Posts

Showing posts from August, 2019

BREAKING NEWS:

मोदी सरकार कर रही मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य : रीमा राणा जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।

Image
 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।भाजपा महिलामोर्चा कार्यसमिति सदस्या श्रीमति रीमा राणा , पूर्व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा मेघना ठाकुर व महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना शर्मा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई को नगर पंचायत जोगिन्दर नगर के सभी महिला मंडलों व ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के छपरोट , स्युरी , नेर , बस्सी महिला मंडलों के साथ बैठक कर लोकसभा आम चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से महिला  प्रत्याशी कंगना जी के पक्ष में मतदान की अपील की । रीमा राणा ने  कहा कि मोदी सरकार मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य कर रही है जहां एक ओर देश मे रेलवे , फ़ॉर लेन सड़के ,  एयरपोर्ट , आई आई टी , एम्स जैसे संस्थान बनाए जा रहे है वही दूसरी ओर महिलाओं के मान सम्मान में हर घर शौचालय जैसे कार्य भी सरकार कर रही है माताओं बहनों के मान सम्मान की चिता सरकार कर रही है । शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित करवा कर केंद्र व राज्य सरकारों में महिलाओं की हिस्सेदारी मोदी सरकार ने तय की है । आगामी समय मे 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आयक्षित होंगी और महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी पुरुषों के साथ बराबर की भागीदारी निभ

खुशखबरी! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के एक छात्र अभिषेक ठाकुर का हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन!

Image
जी हां पाठकगण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के एक छात्र अभिषेक ठाकुर का राज्य स्तरीय बॉलीवुड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वॉलीबॉल की इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए अभिषेक ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ जिला सोलन जाएंगे जहां पर एक अक्टूबर 2019 से 4 अक्टूबर 2019 तक खेल कूद प्रतियोगिता होंगी। इससे पहले कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासनु में होंगे। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री विशाल उपाध्याय ने LADBHAROLNEWS.COM को दी। अभिषेक ठाकुर को दी प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल व समस्त स्टाफ ने बधाई! राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला के  प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री विशाल उपाध्याय   सहित सभी अध्यापकों ने बधाई दी है। LADBHAROLNEWS.COM इस उपलब्धि के लिए अभिषेक ठाकुर तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक शिक्षा उपाध्याय को बधाई देता है और अभिषेक ठाकुर को शुभकामनाएं देता है। धन्यवाद। LADBHAROLNEWS.COM में अप

माता सुरगनी देवी सिकंदर धार सोसाइटी का हुआ गठन और पंजीकरण!

Image
जी हां पाठकगण, जोगिंदर नगर मंडल के तहत माता सुरगनी देवी सिकंदर धार सोसाइटी सरहून का गठन किया गया है। माता का यह मंदिर भरगाई सरहून डाकघर कोलंग,(लडभङोल) जिला मंडी में स्थित है। बनाया जाएगा माता का भव्य मंदिर! मंदिर कमेटी ने लोगों से की सहयोग की अपील! माता का यह मंदिर सिकंदर धार की ऊंची चोटी तथा घने जंगल में स्थित है जहां पर अब एक भव्य मंदिर बनाए जाने की योजना है। यह क्षेत्र कोलंग, त्रैम्बली, खुड्डी, कुठेहङा, भङयाङा, द्राहल पंचायत, लडभङोल और जोगिंदरनगर के लोगों की आस्था का प्रतीक है। यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत उत्तम है। माता का यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और ट्रेकिंग की दृष्टि से भी उत्तम है। मां सुरगनी का यह मंदिर पुराना हो चुका है तथा मंदिर के लिए ना ही सड़क है और ना ही अच्छा रास्ता है। नव नयुक्त कमेटी ने समस्त लोगों से अपील की है कि मंदिर के भव्य निर्माण के लिए आगे आएं तथा बढ़-चढ़कर कमेटी का सहयोग करें। नव नियुक्त कमेटी के सदस्य :- माता सुरगनी देवी सिकंदर धार सोसाइटी सरहून के प्रधान है बलवंत ठाकुर और उप प्रधान है अनिल ठाकुर। सचिव का नाम है र

खुशखबरी ! जिला स्तरीय खेलों में गवर्नमेंट हाई स्कूल पपलोटू के विद्यार्थियों ने दिखाएं खेलों में जोहर, 2 छात्रों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन!

