
लडभडोल :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि मार्च 2023 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय के 36 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया विधालय के छात्र सुजल ने 700 में से 676 अंक (97 प्रतिशत) लेकर में प्रथम स्थान हासिल किया वही कशिश ने 95% अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि जोया ने 94% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वही प्रेरणा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा अवंशिका ने 92% अंक लेकर पांचवा जबकि पियूष ने 91.70% अंक लेकर छठा तथा सिमरन ने 630 अंक लेकर सातवां, सुजल स्पुत्री सुरेश कुमार ने 90% अंक लेकर आठवां , वंशिका ने 88% अंक लेकर नवम स्थान , स्नेहा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान तथा प्रेरणा स्पुत्री जसवंत ने 615 अंक लेकर ग्वारवा और श्रुति ने 614 अंक लेकर बारहवीं पोजीशन हासिल की वहीं रिया राणा ने 613 अंक लेकर तेरहवीं, दिव्यांशी ने 611 अंक लेकर चौदहवीं, विशेष ने 610 अंक लेकर पंद्रहवी व् प्रबल ने 607 अंक लेकर 16वीं पोजीशन हासिल की l उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के अन्य सभी बच्चों ने भी दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की lविद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय बच्चों की सफलता पर उन्हें और अभिभावको एवम समस्त स्टाफ को बधाई व मुबारकबाद दी l उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बच्चों को मेरिट में लाने के लिए हिम फ्लावर परिवार हमेशा प्रयासरत रहेगा , उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इन होनहार छात्रों को विधालय में आमंत्रित करके पुरस्कृत किया जाएगा l इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा, करतार जगी, ममता ठाकुर, आशा राठौर, प्यार चंद राणा, गौरव राणा, शिल्पा, सुनंदा, रानी, सचिन, राजीव, ज्ञान, किरण, प्रेमलता, रेखा , राजकुमारी, स्वीटी, रवीना, निशा, काजल, दीपा, अनु, अहिल्या, मीना, मोनिका, शबनम, ममता शर्मा, पवना और सपना मौजूद रहीl
Comments
Post a Comment