BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल के पपलोटू गांव के आयुष ठाकुर ने निर्देशित किया वीडियो

लड भडोल के पपलोटू गांव के आयूष ठाकुर ने निर्दोषित किया वीडियो "चिटटा" । कल सुबह रीलिज होगा पूरा विडियो ।                                                  





 लड भडोल के पपलोटू गांव के  आयूष ठाकुर s/o  श्री  धर्म सिंह ठाकुर ने चिटटा नामक विडियो निर्देषित किया है । यह विडियो युवाओं के चिटटे (नशे)  के प्रति रुझान पर बनाया गया है । इस विडियो को AAPSS कम्पनी के बैनर तले बनाया गया है ।यह विडियो  एक लघु फिल्म है । इस के कलाकार है  करण, हर्षिता, हिना ,रजत ,भूषण, विकास,  अंकित ,सचिन ,प्रशांत आयुष तथा संदीप है ।









      टीज़र वीडियो देखें    

इस  की कहानी टाइटल और तैयार की है सचिन ,भूषण , आकृति ,करण और सोनू है                                                                                                  

अभी  इसका टीचर ही निकला है ।कल प्रातः 10बजे  ये विडियो रिलीज हो जाएगा ।इस लघु विडियो का विषय युवाओं का नशे के प्रति बढते रुझान से है ।
नशा आजकल  एक महामारी की तरह फैल रहा है  जरूरी है कि युवा इसके चंगुल में ना आए ।
APPSS  कम्पनी के बैनर तले बने विडियो चिटटा  का निर्देशन करके  आयूष ठाकुर ने सराहनीय कार्य किया है और लड भडोल का गौरव बढाया है ।
उनकी इस उपलब्धि के लिए Ladbharolnews.comआयूष ठाकुर को तथा  उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद देता है ।
भगवान करे कि लड भडोल के लाल व बेटियां ऐसे अच्छे काम करके क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन करते रहे ।               
               लो जी आ गई फुल वीडियो देख सकते हैं         
हमारी शुभकामनाएं ।

Comments

Post a Comment