BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं। मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा।

 


लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं। मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष 21 किलो मक्खन और मेवा से शृंगार किया था। अबकी बार मंदिर प्रशासन ने 51 किलो मक्खन और मेवा से शृंगार किया जाएगा। मंदिर प्रशासन मंदिर को फूल मालाओं के साथ सजाने में जुट गया हैं। नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति महंत विमल गिरी ने शनिवार को बताया कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि नागेश्वर महादेव कुड में इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को नागेश्वर महादेव कुड में घृतमंडल का आयोजन किया जा रहा हैं,जोकि घृत मंडल 14 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेगा। 21 जनवरी को रामायण का पाठ रखा गया है जोकि 22 जनवरी तक चलेगा और 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ और भंडारा रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में सतगुरु प्रेम गिरि महाराज की प्रेरणा से यहां पर भंडारा रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में समस्त जनता से विनम्र निवेदन है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Comments