BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लडभङोल! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह! शिवम निराला और आयुषी को मिला मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का ताज!


लडभडोल :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़भडोल में  फेयरवेल पार्टी  का आयोजन  फरवरी  को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।                वीडियो देखें


 11वीं  कक्षा के विद्यार्थियों द्बारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई   के उपलक्ष में  पार्टी 
 का आयोजन किया गया।

 बच्चों  द्बारा विभिन्न  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए 
बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम निराला  को मिस्टर  फेयरवेल  व आयुषी  को मिस फेयरवेल  चुना  गया तथा अंकित क़ो मिस्टर पर्सनलिटी व आकांक्षा क़ो 
मिस पर्सनलिटी चुना गया ।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य वसुदेव जसवाल  ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

यह समारोह विदा होने वाली क्लास के लिए अविस्मरणीय होता है क्योंकि कई वर्षों के बाद यह समय आता है जब उन्हें अपने प्रिय विद्यालय से विदा होकर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने पड़ते हैं। इस वक्त सबके अंदर हर्ष भी होता है और दुख भी। दुख बिछड़ने का और हर्ष सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने का। खैर जीवन आगे बढ़ने का ही नाम है क्योंकि चलती का ही नाम गाड़ी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल की आउटगोइंग क्लास को LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से शुभकामनाएं!

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments