BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

विधायक प्रकाश राणा के कुशल प्रबंधन के कारण विरोधियों की उखड़ी जमीन


आज जो लोग राणा के ऊपर उंगली खड़ी कर रहे हैं। राणा तो आजाद विधायक है जनता ने सहयोग दिया विधायक बने। पर यह जो कुछ स्वयंभू जनप्रतिनिधि विधायक जी कार्यशैली के ऊपर आरोप लगा रहे हैं तो वह पहले इतना बताएं कि लडभड़ोल के लिए आपकी सरकारों ने क्या किया। आपकी सरकार के मुख्यमंत्री जी हिमाचल में एक छत्र राज करके स्वर्ग सिधार चुके हैं तब आप लोग कहां होते थे। तब आपको अम्बुलेंस या अल्ट्रासाउंड की याद नहीं आयी क्षेत्र की जनता ने आपकी कांग्रेस पार्टी को वोट किया स्पॉट किया पर बदले में भड़ोल की जनता को सुविधाओं के नाम पर 0 मिला। आज विधायक प्रकाश राणा जी आजाद जीतकर आए उन्हीने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया। पार्टी के विधायकों से ज्यादा कार्य विधायक प्रकाश राणा जी ने जोगिन्दर की जनता के लिए करवाये। भड़ोल को सिविल हस्पताल का दर्जा दिखवाया। पर जब राणा जी 2017 में जीतकर आये थे तब भड़ोल हस्पताल में 1 सिंगल डॉक्टर नहीं था आज भड़ोल में 6 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिन रात सुविधा मिल रही है। भड़ोल हस्पताल को एम्बुलेंस की सुविधा दी। राणा जी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया। जितना वह कर सकते हैं कर रहे हैं भड़ोल में अल्ट्रा साउंड भी होगा लैब भी होगी सब कुछ होगा पर यह जो जवयंभु जनप्रतिनिधि है वह इतना बताएँ की आपकी सरकारों ने भड़ोल हसपताल के लिए क्या किया। राणा जी तो सैलेरी भते लेते ही नहीं है। पर आपके विधायकों ने एक भी भत्ता नहीं छोड़ा लेने से।  ऊपर से इन लोगों की जमीन खिसक चुकी है पॉंव डगमगा रहे हैं। राणा जी ने मातृ शक्ति का मॉन-सम्मान क्या किया हिमाचल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगता आज जोगिन्दर नगर में हो रही है। इसमें उन्हीं लोगों को तकलीफ होगी जो राजनीति से पैसा कमाना चाहते हैं। इसलिए ही आज उन सभी को राणा जी से समस्या है। क्योंकि उनकी फ्री फंड की कमाई खत्म हो चुकी है आज वह चिल्ला रहे हैं।

आप इतना ही बता दें कि आपकी सरकार के नेता 7 बार मुख्यमंत्री रहे तब आप ने माँगों को पूरा क्यों नहीं करवाया। आपकी राजनीति को जनता अच्छे से समझ चुकी है। आप लोग पहले भी हवा में तीर मारते थे और आज भी हवा में तीर में मार रहे हैं। इन लोगों की वजह से ही हमारा क्षेत्र पिछड़ा रहा और यह लोग नहीं चाहते हैं, कि क्षेत्र का विकास हो। जब इनका स्वयं का विकास होता रहेगा तब तक नेता ठीक है पर इन जैसे जवयंभु जनप्रतिनिधियों के विकास बन्द हो जाए तब नेता खराब हो जाता है। जैसे राणा जी ने बिचौलियों का खाना पीना बन्द कर दिया है उनकी जमीन उखड़ चुकी है। इसलिए ही इन लोगों को तकलीफ हो रही है।

राणा जी समर्थक 🙏🙏

Comments