BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम

हरिगंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम, जीती अटल छात्रवृत्ति, मिलेगें एक-एक लाख रुपऐ बतौर   छात्रवृत्ति हो गई बल्ले बल्ले ।                                                 abhishek                        

लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों कोमल ठाकुर (गोरा से) , राहुल जसवाल (गोरा से)  तथा  अभिषेक (मठठा ठाणा)  ने अटल स्कॉलरशिप जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
लड भड़ोल से  अटल स्कॉलरशिप जीतने वाले  अभी तक के एक मात्र स्कूल के विद्यार्थी ।
इन तीनों बच्चों ने हरि गंगा नंदन से  अभी हाल ही में+2. पास की है । ये हरि गंगा नंदन में विज्ञान विषय के छात्र है जिनमें कोमल ठाकुर (मैडिकल ) व अभिषेक तथा राहुल जसवाल (नॉन मैडिकल )से +2 पास की है । पहली बार लड भडोल क्षेत्र के किसी स्कूल के विद्यार्थियों ने  यह छात्रवृत्ति जीती है । इन विद्यार्थियों को बतौर  एक एक लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए मिलेंगे ।              komal thakur               


अटल स्कॉलरशिप से बच्चे एक साल की neet,iitतथा अन्य प्रतियोगिता की coaching ले सकते हैं ।इस उपलब्धि से  अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन गद गद है । निश्चय ही यह बहुत खुशी का विषय है ।आमतौर पर लड भडोल के लोग बच्चों को बैजनाथ, पालमपुर ले जाते है पढाने के लिए पर तीनों बच्चे  इस बात का  साक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे अपने क्षेत्र में रहकर  पढाई करके भी अच्छे अंक व अच्छा नाम कमा सकते हैं । जरूरत है तो बस लोगों की थोड़ी सी सोच बदलने की और स्कूल प्रबंधन से सहयोग की इससे पहले भी हरि गंगा नंदन के तीन विद्यार्थियों राहुल सिंह, साहिल तथा मुकुल सांगली का चयन engineering के लिए हो चुका है।                          Rahul jaswal                                          
स्कूल के प्रबंधक श्री प्यार चन्द ठाकुर ने  इस उपलब्धि के लिए कोमल, राहुल तथा  अभिषेक  और उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाई दी है  और परिजनों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है ।
Ladbharolnews.com इस उपलब्धि पर हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल प्रबंधन तथा विजेता विद्यार्थियों कोमल ठाकुर, राहुल जसवाल व अभिषेक को बधाई देता है और  उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

Comments

Post a Comment