BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

रोजगार चाहिए तो 28 अप्रैल को पहुंचे उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए एसआईएस सिक्योरिटी बिलासपुर लेगी साक्षात्कार

 जोगिन्दर नगर, 25 अप्रैल-एस.आई.एस. सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरा जाना है। जिनके लिए आगामी 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के इन रिक्त पदों के लिए केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं या इससे अधिक तथा सीमा 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की लंबाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक तथा भार 54 से 95 किलोग्राम के मध्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत व्यक्ति साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
उन्होने बताया कि चयनित होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह 13 हजार से 15 हजार रुपये की दर से वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निर्धारित तिथि, स्थान व समय के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वालों को किसी प्रकार का यात्रा या अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

Comments