BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

मोदी सरकार कर रही मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य : रीमा राणा जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।


 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।भाजपा महिलामोर्चा कार्यसमिति सदस्या श्रीमति रीमा राणा , पूर्व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा मेघना ठाकुर व महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना शर्मा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई को नगर पंचायत जोगिन्दर नगर के सभी महिला मंडलों व ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के छपरोट , स्युरी , नेर , बस्सी महिला मंडलों के साथ बैठक कर लोकसभा आम चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से महिला  प्रत्याशी कंगना जी के पक्ष में मतदान की अपील की ।
रीमा राणा ने  कहा कि मोदी सरकार मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य कर रही है जहां एक ओर देश मे रेलवे , फ़ॉर लेन सड़के ,  एयरपोर्ट , आई आई टी , एम्स जैसे संस्थान बनाए जा रहे है वही दूसरी ओर महिलाओं के मान सम्मान में हर घर शौचालय जैसे कार्य भी सरकार कर रही है माताओं बहनों के मान सम्मान की चिता सरकार कर रही है ।
शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित करवा कर केंद्र व राज्य सरकारों में महिलाओं की हिस्सेदारी मोदी सरकार ने तय की है । आगामी समय मे 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आयक्षित होंगी और महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी पुरुषों के साथ बराबर की भागीदारी निभाएगी ।
मोदी जी के नेतृत्व ने मजबूत भारत की कल्पना को ओर मजबूत किया है । वर्षों से देश मे धारा 370 जैसे कानून रद्द करने का जो सपना देश ने देखा था उसे मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने समाप्त किया । प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई। मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक जैसी कुरीति से आजादी दिलवाई ।माताओं बहनों को धुंए से मुक्त रसोई के लिए उज्वला योजना चलाई , गरीब व पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा , किसान को बीज खरीद के लिए सालाना 6000 रु की राशि उनके खाते में भेजी मंडी से भाजपा ने कंगना को उम्मीदवार बना कर  महिलाओं को मान सम्मान दिया है उसके लिए हम सब मोदी जी व भाजपा संगठन का धन्यवाद करते है  । मेघना ठाकुर ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति से मोदी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि मोदी जी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में अपना नाम अंकित करें । माताओं बहनों को भारत के भविष्य के लिए एक मत से मंडी से कंगना जी को सांसद बना कर संसद भेजना है । इस अवसर पर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंजना शर्मा ने भी महिलाओं से घर घर प्रचार टीम का हिसा बनने की अपील की । बैठको  में मण्डल सचिव कमला देवी , कमलेश कुमारी  पार्षद ममता कपूर , पार्षद शीला देवी , महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य रीता ठाकुर , जिला सचिव ममता भाटिया , मसौली बूथ महिला प्रमुख सोनी ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।



Comments