BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लड भडोल की तुलाह पंचायत के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के साथ की गई बुरी तरह से मारपीट।

लड भडोल की तुलाह पंचायत के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के साथ की गई बुरी तरह से मारपीट। बुरी तरह से हुआ ज़ख्मी।  


वीरवार 23मई 2019 को लड भडोल की तुलाह पंचायत में कुछ लोगो ने  पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी दीप कुमार के साथ हुई कहा सुनी के बाद पिटाई कर दी । उसे बुरी तरह से पीटा गया है जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है ।
उसे CHC LAD BHAROL


में प्राथमिक  उपचार के बाद टांडा मैडिकल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है ।
यह मामला जोगिन्द्रनगर थाने में दर्ज हो गया है और मामले की जॉच जारी है ।वैसे तो हमारे लड भडोल के लोग  शांतिप्रिय है । परंन्तु पिछले कुछ वर्षों से कुछ नीच मानसिकता वाले  अराजक तत्व गुंडागर्दी कर रहे हैं । इन पर नकेल कसना लाजमी है ।
Ladbharolnews.com पुलिस से  और प्रशासन से गुजारिश करता है कि  इस मामले की निष्पक्ष जांच  हो, आरोपी को दंड मिले और निरपराध को न्याय ।

Comments

  1. गुंडागर्दी नहीं चलेगी

    ReplyDelete
  2. जियो और जीने दो

    ReplyDelete
  3. यह जो दादागिरी करने वाले लोग हैं इन पर इस तरह से नकेल कसी जाए कि इन्हें अपनी दादी याद आ जाए

    ReplyDelete
  4. Yr sale bhadve. Inhone pure ilake me gnd dala he. Inki karvanu nhi blki. inke hath per lad do taki puri life apni krni me pchataye..

    ReplyDelete

Post a Comment