लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
लड भडोल क्षेत्र के दलेड गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज से कलश यात्रा के साथ हुआ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
लड भडोल क्षेत्र के दलेड गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज से कलश यात्रा के साथ हुआ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
जी हां पाठकगण, लड्ड भडोल इलाके के दलेड गांव के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज कलश यात्रा के सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बाबा लाल गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।
29 जुलाई को पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन।
जी हां पाठकगण, श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दलेड में बाबा लाल गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया जा रहा है। आज लक्ष्मी नारायण मंदिर में कलश यात्रा भी आयोजित की गई। कलश यात्रा दलेड गांव से चप्पलू होती हुई लड भडोल के महामाया मंदिर पहुंची और भजन कीर्तन तथा शहनाई वादन के साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची।
कथावाचक व्यास नंद नंदन वृंदावन वाले अगले 7 दिन तक करेंगे कथा वाचन।
जी हां पाठकगण, अगले 7 दिनों तक कथावाचक व्यास नंद नंदन वृंदावन वाले अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे।
श्रीमद् भागवत कथा में आप सब भी है आमंत्रित।
जी हां दोस्तों, 7 दिन तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा में आप सब आमंत्रित हैं। बाबा लाल गिरी जी ने क्षेत्रवासियों को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच कर श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा का आनंद लेने और पुन्य फल प्राप्त करने का आग्रह किया है।
जी हां क्षेत्रवासियों, 29 जुलाई को श्रीमद्भागवत कथा का समापन कार्यक्रम होगा जिसमें पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बाबा लाल गिरी जी महाराज के अनुसार क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए अब हर वर्ष श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर आंचल शर्मा, विजयकांत शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, अश्वनी शर्मा, सुरेंद्र सोनी तथा प्रताप चौहान विशेष रुप से मौजूद रहे।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
LADBHAROLNEWS.COM बाबा लाल गिरी जी महाराज की ओर से आप सब को लक्ष्मी नारायण मंदिर दलेड में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में पधारने का निमंत्रण देता है। धन्यवाद।
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद। आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111
great
ReplyDeleteOm Nmo Narayan
ReplyDelete