Posts

Showing posts from August, 2025

BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड़ भड़ोल, 29 अगस्त 2025: राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “एक घंटा, खेल के मैदान में” थीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कसरतों (एक्सरसाइज ) का आयोजन किया गया

Image
लड़ भड़ोल, 29 अगस्त 2025: राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “एक घंटा, खेल के मैदान में” थीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कसरतों (एक्सरसाइज ) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।   आयोजन की शुरुआत सुबह 11:30 बजे मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और फिट इंडिया प्रतिज्ञा के साथ हुई। प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद के आदर्शों और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया यह आयोजन छात्रों में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। महाविद्यालय के खेल प्रभारी सहायक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में रोजाना कम-से-कम एक घंटे की शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया की खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, टीम भावना, अनुशासन और सशक्त समाज  का निर्माण होता है “खेलें न केवल शारीरिक मजबूती का साधन हैं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और ...

पाँच दिनों से नल सूखे, लाँगणा में गहराया पेयजल संकट लाँगणा ,

लडभड़ोल/  लाँगणा , 29 अगस्त ( राजमल ) : पिछले पाँच दिनों से लाँगणा पंचायत के कई गांवों में पेयजल की भारी किल्लत है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। गाँव के नलों में पानी की एक बूँद तक नहीं आ रही, जिससे रोजमर्रा के काम ठप हो गए हैं। इस संकट का असर इतना गहरा है कि स्कूलों की टंकियां भी खाली पड़ी हैं, जिससे बच्चों और शिक्षकों को खासी दिक्कत हो रही है। पेयजल विभाग के फीटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि गाँव में पानी सप्लाई करने वाले पंप का ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठा पा रहा है, जिसकी वजह से मोटर चल नहीं पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या को ठीक करने के लिए विभाग लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। हालाँकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। गर्मी के मौसम में अक्सर इस तरह की दिक्कतें आती हैं, लेकिन इस बार यह संकट बरसात के दिनों में भी है। गाँव के लोगों को पानी के लिए दूर-दराज के हैंडपंपों और कुओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। गाँव वालों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाने की मांग की है, ताकि उन्हें...

*जोगिंद्रनगर कॉलेज में उन्नत भारत अभियान के तहत भव्य मेला* *स्थानीय व्यंजन, सांस्कृतिक झलक और विद्यार्थियों की प्रतिभा बनी आकर्षण का केंद्र*

Image
जोगिंदर नगर, 29 अगस्त : राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय, जोगिंदर नगर में उन्नत भारत अभियान के तहत वार्षिक मेले का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। मेले का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी जोगिंदर नगर मनीश चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। एसडीएम ने मेले में लगाए गए 30 से अधिक आकर्षक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय संस्कृति और व्यंजनों को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि छात्रों और स्वयं सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी प्रदर्शनी और स्टॉल्स को अन्य स्थानों पर भी लगाकर अपनी पहचान और अवसरों का दायरा बढ़ाएं। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निशा वैद्य ने भी एसडीएम के साथ स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। मेले में स्थानीय व्यंजन व कला कृतियों व अन्य उत्पादों के प्र...

पद्धर के चौहारघाटी में सुपर हेल्थ वूमेन: दो माह के बच्चे के टीकाकरण के लिए कूद कर पार किया स्वाड खड्ड.... बच्चे के लिए जान दांव पर , कमला देवी के जज्बे को सलाम..

Image
 लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)मंडी में स्वास्थ्य कर्मी का साहसिक कदमः नर्स ने उफनते नाले को पार कर 2 माह के बच्चे को लगाया टीका हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहारघाटी में एक स्टाफ नर्स ने कर्तव्य के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है। सुधार स्वास्थ्य केंद्र की नर्स कमला देवी ने कठोग पंचायत के हुरंग नारायण देवता गांव में वैक्सीनेशन के लिए अनूठी पहल की। 20 अगस्त को बादल फटने से शिल्हबुधानी पंचायत के नालों में बाढ़ आ गई। इससे सभी पैदल पुलियां बह गईं। स्वाड नाला और फ्लायांगडा नाले का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र की छोटी पुलियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बीएमओ पद्धर डॉ. संजय गुप्ता के अनुसार, 18 अगस्त की रात कोरतंग व कुंगड़ी क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ। हुरंग गांव में एक दो माह के शिशु का टीकाकरण आवश्यक था। कमला देवी ने वैक्सीन का डिब्बा कंधे पर रखा। उन्होंने उफनते स्वाड़ नाले को पार किया। गांव पहुंचकर उन्होंने शिशु को टीका लगाया। कमला देवी की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। चौहार घाटी के लोगों के लिए यह कार्य प्रेरणा क...

गांव भैल्ला में 79वें स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)( गांव भैल्ला में 79वें स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण बुजुर्ग महिला ब्यासा देवी जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर समस्त गांव वासी, महिला मंडल भैल्ला,युवक मंडल, और सामुदायिक विकास मंडल के सदस्यों ने हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर देश भक्ति के गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का समापन मिठाई बांट कर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक विकास मंडल के अध्यक्ष बैनी चंद सचिव सतीश भरद्वाज, हरनाम सिंह, यशपाल ओंकार, राजिंदर , महेंद्र,योगराज पुनीत इत्यादि के द्वारा किया गया था।

Breaking news लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड-बेढलू के करसाल में एक विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

Image
                                   सांकेतिक फोटो लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड-बेढलू के करसाल में एक विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवानी पत्नी नवीन कुमार 20 वर्षीय ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि विवाहित महिला जब सुबह नहीं उठी तो उसके परिजनों ने दरवाजा खटखटाया पर उसने नहीं खोला। जानकारी के अनुसार उठी नहीं तो परिवारजनों को शक हुआ। नवीन कुमार शिमला में होटल में जॉब करता है। महिला की शादी को करीब 1 साल हुआ हैं। बता दे कि परिजनों द्वारा इसकी जानकारी शाम 4 बजे स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस चौकी लडभड़ोल में दी गई। मौके पर पुलिस और प्रधान ने दरवाजा तोड़कर अंदर  देखा तो विवाहिता फंदे से रस्सी लगाकर झूलती हुई पाई गई। वहीं लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद अपनी टीम के साथ वहां मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मामले की जांच से शुरू कर दी हैं और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जारी हैं।

जोगिन्दर नगर के पुराना मेला मैदान में आयोजित होगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह*

Image
जोगिन्दर नगर, 06 अगस्त।* प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगिन्दर नगर का उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोगिन्दर नगर स्थित पुराने मेला मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड इत्यादि टुकड़ियों के भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड में शामिल होने वाले शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से पूरे ब्यौरे सहित सूची 13 अगस्त तक एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान से एक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल किया जाएगा तथा यह कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त परेड में शाम...