BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की दर्ज।


जोगेंद्रनगर:जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की है तथा मामले की उचित छानबीन करने की मांग की है। उन्होनें कहाकि अधिकारियों की पत्नियां इस तरह विधायक को फ ोन करके धमकियां देगीं तो फि र लोगों के काम कै से होगें। उन्होनेे कहा कि जोगेंद्रनगर हल्के के बरसात के समय बंद पडे सडक मार्गो को अबतक नहीं खोलने से लोगों को शादी समारोहों तथा अन्य कार्यो के लिये दिक्क्तों का सामना करना पड रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग सडकों मार्गों को खोलने में नाकामयाब रहा है। राणा ने कहा कि लोगों द्वारा बताये गये कार्यो को विभागों के नोटिस में लाकर उनको करवाना उनका कर्तव्य बनता है। अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सडक मार्गो को खोल दिया जायेगा लेकिन नहीं खोला कहा कि  उनके द्वारा बताये गये कार्यो को न करने का मानों अधिकारी ने मन ही बना लिया है। 
विधायक ने जारी ब्यान में कहा कि उन्होनें जोगेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को बरसात के समय से बंद मार्गो को खालेने बारे कहा था लेकिन जब इन सडक मार्गो से जीसीबी हटा ली गयी तो उन्होनें इस बारे फि ल्ड के अधिकारी से इसकी जानकारी मांगी। उन्होनें अधिशाषी अभियंता द्वारा इसे हटाने की बात कही लेकिन जब अधिशाषी अभियतां से बारे जिक्र किया तो उन्होनें ऐसा करने से साफ  इन्कार कर दिया। 
विधायक ने कहा कि थोडी देर बाद उन्हें फ ोन आया कि वह अधिशाषी अभियंता की पत्नि बोल रही हूं अगर उनके पति को कुछ हुआ तो इसकी जबाव देही आपकी होगी। विधायक ने कहा कि अधिकारी की पत्नि ने उनकी काल रिकार्ड की इस पर उन्होनें कहा कि जब आप मेरी काल रिकार्ड ही कर रही है तो बताओ मैनें आपको गलत क्या कहा। जनप्रतिनिधि होने के नाते अधिकारियों को लोगों के काम बताना तथा उन्हें करवाना उनका नैतिक कर्तव्य बनता है। विधायक ने कहा कि अधिकारी इस तरह पत्नियों को आगे करेगें तो विधायक काम किससे लेगें। विधायक ने कहा कि जब से इस अधिकारी के समय हुये भ्रष्टाचार के मुद्वे को विधान सभा मे उठाया तब से अधिकारी ने उनकी बात ने सुनने बात ढान ली है। उन्होनेे सरकार से मांग कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि अधिकारीयों की  पत्नियां इस तरह विधायक को डराने धमकाने का प्रयास न करें।

Comments