BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल के ग्वाला गांव मे घास काटने गये कुछ लौगौ पर रंघेडो ने किया हमला






  •  लड भडोल  के ग्वाला  गांव मे घास काटने गए  कुछ लौगो पर रघेडो ने किया हमला। 


    1. तहसील लड भडोल के गवाला गांव निवासी  राणी देवी(60वर्ष)पत्नी रुप सिंह, रीनू देवी (32वर्ष )पत्नी प्रभात सिह (35वर्ष )सपूत्र रुप सिंह तथा परी (8वर्ष)पुत्री प्रभात सिंह जो कि एक ही परिवार के सदस्य है, जब ये दिन को खेतों में गए तो जंगली मधुमक्खयों ने  उन पर हमला कर दिया । 
    2. इनकी चीख पुकार सुनने पर गांव के कुछ युवकों ने  इन्हें बचाने का प्रयास करने लगे ।इस दौरान जंगली मधुमक्खयों ने दो यूवको सिकंदर सपूत्र मेहर सिंह तथा तरसेम सपूत्र ठैंपाराम को भी घायल कर डाला । गांव वासियों ने सभी घायलों को उपचार हेतु लड भडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  लाया जहां पर उनका  उपचार किया गया इनमें  से राणी देवी को पालमपुर रैफर किया गया है ।जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

    Comments