BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।


 प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।
 हुआ यू के मंगलवार रात लांगणा पंचायत के प्रैण गांव के निवासी रूप सिंह राणा को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके चलते उनके परिजनों द्वारा  उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया। परन्तु जब तब उन्हें अस्पताल लाया गया उनकी जान जा चुकी थी।
रूप सिंह राणा पूर्व में जोगिंदर नगर महाविद्यालय में बतौर लिब्रेरियन अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं व कुछ समय पहले ही सेवा निवृत हुए थे।
ऐसे में देर रात खराब मौसम व बिना गाड़ी के परिजनों द्वारा उनके शव को घर तक वापिस ले जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजाम करने हेतु प्रयास किए गए। परंतु तेज बारिश और खराब मौसम के चलते जब किसी भी गाड़ी का इंतजाम नहीं हो सका तो उनके किसी सगे संबंधि ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर को सारी घटना बारे जानकारी प्रदान की। जैसे ही उन्हें पास घटना का पता लगा, जीवन ठाकुर ने अपनी बोलेरो गाड़ी में स्व रूप सिंह राणा के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचवाया। ऐसा करके उन्होंने समस्त मानव जाति के समक्ष एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की। गौरतलब है कि जीवन ठाकुर द्वारा कोरोना
 काल में भी इसी तरह से निर्धन असहाय और जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार से मदद की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने जोगिंदर नगर उपमंडल के कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के जीवन याचन के लिए भी बहुत कुछ किया,जिसका प्रमाण उनके जन्मदिन के समय सभी के समक्ष आया था। जीवन ठाकुर का कहना है कि हमें जरूरतमंद एवं गरीब व असहाय लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समूचा विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर उनका अपना घर है और उनका सदैव यह प्रयास रहता है कि वह जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के हर उस असहाय व गरीब व्यक्ति की सहायता करें, जिसे मुसीबत के वक्त में मदद की जरूरत हो।

 

Comments