BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

गांव तैण में सोलर लाइट को लेकर हुआ विवाद, सार्वजनिक प्रयोग हेतु लाई गई सोलर लाइटों को वार्ड मेंबर की सहमति से व्यक्तिगत प्रयोग हेतू किया जा रहा प्रयोग!


लडभडोल की ऊटपुर  पंचायत मे सरकार  द्वारा सोलर लाइट सार्वजनिक तौर पर लगाए जाने हेतु भेजी गई है परंतु कुछ लोग सोलर लाइट का प्रयोग व्यक्तिगत घरों में कर रहे हैं। गांव तैण के लिए दौ सोलर लाइट पंचायत द्वारा भेजी गई थी परंतु सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग की बजाए उन्हें निजी आवास में लगाया जा रहा था जिसमें से एक सोलर लाइट इसी गांव के रवि जसवाल के के घर पर लगाई गई है और दूसरी लाइट को इसी गांव के अशोक कुमार शर्मा के घर पर लगाया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक प्रयोग हेतु उपयोग में ना आने पर विरोध किया।



सचिव के अनुसार केवल और केवल सार्वजनिक प्रयोग हेतु उपलब्ध करवाई जा रही है सोलर लाइट!

जब इस संदर्भ में पंचायत के सचिव दिलीप कुमार (दीपू) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सोलर लाइट सरकार द्वारा 14वें वित्त आयोग के तहत जारी की गई है और यह केवल सार्वजनिक तौर पर प्रयोग हेतू ही लगाई जाएगी ना कि व्यक्तिगत उपयोग के लिए। अगर ऐसा पाया जाता है तो वॉर्ड मेंबर को ₹22000 रिकवरी भरनी पड़ेगी।



वार्ड 1 की मेंबर रेशां मौके पर पाई गई अनुपस्थित !

जब यहां लाइट लगाई जा रही थी तो उस समय वार्ड मेंबर  मौजूद नहीं थी।
गांव वालों ने जब उसे फोन लगाया उसने फोन नहीं उठाया और बाद में स्विच ऑफ कर दिया। करीब 1 घंटे बाद उसने फोन ऑन किया तो उससे हुई बातचीत में उसने गांव वासियों को कहा कि गांव तैण के लिए दो सोलर लाइट आपके गांव के ही अशोक शर्मा के पास दे दी है, आप जहां चाहे लगाओ, चाहे जो मर्जी करो। गांव वासियों राजेंद्र चौहान( पप्पु), विकेश कुमार( विक्कू), राजेश कुमार शर्मा( मिंटू) के अनुसार इन सोलर लाइट का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों पर ना करके व्यक्तिगत आवासों पर लगवाया जा रहा था जिनमें से एक रवि जसवाल के घर लगाई जा चुकी है। वार्ड मेंबर को मौके पर खुद उपस्थित होना चाहिए था परंतु उसने अपनी जगह तैण गांव के किसी अन्य व्यक्ति को यह लाइट सौंप दी जबकि इस बात की जानकारी पंचायत प्रधान को भी नहीं दी गई थी। इस बात का पता जैसे ही पंचायत प्रधान को चला तो वह बची हुई एक सोलर लाइट अपने साथ वापिस ले गए।

गांव वासियों के अनुसार हमें इस बात का दुख नहीं है 
कि गांव के किसी व्यक्ति के घर में सोलर लाइट लग रही थी परंतु बार-बार एक ही व्यक्ति को सरकारी लाभ दिया जा रहा है जबकि अन्य भी कई लोग जरुरतमंद है। आज भी तैण गांव में सड़क नहीं है और लोग बोझ ढोने को मजबूर है। अगर इन लाइटों को व्यक्तिगत तौर पर ही लगाना था तो ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए था जिन लोगों को सड़क सुविधा भी नहीं है और जो लोग सड़क से काफी नीचे रह रहे हैं जैसे कि इसी गांव के प्रीतम शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, स्वरुप शर्मा उर्फ जुल्फी आदि कुछ परिवार ना केवल सड़क सुविधा से वंचित है बल्कि घर के लिए पक्का रास्ता भी नहीं है और ऊपर से इनके घर जंगल के बीचों बीच है। जो लोग आर्थिक तौर पर समर्थ थे वह यह स्थान छोड़कर अन्यंत्र चले गए और बस गए। पंचायत की जिम्मेवार व्यक्तियों को भी देखना चाहिए कि लाभ किसी एक व्यक्ति को बार-बार ना मिलकर सबको मिले ताकि सबका विकास हो सके परंतु यहां तो अपने चहेतों पर ध्यान दिया जा रहा है विशेषकर वार्ड मेंबर ने तो ऐसा ही किया। जब लोगों ने अशोक शर्मा के घर पर सोलर लाइट लगाने का विरोध किया तो वह झगड़े पर उतर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार यह लाइट सार्वजनिक प्रयोग के लिए आई है और उसे सड़क के खतरनाक मोड़ पर लगाया जाए जिससे सभी को फायदा हो।

मामले की जानकारी लगते ही पंचायत प्रधान और सचिब द्वारा गांव वासियों को पंचायत में राय जानने के लिए बुलाया गया है।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट  :-  इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments