BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित खेलो खूब, नशे से रहो दूर रहा मैच के आयोजन का थीम, बार इलेवन रही विजेता


 जोगिन्दर नगर नगर, 05 मार्च-खेल मैदान चौंतड़ा में आज एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। एसडीएम इलेवन टीम का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने जबकि बार इलेवन का नेतृत्व सिविल जज जोगिन्दर नगर राहुल वर्मा ने किया। 20-20 ओवर के इस मैच में बार इलेवन ने एसडीएम इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया। इस मैच के आयोजन का मुख्य थीम खेलो खूब,नशे से रहो दूर रखा गया था।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज चौंतड़ा के खेल मैदान में एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के मध्य क्रिकेट का एक फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में नशे की बुराई तेजी से फैली है तथा हमारे युवा इसका शिकार हो रहे हैं। इस मैच के माध्यम से युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग खेल के मैदान में करें ताकि वे न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे बल्कि उनका भविष्य निर्माण भी बेहतर होगा। उन्होने मैच में विजेता बार इलेवन को बधाई दी तथा कहा कि यह मैच बड़े रोमांचक व खेल की भावना से खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई।
आनंद मूर्ति ने बनाए सर्वाधिक 43 रन, सुनित व किशोर ने लिए 3-3 विकेट
एसडीएम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बार इलेवन ने 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। इस मैच में एसडीएम इलेवन के खिलाड़ी आनंदमूर्ति ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि बार इलेवन की ओर से सुरेन्द्र ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। एसडीएम इलेवन की ओर से किशोर तथा बार इलेवन की ओर से सुनित ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए।







Comments