Posts

Showing posts from January, 2026

BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

चौंतड़ा विकास खण्ड की 22 पंचायतों में नशा व चिट्टे के विरुद्ध विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जोगिंदर नगर, 21 जनवरी।नशा मुक्त समाज की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत विकास खण्ड चौंतड़ा की 22 पंचायतों में आज नशे व विशेष रूप से चिट्टे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी चौंतड़ा अनुभव तनवर ने बताया कि प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त महोदय, जिला मंडी के निर्देशानुसार दिनांक 21 व 22 जनवरी को नशा एवं चिट्टे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी को चौंतड़ा विकास खण्ड की 22 पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि आयोजित ग्राम सभाओं में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभाओं के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रका...

लडभड़ोल सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से 'बीमार' हुई स्वास्थ्य सेवाएं,रात के समय राम भरोसे मरीज

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)  तहसील क्षेत्र लडभड़ोल का एकमात्र सिविल अस्पताल इन दिनों खुद अपनी बदहाल व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, जिसका सबसे बुरा असर रात्रि सेवाओ पर पड़ रहा है। क्षेत्र की 20 पंचायतों की करीब 25 हजार की आबादी के लिए बना यह अस्पताल सुविधाओं को अभाव में केवल एक 'रेफरल यूनिट' बनकर रह गया है। अस्पताल की लचर कार्यप्रणाली उस वक्त उजागर हुई जब शुक्रवार रात 10:30 बजे जिला कांगड़ा के डंडोल निवासी एवं चौबीन वार्ड से जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राणा अपनी 75 वर्षीय बीमार माता शिवजु देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे। उनकी माता को पेट में गंभीर शिकायत थी। लेकिन अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था,वहां सिर्फ नर्सिंग स्टाफ तैनात थे। जब उन्होंने डॉक्टर के बारे में पूछा तो स्टाफ ने 'ऑन कॉल' होने की बात कही। जिप सदस्य सुरेंद्र राणा ने अस्पताल की व्यवस्था पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 3 डॉक्टर तैनात होने के बावजूद लोगों को रात्रि सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्हो...

​🏐 त्रिवेणी महादेव घटोड - जोगिंदर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 🏐

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों और टीमों के लिए सुनहरा अवसर ! अपनी प्रतिभा दिखाएं और जीतें शानदार इनाम। ​📅 प्रतियोगिता का विवरण: ​तारीख: 18 जनवरी, 2026 ​स्थान: पंचायत लेवल, घटोड  ​एंट्री फीस: ₹600 प्रति टीम ​अनिवार्य दस्तावेज: सभी खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। ​🏆 पुरस्कार राशि: ​🥇 विजेता (Winner): ₹5100 ​🥈 उप-विजेता (Runner-up): ₹3100 ​📞 पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: ​साहिल: 78760-64220 ​आकाश: 80913-59603 ​जल्दी करें, अपनी टीम का पंजीकरण आज ही करवाएं! ​

सिमस में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर संपन्न,170 लोगों ने उठाया लाभ, प्रधान विवेक जसवाल ने किया शुभारंभ

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस में शुक्रवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर का विधिवत शुभारंभ ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत है। शिविर में डॉ. उपासना, डॉ. मीनाक्षी और डॉ. शालू की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। उनका सहयोग एपीओ संजय कुमार और एपीओ अमित राणा ने किया। शिविर के दौरान लगभग 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विभाग की ओर से रोगियों को निशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं। इसके अलावा शिविर में खून की जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट और शुगर टेस्ट आदि भी मुफ्त किए गए, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिला। उप-मंडलीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. रक्षपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से हर महीने इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं। उ...