BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

महिलाएं आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में बनी है अग्रणी-के.के.शर्मा चौंतड़ा में आयोजित खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बोले एसडीएम

 

जोगिन्दर नगर नगर, 08 मार्च-एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका में खड़ी हैं। महिलाएं अपनी काबिलियत एवं मेहनत के दम पर समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी न केवल एक पहचान बनाई है बल्कि एक अग्रणी भूमिका में भी कार्यरत है। एसडीएम आज चौंतड़ा स्थित बीडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। महिलाओं  को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए जहां अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है तो वहीं उन्हे शिक्षित करने को स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय स्तर अनेक कदम उठाए हैं। महिलाओं को समाज में पुरूषों के बराबर स्थान देने के लिए जहां कानूनी तौर पर कई प्रावधान किये हैं तो वहीं शिक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में नारी शक्ति एक महत्वपूर्ण अंग के तौर पर कार्य कर रही है। महिलाएं आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी कामयाबी की नई कहानी लिख रही हैं।
एसडीएम ने महिलाओं से परिवार में बेटियों को भी आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने पर बल दिया ताकि बेटा-बेटी में होने वाले किसी भी लिंग भेद को समाप्त किया जा सके। उन्होने महिलाओं से बेटियों को अच्छी व बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने पर भी बल दिया। उन्होने कहा कि आज हमारी बेटियों स्वयं के पांव में खड़ा होकर न केवल मजबूत बनेगी बल्कि परिवार को भी आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होने महिलाओं को स्वयं के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया।
इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतरीन कार्य करने वाली वृत पर्यवेक्षिकाएं पुरस्कृत
एसडीएम ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत खंड स्तर पर पहले तीन स्थानों में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित भी किया। जिनमें पहले स्थान पर आंगनबाड़ी वृत द्राहल की पर्यवेक्षिका सपना कुमारी, दूसरे स्थान पर चौंतड़ा वृत की रीना देवी तथा तीसरे स्थान पर लांगना वृत की पर्यवेक्षिका दुर्गावती शामिल है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें पहले स्थान पर आंगनबाड़ी भचकैड़ा की रीना रानी, दूसरे स्थान पर जोल की रबना देवी तथा तीसरे स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र पीपली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हिमा वर्मा शामिल है।
इस बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर सीडीपीओ बीआर वर्मा के अतिरिक्त प्रधान टिकरी मुशैहरा रविन्द्र कुमार, उपप्रधान चौंतड़ा रेवत राम, पूर्ण चंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।







-000-

Comments