Image
जी हां पाठकगण, under 14( boys) वर्ग, जिला स्तरीय मेजर गेम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर में 27 अगस्त 2019 से 29 अगस्त 2019 को संपन्न हुई। जिसमें गवर्नमेंट हाई स्कूल पपलोटू ने हेडबाल में सेमीफाइनल में जगह बनाई। सैमीफाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट और गवर्नमेंट हाई  स्कूल पपलोटू के बीच खेला गया जिसमें सरकाघाट तीन गोल से विजयी रहा। फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के बीच हुआ जिसमें  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा विजयी रही। गवर्नमेंट हाई स्कूल पपलोटू के 2 छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके कारण उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि 17 सितंबर 2019 से 21 सितंबर 2019 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर में आयोजित होगी। यह जानकारी गवर्नमेंट हाई स्कूल पपलोटू के शारीरिक शिक्षक अध्यापक श्री विनय मेहता ने LADBHAROLNEWS.COM को दी। इन दोनों छात्रों के नाम निर्दोष और आयुष है जिनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनो छात्रों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के म

धूमधाम से मनाया गया "FIT INDIA MOVEMENT" लडभङोल के भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल में! विद्यालय प्रबंधन ने दी "फिट इंडिया मूवमेंट" के बारे में जानकारी!

Image
जी हां पाठकगण,आज लडभङोल के प्रसिद्ध निजी स्कूल भारतीय ज्ञानपीठ में धूमधाम के साथ फिट इंडिया मूवमेंट को मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगण तथा विद्यालय प्रबंधन ने भाग लिया। भारतीय ज्ञानपीठ की प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने दी "फिट इंडिया मूवमेंट" के विषय में जानकारी! जी हां पाठक गण, इस अवसर पर भारतीय ज्ञानपीठ की प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका शर्मा ने बच्चों को फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में जानकारी दी और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। LADBHAROLNEWS.COM भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अनुशंसा करता है। LADBHAROLNEWS.COM प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई "फिट इंडिया मूवमेंट" कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जनता से अपील करता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए स्वस्थ रहे, मस्त रहें! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHA

लडभङोल क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरु की गई FIT INDIA MOVEMENT को धूमधाम से मनाया गया!

Image
जी हां पाठकगण, आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में FIT INDIA MOVEMENT को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय का पूरा स्टाफ, विद्यार्थी गण,NSS ,NCC, SCOUTS & GUIDE और खिलाड़ियों ने इस अभियान में लिया भाग! जी हां, "फिट इंडिया मूवमेंट" में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के पूरे स्टाफ, विद्यार्थी गण, NSS,NCC, स्काउट और गाइड तथा खिलाड़ियों ने इस अभियान में जोर शोर से भाग लिया और स्वस्थ रहने की शपथ ली। गौरतलब रहे कि आज 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस भी है और हाॅकी के महान जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिवस भी है। अभी हाल ही में "मन की बात" कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दिन "फिट इंडिया मूवमेंट" चलाने की बात की थी और आज उन्होंने इस अभियान को नई दिल्ली से शुरु किया है। इस अभियान में भारत सरकार के सभी मंत्रालय तालमेल से काम करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारत वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। LADBHAROLNEWS.COM राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लडभङोल द्वारा "फि

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई FIT INDIA MOVEMENT के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिलाई गई "फिटनेस शपथ" और दी गई फिर इंडिया मूवमेंट के विषय में जानकारी!y

Image
जी हां पाठक गण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 29 अगस्त 2019 को लोगों को सेहतमंद रहने के लिए "फिट इंडिया मूवमेंट" की शुरुआत की है जिसका लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरुक बनाना है। भारत में हर वर्ष 29 अगस्त खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है जोकि हाॅकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिवस भी है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अनेक हस्तियां शामिल हुई है। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के इलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे सभी मंत्रालय आपस में तालमेल से काम करेंगे। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "मन की बात" संबोधन में कहा था कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है और इस अवसर पर हम पूरे देश में फिट इंडिया मूवमेंट चलाएंगे जिस का मकसद होगा भारत वासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से फिट बनाना। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "फिट इंडिया अभियान" की शुरुआत की और कहा कि मुझे विश्वास है कि लोगों के भीतर का विद्यार्थी आज भी जिंदा ह

साभार धन्यवाद, माननीय विधायक प्रकाश राणा जी! जोगिंदर नगर क्षेत्र के गांव कुट खेतङू पंचायत भाला रीढ़ा ( मैन भरोला) के लोगों ने विधायक प्रकाश राणा का सड़क कार्य शुरु करवाए जाने पर किया माननीय विधायक प्रकाश राणा का साभार धन्यवाद!

Image
जी हां पाठकगण, जोगिंदर क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से कुट खेतङू गांव पंचायत भाला रीढ़ा के लोगों ने कुछ दिन पहले उनके गांव को मेन रोड से जोड़ने की अपील की थी। इस मुद्दे को इसी गांव के विनोद कुमार नाम व्यक्ति ने उठाया था क्योंकि यहां के लोग सङक सुविधा ना होने के कारण बेहाल थे। लोगों को बीमार व्यक्तियों को उठाकर लेकर जाना पड़ता था। इस मुद्दे को लेकर LADBHAROLNEWS.COM ने खबर भी डाली थी। हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी के इस बात को संज्ञान में आते ही उन्होंने उस रोड पर तुरंत काम शुरु करवा दिया है जिसे लेकर वहां के निवासी आश्वस्त हो गए हैं। जी हां पाठकगण, जोगिंदर क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से कुट खेतङू गांव पंचायत भाला रीढ़ा के लोगों ने कुछ दिन पहले उनके गांव को मेन रोड से जोड़ने की अपील की थी। इस मुद्दे को इसी गांव के विनोद कुमार नाम व्यक्ति ने उठाया था क्योंकि यहां के लोग सङक सुविधा ना होने के कारण बेहाल थे। लोगों को बीमार व्यक्तियों को उठाकर लेकर जाना पड़ता था। इस मुद्दे को लेकर LADBHAROLNEWS.COM ने खबर भी डाली थी। हमा

लडभङोल में तहसील कार्यालय से कुछ दूरी पर गिरा एक स्लेटपोष मकान!

