BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

आज हुए सफल महिला सम्मेलन के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय पंडित रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में हजारों

 :- जोगिन्दर नगर की समस्त जनता माननीय विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में पूर्णरूप से बीजेपी को समर्थन करती है।❤🙏🙏
     जय श्री राम🚩🚩 with Prakash Rana
आज हुए सफल "महिला सम्मेलन" के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय पंडित राम स्वरूप शर्मा के पक्ष में हजारों
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जोगिन्दरनगर नगर में प्रचार अभियान का आगाज किया।
इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता के लिए सम्पूर्ण नारी शक्ति, राणा युवा शक्ति व समस्त कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद
व सभी से निवेदन रहेगा कि एकजुट होकर पंडित रामस्वरूप शर्मा जी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।


Comments