BREAKING NEWS:

विद्युत उपमंडल चढ़ियार में उपभोक्ताओं को बिजली के बिल ई-मेल एवं संदेश (एसएमएस) के माध्यम से होगें प्राप्त*

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) जिला कांगड़ा जयसिंहपुर / बैजनाथ, 30 जनवरी। विद्युत उपमंडल चढ़ियार के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को अब उनके बिजली के बिल ई-मेल एवं संदेश (एसएमएस) के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल चढ़ियार ओम प्रकाश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि स्मार्ट मीटर के माध्यम से जारी किसी भी बिल में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसका आवश्यक सुधार विद्युत उपमंडल चढ़ियार के कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए उपभोक्ता सीधे उपमंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने ई-मेल एवं मोबाइल नंबर को अद्यतन रखें, ताकि समय पर बिल एवं संबंधित सूचनाएं प्राप्त हो सकें।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं हुई अंडर 19 खेल प्रतियोगिताओ का निकला नतीजा। विधायक प्रकाश राणा ने विजयी रही टीमों को पुरस्कृत किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं हुई अंडर 19 खेल प्रतियोगिताओ का निकला नतीजा। विधायक प्रकाश राणा ने विजयी रही टीमों को पुरस्कृत किया। 
 

                      

 

: अंडर 19 वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर की टीम विनर रही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्ड भडोल रनर अप रही।


: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं शनिवार को अंडर 19 वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं शुरु हुई थी। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में खंड के कुल 13 सरकारी व निजी स्कूलो के 250 के लगभग खिलाडी छात्र भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ  स्कूल प्रधानाचार्य राम कुमार गुलेरिया की अध्यक्षता में तुलाह पंचायत के प्रधान राज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था।



 विजेता टीमों को माननीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

: अंडर 19 वर्ग में बैडमिंटन में लड भडोल की टीम विनर रही और पंडोल स्कूल की टीम रनर रही।

Comments

Post a Comment