Image
जी हां पाठकगण, आज दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास लडभङोल क्षेत्र की तहसील के पास कुछ दूरी पर बलराम उपाध्याय नामक व्यक्ति का पुराना स्लेटपोष मकान अचानक से गिर गया। अच्छी बात तो यह थी कि उस समय कोई वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था नहीं तो नुकसान हो सकता था। यह मकान कई वर्षों से खाली पड़ा हुआ था और यहां कोई नहीं रहता था। मकान के खाली होने के कारण किसी भी प्रकार के जान माल की हानि होने की खबर नहीं आई है। हालांकि मकान के गिरने के बाद तहसील कार्यालय के पास सड़क कुछ समय के लिए बंद रही जिसे बाद में खोल दिया गया। हल्का पटवारी पवन कुमार ने मौके का जायजा लिया है और नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। पिछले कुछ दिनों तक लगातार बारिश थी और आजकल दो-तीन दिनों से लगातार धूप थी। चिलचिलाती हुई धूप में मकान गिरने से हर कोई हैरान है। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबस

पहली बरसात भी नहीं झेल पाई पंडोल की कलैहङू से क्रैशर तक की सङक!

Image
जी हां पाठक गण पंडोल, क्षेत्र   बसालन के रवि पराशर के अनुसार कलैहङू से क्रैशर तक 100 मीटर बाया पंडोल जो सड़क है, उस पर सर्दियों में ही ठेकेदार द्वारा तारकोल डाली गई थी। अब यह सङक पहली बरसात भी नहीं झेल पाई है और उखड़ चुकी है। जब इस बात को लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता गुप्ता जी के संदर्भ में लाया गया तो LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता गुप्ता जी के अनुसार कलैहङू से क्रैशर तक 100 मीटर बाया पंडोल जो स्पेन है उसमें पैच  वर्क हुआ था ना कि ठेकेदार द्वारा। यह पैच वर्क PWD द्वारा हुआ है। जे ई गुप्ता के अनुसार जैसे कि मौसम ठीक होगा इस सड़क को ठीक कर दिया जाएगा। फिलहाल पैच वर्क कर देंगे और इसकी फुल टायरिंग के लिए एस्टीमेट भी बना देंगे तांकी यह समस्या बार-बार ना आए। LADBHAROLNEWS.COM का स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से निवेदन है कि निर्माण कार्यो के ऊपर निगरानी होने चाहिए जिससे कि लोगों को ना तो असुविधा का सामना करना पड़े और ना ही सरकार का बहुमूल्य पैसा और समय नष्ट हो। धन्यवाद। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़त

लडभङोल के सांडा पत्तन के माकन गांव के निवासियों की प्रशासन से मांग! पानी की मेन पाइपलाइन को किया जाए ठीक और पिछले 1 वर्ष से जुगाड के तो पर लगाया गया प्लास्टिक पाईप हटा कर स्थाई बंदोबस्त करें प्रशासन!

Image
जी हा पाठकगण,लडभडोल के सांडा पतन के। माकन गांव    की पेय जल की मेन पाइपलाइन पिछले एक साल से टूटी हुई है और वहां पर प्लास्टिक की पाइप से जुगाड़ चलाया जा रहा है। इस पाइपलाइन से 15 घरों को पानी जाता है। लोगों को पानी तो मिल जाता है लेकिन यह जो विभाग ने जुगाड़ कर रखा है यह जुगाड़ कभी भी छूट जाता है और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस जुगाड़ के कारण पेयजल की भी बर्बादी होती है। लोगों ने विधायक प्रकाश राणा जी से इस संदर्भ में निवेदन भी किया था और हमारे विधायक प्रकाश राणा ने IPH विभाग के SDO को मोके पर भी भेजा था लेकिन लोगों का दावा है कि SDO ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आज इन तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस गांव के निवासी सन्नी सपुत्र राजेश कुमार के अनुसार उसके बाद विभाग ने आज तक इस समस्या की सुध नहीं ली है। इन लोगों का प्रशासन से निवेदन है कि इस पाइपलाइन को जो कि संसार चंद के घर के पास टूटी हुई है और प्लास्टिक का जुगाड लगाया हुआ है, उसे हटा कर पाइप चेंज की जाए। इससे ना केवल पानी की बर्बादी बचेगी बल्कि लोगों को भी बार-बार छूटने वाले जुगाड़