BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लडभडोल/ जोगिंदर नगर सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 14 पद 19 अक्तूबर सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 29 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार

 




जोगिन्दर नगर, 27 सितंबर-
बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 14 पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा सहायिका के नौ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 29 अक्तूबर को  प्रातः: 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बाग के आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, ग्राम पंचायत खुड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी, ग्राम पंचायत दलेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र चैल चतरा, ग्राम पंचायत तुल्लाह के आंगनबाड़ी केंद्र तुल्लाह तथा ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र मतेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत ऊपरी धार के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, ग्राम पंचायत खद्दर के आंगनबाड़ी केंद्र चकराहण, ग्राम पंचायत टिक्करी मुशैहरा के आंगनबाड़ी केंद्र टिक्करी-एक, ग्राम पंचायत चौंतड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र लोअर चौंतड़ा, ग्राम पंचायत ऊटपुर के आंगनबाड़ी केंद्र सांढ़ा, ग्राम पंचायत पिहड़-बेहड़लू के आंगनबाड़ी केंद्र फनेहड़, ग्राम पंचायत पिपली के आंगनबाड़ी केंद्र जोन, ग्राम पंचायत सिमस के आंगनबाड़ी केंद्र सिमस तथा ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र लाहला में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व सहायिका के पदों हेतु केवल ऐसी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होगी। इसके अलावा प्रार्थी का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो एवं इस बारे कार्यकारी दंडाधिकारी, तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा आय प्रमाणपत्र जारी किया हो। इसके अतिरिक्त आवेदक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास पास होना अनिवार्य है। इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 अक्तूबर सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा को अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि 29 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिये उम्मीदवारों को अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा से संपर्क किया जा सकता है।

Comments