BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतैर जुर्माना।

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतोर जुर्माना।


जी हां पाठकगण, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान मामले में 6 लोगों को एक लाख 26 हजार रुपए बतौर जुर्माना किया गया है। दरअसल मंदिर के साथ लगती भूमि से कुछ लोगों ने पॉपुलर के पेड़ हेतु कटवाए थे जिसका स्थानीय लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया था। इन कटिंग हुए पेड़ों का वीडियो भी facebook में स्थानीय व्यक्ति ने डाला था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारे विधायक प्रकाश राणा तथा कुछ वरिष्ठ अधिकारी कुड्ड में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे।



यह खबर अखबार में भी प्रकाशित हो चुकी है। इस मामले में छह लोगों को जुर्माना किया गया है परंतु उनके नाम प्रकाशित नहीं किए गए हैं। उन लोगों के अनुसार उन्होने यह पेड़ मंदिर में सावन मास में लगने वाले भंडारे के बालन हेतु कटवाए थे परंतु उन्हे यह नहीं पता था की यह पेड़ सरकारी भूमी में लगे हैं।

पेड़ों के अवैध कटान मामले में वसूला  गया 1 लाख 26 हजार जुर्माना और बरामद लकड़ी को किया जाएगा नीलाम।

जी हां पाठक गण, लड भङोल के    वन विभाग के अनुसार जुर्माना सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है और कुछ विभागीय कार्यवाही के बाद बरामद लकड़ी को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा।

इस बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताएं।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

bमहत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

  1. चलो, प्रकाश राणा जी का उठाया गया कदम सफल हुआ। आगे से लोग ऐसा करने से पहले 10 बार सोचेंगे। अच्छा है।

    ReplyDelete

Post a Comment