BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल जागो सरकार, तैण गांव में सड़क के किनारे गिरा डंगा, हुआ हादसे का खतरा। प्रशासन कर रहा किस चीज से इंतजार?


लड भडोल जागो सरकार, तैण गांव में सड़क के किनारे गिरा डंगा, हुआ हादसे का खतरा। प्रशासन कर रहा किस चीज से इंतजार?




जी हां पाठक गण, तैण गांव के समीप सङक के किनारे भारी बारिश के कारण डंगा गिर गया है। इस वजह से रोड खतरनाक हो गया है और हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में प्रशासन को पहले भी सचेत किया गया था परंतु प्रशासन ने अब तक अवश्य कार्यवाही करना जरुरी नहीं समझा। जहां एक ओर तो सरकार ने बसों में ओवरलोडिंग के लिए मनाही कर रखी है वही दूसरी ओर सड़कों की अनदेखी हो रही है। सड़कों के हालात किसी से छुपे नहीं है। क्या प्रशासन हादसे के इंतजार करता है कि कोई हादसा हो और फिर कार्यवाही की जाए?



बेहद खतरनाक है बरसात में सांडा पत्तन रोड।

जी हां दोस्तों, बरसात में इस रोड से वाहन लेकर गुजरना अपने आप में एक चुनौती है। ल्हासे, अचानक गिरते हुए पत्थर, दरकती हुई पहाड़ियां खतरे को बड़ा देते हैं। वही इस स्थान से थोड़ा आगे पिछले 2 साल से हर बरसात में मलबा सड़क पर इकट्ठा हो जाता है जो कि हर बरसात रोड को कोटरोपी बना देता है। बस अभी यह मलबा सङक पर गिरा नहीं की यातायात ठप्प हो जाएगा। फिर कहीं दिनों तक बच्चे स्कूलों तक नहीं पहुंच पाते हैं। गर्भवती स्त्रियों और बीमार लोगों की हालत खराब हो जाती है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने वालों की भी। कुल मिलाकर कहां जाए तो बरसात में इस रोड पर चलना "खतरो के खिलाडी" प्रोग्राम में भाग लेने से भी ज्यादा खतरनाक है।





सूचना मिलने पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग लड भङोल के JE राकेश शर्मा पहुंचे साइट पर और किया निरीक्षण।

जी हां पाठक गण, सूचना मिले पर लोक निर्माण विभाग के जेई राकेश शर्मा साइट पर पहुंचे और अवलोकन किया। उन्होंने कहां है कि यहां पर अस्थाई ड्रम लगवाए जाएंगे और ऊपर की कटाई भी करवाई जाएगी। और वह डंगे का एस्टीमेट बना रहे हैं।



LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन से आग्रह है कि समय रहते कदम उठाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments