BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल में आयोजित की गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओं को दी गई नकद इनाम राशि

हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड्    भडोल में आयोजित की गयी विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओ को दी गई नकद इनाम राशि !

आज लड़ भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।   स्कूल के अध्यापक वर्ग से श्रीमती सिकंदरा ठाकुर ,अनामिका शर्मा, और मनोज शर्मा निर्णायक दल के सदस्य बने। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में श्वेता, ईशा  व स्नेहा प्रथम रही तथा कोमल, ज्योति ,स्नेहा  दूसरे स्थान पर रही। इसके इलावा जूनियर वर्ग में करण व अंकित प्रथम रहे और ईशा तथा आयुषी द्वितीय रही। प्रथम  स्थान पर रहने वाले वाले विद्यार्थियों को पांच सौ रुपए और दूसरे स्थान पर रहने वालों को दो सौ रुपए  नकद  इनाम राशि प्रदान की गई ।               
       
यह नाम राशि स्कूल की ओर से खुड्डी पंचायत के पूर्व प्रधान श्री मोहन सिंह जी द्वारा तथा स्कूल के सबसे सीनियर अध्यापक श्री दलीप चंद द्वारा बच्चों को प्रदान की गई । यह एक सराहनीय कार्य है । बच्चों के विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। तभी बच्चे आने वाले कल में परीक्षाओं में बैठ सकते है।  ladbharolnews.com विजेताओं को इसके लिए बधाई देता है।


Comments

Post a Comment