Posts

Showing posts from November, 2025

BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरी में मंगलवार को वृत स्तरीय किशोरी मेले का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरी में मंगलवार को वृत स्तरीय किशोरी मेले का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के टीजीटी अध्यापक मुनीष राणा द्वारा की गई। मेले में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्कूल के शिक्षकों और किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने किशोरियों को एनीमिया से बचाव, महिला सशक्तिकरण और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और पोक्सो एक्ट जैसे संवेदनशील विषयों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। मेले के दौरान आईसीडीएस सुपरवाइजर दुर्गावती द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और सही उत्तर देने वाले बच्चों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। जिसमें अनायिका,श्रद्धा,शिवांगी नवजोत अंशिका को पुरस्कृत किया गया।

जोगिंदर नगर में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न* *आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जोगिंदर नगर, 18 नवंबर।* उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज जोगिंदर नगर उपमंडल के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल के अंतर्गत चल रहे राहत कार्यों, पुनर्वास योजनाओं तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों और वित्तीय जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने विभागों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित राहत एवं पुनर्वास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने में किसी भी तरह की देरी अस्वीकार्य है, इसलिए अधिकारी समयबद्धता, संवेदनशीलता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राहत कार्यों से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय रहते पूरी की जाएं, ताकि आवश्यक स्वीकृतियों और बजट में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार ने विशेष मुहिम चलाई है। उन्होंने आम ...

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने जोगिंदर नगर में 15 वाशिंग मशीनें वितरित कीं* • *श्रमिकों के कल्याण को समर्पित सरकार- नरदेव सिंह कंवर*

Image
लडभड़ोल  जोगिंदर नगर, 07 नवम्बर जोगिंदर नगर के मच्छयाल मैदान में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कामगारों के लिए जागरूकता एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि पूर्व कांग्रेस कमेटी सचिव जीवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड मंडी में पंजीकृत 15 लाभार्थियों को वाशिंग मशीनें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि ने श्रमिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रमिकों और उनके आश्रित परिवारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। श्रम कल्याण उपकार्यालय जोगिंदर नगर द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 25 लाख 24 हजार 600 रुपये की धनराशि लाभार्थियों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विधवा बहनों की बेटियों के विवाह हेतु सहायता राशि को 51 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही उन्हें निःशुल्क शिक्...