BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

अघोषित बिजली कटों से परेशान हो रहे लडभङोल के विद्युत उपभोक्ता! विभाग दे ध्यान!


 लडभडोल:लडभडोल क्षेत्र के लोग बार बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान बार- बार विद्युत सप्लाई बाधित होने से उनके कई कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है। विद्युत से संबंधित कार्य करने वाले सरकारी दफ्तरों और बैंक संबंधित अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा रहा है साथ ही घर पर रह रहे बुजुर्ग या बीमार व्यक्तियों को तथा आनलाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत उपमण्डल लडभडोल में चल रही स्टाफ की कमी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड रहा है। स्थानीय लोगों में विनोद मनोज सनी अश्वनी अंकुश अमित मनीष राहुल अरुण सतीश आदि ने कहा कि लगातार तीन-चार दिनों से विद्युत के अघोषित कटों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने ये भी कहा कि हल्की बारिश होने के बावजूद भी बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसका असर उनके कार्य और स्कूली बच्चों पर ज्यादा बढ़ रहा है।इस बारे में अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने कहा कि विद्युत विभाग लडभडोल के सहायक अभियंता को लाइनों की मेंटेनेंस करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। और जून माह तक इस समस्या को हल करने के निर्देश उन्हें दिए गए हैं।

 

Comments

Post a Comment