BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

पटवार वृत भड़ोल में अंशकालिक श्रमिक के एक पद को 30 सितम्बर तक करें आवेदन

 

जोगिन्दरनगर /लडभड़ोल 27 सितम्बर* -एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के पटवार वृत भड़ोल में अंशकालिक श्रमिक (चतुर्थ श्रेणी) का एक पद भरा जाना है। इस पद के लिये इच्छुक व पात्र आवेदक अब आगामी 30 सितम्बर सायं पांच बजे तक एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में सभी दस्तावेजों सहित अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पहले आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई थी। अब प्राप्त आवेदन पत्रों की 4 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जांच की जाएगी।
यह जानकारी एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी।

Comments