BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

प्रोडक्ट की वैल्यू एडिशन बारे जागरूक की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं नगर परिषद जोगिन्दर नगर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरूकता शिविर

 


जोगिन्दर नगर, 08 जून-
नगर परिषद जोगिन्दर नगर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की वैल्यू एडिशन को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए।
इस बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद की सामुदायिक आयोजक प्रोमिला देवी ने बताया कि नगर परिषद जोगिन्दर नगर के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों की वैल्यू एडिशन संबंधी आज विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर के अलावा जिला प्रबंधक विशाल चंदेल तथा आनंद शर्मा ने भी महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के विभिन्न तरीके बताए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
वर्तमान में जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र कुल 30 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जो विभिन्न तरह का सामान जैसे जूट बैग, जैकेट, कुल्लू शॉल पट्टी, विभिन्न तरह का अचार, सिड्डू, कचोरी, टिफिन पैकिंग इत्यादि कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की ओर से मिलने वाले लोन तथा सब्सिडी संबंधी जानकारी भी दी गई। जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में कुल 45 स्ट्रीट वेंडर्स हैं। सरकार इन स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी गतिविधियां चलाने के लिए 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रूपये का सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवा रही है।
बैठक में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता विपिन कुमार सहित अन्य पार्षदगण भी मौजूद रहे।



 

Comments