BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा।

लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा।



खड्डे में भरा पानी और गौशाला को हुआ खतरा।

जी हां पाठकगण, लड भडोल क्षेत्र की पीहङ- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से राकेश कुमार की गौशाला को खतरा उत्पन्न हो गया है। यह खड्डा राकेश कुमार की गौशाला के ठीक पीछे है। इस खड्डे को मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु पांच महीने पहले खौदा गया था परंतु अब तक वहां टैंक का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है।

जी हां पाठकगण, लगातार हो रही बारिश से इस खड्डे में पानी भरना शुरू गया है जिस के कारण राकेश कुमार की गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश से यह गौशाला कभी भी ढह सकती है।

राकेश कुमार को  गौशाला के पीछे तिरपाल का इस्तेमाल करना पङ रहा है जिससे कि बारिश के कारण गौशाला को कोई खतरा उत्पन्न ना हो।

जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया था यह मुद्दा।

जी हां दोस्तों, इस मुद्दे को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया था परंतू अभी तक कोई कार्यवाही शुरु नहीं की गई है।

पंचायत प्रधान के अनुसार शुक्रवार को शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य।


जी हां दोस्तों, जब इस संदर्भ में पीहङ- बेहङलू पंचायत के प्रधान रणवीर ठाकुर से बात होने पर उन्होंने कहा की शुक्रवार को सुबह से यह निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। यह निर्माण कार्य इसलिए रुका हुआ था क्योंकि मनरेगा के तहत सीमेंट नहीं मिल रहा था। इस बारे में उन्होंने BDO से बात की थी और उन्होंने दूसरे हैट से सीमेंट उपयोग करके निर्माण कार्य कार्य आरंभ करने को कह दिया है।



LADBHAROLNEWS.COM का स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि इस निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू करवाया जाए जिस से की पीड़ित राकेश कुमार को राहत अनुभव हो। धन्यवाद।

ऐसे खड्डे दे सकते हैं किसी भी मुसीबत कौ न्यौता।

जी हां पाठकगण, पानी के टंकी निर्माण कार्य की देरी की वजह चाहे जो भी रही हो परंतु ऐसे लंबे समय से खोदे गए खड्डे कई मुसीबतों को न्योता दे सकते हैं। फिर चाहे वो किसी के बरसात में डूबने का हो या फिर भवन के गिरने का। अगर निर्माण सामग्री के उपलब्ध होने में महीनों तक देरी लगने का पता हो तो खड्डा खोदने में भी जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments