BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लड भडोल तहसील के पीहड बेडलु पंचायत के रोपडू गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी



  लड भडोल  तहसील  के पीहड  बेडलु पंचायत के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी 
                         
 

यह लगी नाटी लड भडोल तहसील के पीहड के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम गाया एक पहाड़ी गाना ये लगी नाटी।
जी हां पाठकगण, आपको ये जानकार बहुत खुशी होगी कि हमारी लड भडोल के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने  एक गाना ये लगी नाटी प्रस्तुत किया है जिसका टीजर पिछले कल ही रिलीज हुआ है ।
ये लगी नाटी गाने को मंडयाल प्रोडक्शन में लांच किया है ।इस गाने के लीरीकस भी राकेश भलारिया ने ही लिखे है ओर  इस गाने को गाया भी  उन्हीं ने है ।इस गाने में पुरुष मॉडल  राकेश भलारिया जी है ओर महिला कलाकार शालिनी है । इस गाने को प्रोड्यूस किया है विजयांशु मंडयाल जी ने  और लोकेशन मैनेजमेंट की है भूपेश मंडयाल जी ने ।बाकि संपादन कार्य किया है हरि ओम स्टूडियो ने । म्यूजिक दिया है MW music ने  ।
लड भडोल न्यूज डॉट कॉम से हुई वार्तालाप में राकेश भलारिया जी ने बताया कि वह विशेष धन्यवाद देना चाहते है  अपने प्रायोजकों को जिनमें
स्वर्णआभा ज्वैलर मोती बाजार
कमलजीत फैशन बुटीक बाल्मिकि स्कूल बजार मंडी।

                                

आप टीजर  बिडीयो  भी देख सकते है:--


                                        
अब आप फुल वीडियो देख सकते हैं  

प्रियंका ब्यूटी सैलून और JK मिक्शी रिपेयर इंदिरा मार्केट दुकान व०141 प्रमुख है ।जिन्होंने उन्हें ये सुनहरा मौका दिया है । 

लड भडोल न्यूज डॉट कॉम और राकेश भलारिया जी की और से निवेदन है कि  आप गाने को like  करें ओर यु टयूव पर www.YouTube.com/mandyalproductions को subscribe करें । पाठकगण, आप विडियो का भी आनंद ले सकते है ।k


Comments

Post a Comment