BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल तहसील के पीहड बेडलु पंचायत के रोपडू गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी



  लड भडोल  तहसील  के पीहड  बेडलु पंचायत के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी 
                         
 

यह लगी नाटी लड भडोल तहसील के पीहड के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम गाया एक पहाड़ी गाना ये लगी नाटी।
जी हां पाठकगण, आपको ये जानकार बहुत खुशी होगी कि हमारी लड भडोल के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने  एक गाना ये लगी नाटी प्रस्तुत किया है जिसका टीजर पिछले कल ही रिलीज हुआ है ।
ये लगी नाटी गाने को मंडयाल प्रोडक्शन में लांच किया है ।इस गाने के लीरीकस भी राकेश भलारिया ने ही लिखे है ओर  इस गाने को गाया भी  उन्हीं ने है ।इस गाने में पुरुष मॉडल  राकेश भलारिया जी है ओर महिला कलाकार शालिनी है । इस गाने को प्रोड्यूस किया है विजयांशु मंडयाल जी ने  और लोकेशन मैनेजमेंट की है भूपेश मंडयाल जी ने ।बाकि संपादन कार्य किया है हरि ओम स्टूडियो ने । म्यूजिक दिया है MW music ने  ।
लड भडोल न्यूज डॉट कॉम से हुई वार्तालाप में राकेश भलारिया जी ने बताया कि वह विशेष धन्यवाद देना चाहते है  अपने प्रायोजकों को जिनमें
स्वर्णआभा ज्वैलर मोती बाजार
कमलजीत फैशन बुटीक बाल्मिकि स्कूल बजार मंडी।

                                

आप टीजर  बिडीयो  भी देख सकते है:--


                                        
अब आप फुल वीडियो देख सकते हैं  

प्रियंका ब्यूटी सैलून और JK मिक्शी रिपेयर इंदिरा मार्केट दुकान व०141 प्रमुख है ।जिन्होंने उन्हें ये सुनहरा मौका दिया है । 

लड भडोल न्यूज डॉट कॉम और राकेश भलारिया जी की और से निवेदन है कि  आप गाने को like  करें ओर यु टयूव पर www.YouTube.com/mandyalproductions को subscribe करें । पाठकगण, आप विडियो का भी आनंद ले सकते है ।k


Comments

Post a Comment