BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

दुखद समाचार! फीमेल हेल्थ वर्कर श्रीमती अनुराधा राणा का हुआ निधन!


लडभड़ोल  (मिंटू शर्मा)  बैजनाथ के गणेश बाजार निवासी श्रीमती अनुराधा राणा धर्मपत्नी सुशील राणा का निधन हो गया है। उनका चंबा के समीप एक्सीडेंट हुआ था। श्रीमती अनुराधा राणा बतौर फीमेल हेल्थ वर्कर लडभड़ोल के खददर और बसालण में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में बैजनाथ के महालपट में कार्यरत्त थी। श्रीमती अनुराधा राणा के निधन पर हम गहन शोक प्राप्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ओम शांति!

Comments

  1. अत्यन्त दुःखद ॐ शान्ति

    ReplyDelete

Post a Comment