BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लडभड़ोल के मंदिरो में गूंजे ॐ नमः शिवाय के जयकारे।


लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो में शिवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया लक्ष्मीनारायण मंदिर दलेड़ के महंत बाबा लालगिरि जी ने बताया की मंदिर परिसर में सोमवार दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और रात्रि के  चार पहरी विशेष पूजा का आयोजन किया गया तथा  श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन द्वारा यह पर्व बड़ी धूम  से मनाया।                   वीडियो देखें

 वीडियो देखें
इसके आलावा क्षेत्र के अन्य  प्रसिद्ध  धार्मिक स्थल त्रिवेणी महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड,पंचमुखी महादेव लंगना , महामाया  मंदिर लडभड़ोल में भी श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर ॐ नमःशिवाय का जाप किया

माननीय विधायक प्रकाश राणा ने भी त्रिवेणी महादेव मंदिर में महादेव के समक्ष शीश नवाया। उनके साथ जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा भी त्रिवेणी महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में दीर्घ दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने महादेव के दर्शन प्राप्त कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।   
                                वीडियो देखें




वहीं दूसरी तरफ लडभङोल के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में लोगों ने शिव महादेव की पूजा अर्चना की। प्रातः काल से ही मंदिर में लोगों ने बिल पत्र और पुष्प चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा की। मंदिर में शिवरात्रि व्रत के उद्यापन की व्यवस्था की गई थी। मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा और पुरोहित देशराज शर्मा ने इन उद्यापनों को विधि-विधान से पूर्ण करवाया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के व्रत और उद्यापन की एक अपनी ही अलग महिमा है। जो मनुष्य इस व्रत को करता है उसे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।





LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!



LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments