BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर का दौरा कर जांची व्यवस्था


जोगिंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग के साथ पीलिया ग्रस्त मरीज़ों से मिले व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। 

मौक़े पर हस्पताल में दाखिल मरीज़ों से पूछताछ के दौरान में पाया गया कि जो कॉलेज,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अकादमी के छात्र पीलिया ग्रस्त हैं उनमे से ९९% छात्रों ने बस स्टैंड व बाज़ार में लगे वॉटर कूलर से पानी पिया था।अतः सभी वॉटर कूलर को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद तथा उनकी जाँच करने का निर्णय लिया। 

हस्पताल में एक बिस्तर में केवल एक ही मरीज़ होना चाहिए और अपनी तरफ़ से 20 बिस्तर हस्पताल में तुरंत पहुँचाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से भी अन्य बिस्तर मँगवाए गए।

डिप्टी कमिश्नर मंडी से बात करके पीलिया के इलाज व जाँच के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम को जोगिंदर नगर बुलाया। जिसके लिए हम डिप्टी कमिश्नर मंडी के आभारी हैं।

हस्पताल में जो दवाइयाँ कम थी उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से बात करके उनकी कमी को पूरा करने का आग्रह किया व आम मरीज़ों कि दवाइयों का खर्चा हमारी एनजीओ एक पहल माउंटेन सेवा समिती उठाएगी तथा सभी मरीज़ों को रोज़ ताजा नारियल पानी भी दिया जाएगा।

सीएमओ मंडी से बात करके जोगिंदर नगर में एम्बुलेंस ड्राइवर का भी प्रबंध किया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो तथा अपनी ओर से 200 N-95 mask मरीज़ों व उनके परिजनों को बाँटे।

अगर जोगिंदरनगर हस्पताल में और जितनी भी अतिरिक्त बिस्तर, दवाइयाँ इत्यादि कि आवश्यकता पड़ती है तो हम उन्हें व्यक्तिगत तथा प्रशासनिक तौर पर पूरा करेंगे।

Comments