BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने जोगिंदर नगर में 15 वाशिंग मशीनें वितरित कीं* • *श्रमिकों के कल्याण को समर्पित सरकार- नरदेव सिंह कंवर*



लडभड़ोल  जोगिंदर नगर, 07 नवम्बर जोगिंदर नगर के मच्छयाल मैदान में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कामगारों के लिए जागरूकता एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि पूर्व कांग्रेस कमेटी सचिव जीवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड मंडी में पंजीकृत 15 लाभार्थियों को वाशिंग मशीनें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि ने श्रमिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

अपने संबोधन में कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रमिकों और उनके आश्रित परिवारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। श्रम कल्याण उपकार्यालय जोगिंदर नगर द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 25 लाख 24 हजार 600 रुपये की धनराशि लाभार्थियों को वितरित की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि विधवा बहनों की बेटियों के विवाह हेतु सहायता राशि को 51 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने हर पंचायत में एकल नारी और मनरेगा मजदूरों को पक्का मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान किया है।

कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाना है। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों का पंजीकरण करवाएं ताकि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए 3000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है।

विशेष अतिथि जीवन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जरूरतमंदों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बीरबल, बीडीसी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, युवा कांग्रेस प्रधान दलेर सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








Comments