृत पडे थे ।               फिर  उन्होंने गांव वासियों तथा स्थानीय  पुलिस को सुचित किया  । सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया ।शव को पोस्टमार्टम के लिए जोगि

अलर्ट! पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

Image
डैम प्रबंधन ने 22 से 27 अप्रैल तक पानी छोड़े जाने की जारी की चेतावनी मंडी। पंडोह डैम प्रबंधन (Pandoh Dam Management) ने 22 से 27 अप्रैल तक डैम से पानी छोड़े जाने की चेतावनी (Warning)  जारी की हैं। इस संदर्भ में डैम प्रबंधन ने प्रशासन (Administration) को सूचित कर दिया है और प्रशासन ने अपने स्तर पर अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है।  व्यास नदी पानी का स्तर बढ़ने से किसी भी समय पंडोह  डैम के गेट खोले जा सकते  इस बारे मैं  पंडोह विद्युत मैकेनिकल मंडल बीबीएमबी के सीनियर अधिशासी अभियंता राजेश हांडा ने बताया की  कोई भी व्यक्ति जहां सेे ब्यास नदी का पानी गुजरताा है जैसे  कि काण्ढा पतन  नेरी लांगना कोठी चुल्ला  सांडा पत्तन ऊटपुर  घटोड   त्रिवेणी महादेव  मंदिर  नदी के आर-पार से ना गुजरे और ना ही अपने मवेशियों  को यहां  लाएं अगर किसी ने अपने डेरे नदी के किनारे बना रखे हैं तो तुरंत हटा ले  सभी लोगों को आगाह किया जाता है कि  नदी के  किनारे ना जाएं  अपना बचाव  स्वय करें धन्यवाद

लडभडोल क्षेत्र के त्रिवेणी महादेव से जयसिंहपुर तक ब्यास में होगी रोमांचित की अठखेलियां

Image
ब्यास में होंगी रोमांच की अठखेलियां  कई सालों से जल रोमांच खेलों का इंतजार कर रहे जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर क्षेत्र में जल्द रीवर राफ्टिंग शुरू होगी । एडवैंचर के क्षेत्र में कार्य कर रही पालमपुर की टाइगर टीम  एडवैंचर को ब्यास नदी में रीवर राफ्टिंग में सफलता मिली है । इसके लिए जिला मंडी के त्रिवेणी से लेकर जयसिंहपुर के हारसीपतन तक के क्षेत्र को  उपयुक्त पाया गया है । यह पहली बार हुआ है कि ब्यास नदी में इस क्षेत्र में रीवर राफ्टिंग की गतिविधियाँ शुरू हुई हों ।टाइगर टीम एडवैंचर के चेयरमैन राजीव जम्वाल ने बताया कि ब्यास नदी के हिस्से में रीवर राफ्टिंग की काफी संभावना है  और यह क्षेत्र ऐसी एडवैंचर वाटर स्पोर्ट्स के लिए काफी उपयुक्त है । मंडी कांगड़ा व हमीरपुर जिलों की सीमा के केंद्र बिंदु लड भडोल के साथ लगता त्रिवेणी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है ।इस स्थान में ब्यास नदी व विनवा का संगम होता है ।इसक अलावा त्रिवेणी महादेव से  निकलने वाली जलधारा भी यहीं मिलती है  ऐसे में अब यह स्थान वाटर स्पोर्ट्स के मानचित्र में  आता है तो  इस स्थान से लेकर जयसिंहपुर तक काफी लोगों  को रोज

आज हुए सफल महिला सम्मेलन के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय पंडित रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में हजारों

Image
 :- जोगिन्दर नगर की समस्त जनता माननीय विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में पूर्णरूप से बीजेपी को समर्थन करती है।❤🙏🙏      जय श्री राम🚩🚩 with Prakash Rana आज हुए सफल "महिला सम्मेलन" के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय पंडित राम स्वरूप शर्मा के पक्ष में हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जोगिन्दरनगर नगर में प्रचार अभियान का आगाज किया। इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता के लिए सम्पूर्ण नारी शक्ति, राणा युवा शक्ति व समस्त कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद व सभी से निवेदन रहेगा कि एकजुट होकर पंडित रामस्वरूप शर्मा जी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

फिर बिगड़ेगा मौसम, यह तीन दिन होगी बारिश और बर्फबारी

Image
लड भडोल जोगिंदर नगर के आसपास किसानों की बढ़ेंगी दिक्कतें Update: Sunday, April 21, 2019 @ 12:25 PM मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 23 से 25 अप्रैल तक प्रदेश के मध्यम पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश (Rain)  और बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है। इस दौरान लाहुल स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कुल्लू व मंडी जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, जबकि प्रदेश के कई जगह निचले क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे किसानों और बागवानों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में  इन दिनों गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। ओलावृष्टि व बारिश से इस फसल को नुकसान पहुंचेगा। शिमला में तापमान 11.0, सुंदरनगर 12.9, भुंतर 10.8, कल्पा 4.8, धर्मशाला 11.6, ऊना 14.6, नाहन 11.7, केलांग 2.4, पालमपुर 11.5, सोलन 11.0, मनाली 5.2, कंगड़ा 13.1, मंडी 14.7, बिलासपुर 13.9, हमीरपुर 14.2, चंबा 11.9, डलहौजी 11.1 और कुफरी 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।   इसी तरह से शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 20.5, सुंदरनगर 29.0, भुंतर 28.

कल 21 अप्रैल 2019 रविवार को माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हार्दिक स्वागत अभिनंदन

Image
जोगिन्द्रनगर की जनता को संबोधित करेंगे प्रदेश मंत्रीमंडल में सिंचाई एव जन स्वास्थ्य बागवानी   एवम सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जी छोटी काशी मंडी से सांसद व भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा जी जोगिन्द्रनगर विधान सभा क्षेत्र के  ऊर्जावान विधायक प्रकाश राणा जी,  पूर्व लोक निर्माण मन्त्री ठाकुर गुलाब सिंह जी जिला भाजपा महामंत्री भाई पंकज जमवाल जी भी  इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे  आप सब से  निवेदन है  आप सब अधिक  से  अधिक संख्या में  इस कार्यक्रम में पधारे  । कल 21 अप्रैल 2019 रविवार को माननीय मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का हार्दिक स्वगात अभिनंदन ।