BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

आज सावन के पहले सोमवार को महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।

आज सावन के पहले सोमवार को    महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।



जी हां पाठकगण, आज सावन मास को देवों के देव महादेव के दर्शनों हेतू सुबह से ही भक्त जनों की भीङ स्थानीय मंदिरों में एकत्रित होनी शुरू हो गई है।



विशेष है इस बार के सावन मास के सोमवार।

माना जा रहा है कि इस बार का सावन कई विशेष शुभ संयोग लेकर आया है। शास्त्रों की जानकारी के अनुसार इस बार 125 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि वज्र व विष कुंभ योग में सावन प्रवेश करेगा। जिससे इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के पांचवे माह श्रावण यानी सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व है। सावन के चारों सोमवार सर्व सिद्धिदायक माने जाते हैं। सावन में इस बार 125 सालों बाद हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग है। वर्षों बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन आएंगे। इस बार पूरे 30 दिन का सावन है। तीसरे सावन को त्रियोग का संयोग बन रहा है जो विशेष फलदाई माना जाता है।



नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार किया जाता है भंडारे का आयोजन।



जी हां इस अवसर पर नागेश्वर महादेव मंदिर तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार भंडारे का आयोजन किया जाता है।
लोग भारी मात्रा में अपने इष्ट आशुतोष महादेव के दर्शन के लिए पधार रहे हैं।






LADBHAROLNEWS.COM की ओर से आप सब को सावन मास के सोमवारों की शुभकामनाएं। सबको भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो और इलाके में शांति और समृद्धि का वास हो, ऐसी हमारी कामना है। धन्यवाद।  9817742111


Comments

Post a Comment